iQoo Neo 7 भारत में लाँच, Dimesity 8200, 120Hz AMOLED display
By Abhishek Paswan – 16 February 2023
विशेष बिंदु:-
- iQoo neo 7 में Dimensity 8200 का प्रोसेसर दिया गया है।
- 16 फरवरी से भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
iQoo ने neo सीरीज में iQoo neo 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है, और इसकी सेल भी शुरू हो गई है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट, 2 कलर्स, 120Hz डिस्प्ले, 120W का फ्लैश चेजिंग सपोर्ट के साथ 64MP का HD कैमरा लोगो के लिए प्रस्तुत किया है। तो चलिए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स..
iQoo Neo 7 का specs क्या है?
Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर और Funtouch OS जो की Android 13 पर आधारित है।
iQoo Neo 7 के दो वेरिएंट लॉन्च हुए है, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध हैं।
64 MP (main HD camera) + 2 MP (bokh यानी ऐसा फोटो जिसमे background blur हो ) + 2MP (macro) ट्रिपल कैमरा के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा (front camera) भी दिया गया है।
कंपनी ने iQoo Neo 7 को दो कलर में लॉन्च किया है frost blue और Interstellar black, 5000mAh बैटरी के साथ 120W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है।
6.78 इंच का डिस्प्ले साइज, 120HZ का AMOLED डिस्प्ले, जो की 2400 × 1080p रेजोल्यूशन के साथ आता है।
Wifi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 5G/4G/3G/2G नेटवर्क सपोर्टर्स, और USB type-C चार्जिंग port दिया गया है।
iQoo neo 7 का कीमत क्या है?
8 GB+ 128 GB (frost blue/Interstellar black) वाले वेरिएंट की कीमत करीब ₹29,999 है, तो वही 12 GB+ 256 GB (frost blue/Interstellar black) वाले वेरिएंट की कीमत ₹36,999 है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.