Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क

Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क

By Abhishek Paswan –  25 October 2023

Image credit :- Starlink

हम सभी जानते हैं की Starlink कंपनी Mr. Elon Musk की है, और Musk जी काफी नए चीजों को लाना और इंप्लीमेंट करना पसंद करते हैं इसी तरह से cellular network कंपनी को टक्कर देने के लिए खुद का Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहे हैं

खबरों के मुताबिक Starlink और T-Mobiles साथ मिलकर जल्द ही Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहा है जिसके जरिए कोई भी फोन जो LTE सपोर्ट करता है वह भी इस सेवा का उपयोग कर पाएगा। 

देखा जाए तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि हम अपने फोन में text message, voice call और internet surfing जैसे सर्विसेज सीधा सेटेलाइट  के मदद से कर पाएंगे

Image credit :- Starlink

T-Mobiles और Starlink दोनों ने कई साल पहले यह ऐलान किया था कि हम लोगों को Direct to Cell कनेक्टिविटी का सेवा 2024 के शुरुआती दौर से और 2025 के अंत तक कई लोगों तक इस सेवा को पहुंचाया जाएगा 

Starlink कंपनी के प्रवक्ता का यह भी कहना है Direct to Cell सेवा लोगों तक पहुंचना है तो हमें हर महीने 12 फ्लाइट्स (satellite) और हर साल 144 फ्लाइट्स  (satellite) लॉन्च करना पड़ेगा जो की काफी चुनौती भरा रहेगा। 

Image credit :- Starlink

माना जा रहा है की 2024 में Direct to Cell उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिया जाएगा जिसमें टेक्स्ट सर्विसेज शामिल होगाहालांकि यह सेवा कई सारे देशों में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन टी मोबाइल्स के साथ मिलकर यह सेवा सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट्स में देखा जा सकता है, और लोगों के लिए ये बिल्कुल मुफ्त होगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

एक WhatsApp में चला पाएंगे दो WhatsApp Account

एक WhatsApp में चला पाएंगे दो WhatsApp Account

By Abhishek Paswan –  20 October 2023

Image credit :- Whatsapp

WhatsApp कई सारे अपडेट्स रोजाना लाता रहता है, पर हाल ही में WhatsApp ने एक मजेदार अपडेट लाया है जिसके जरिए एक ही WhatsApp में दो WhatsApp account चला सकते हैं। जी हां आपने सही सुना अब एक व्हाट्सएप में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाया जा सकता है जल्द ही इस फीचर को व्हाट्सएप द्वारा ऑफीशियली रिलीज कर दिया जाएगा। 

कंपनी की माने तो यह फीचर Android यूजेस के लिए सबसे पहले उपलब्ध होगा। जो भी लोग दो फोन अलग-अलग व्हाट्सएप चलाने के लिए रखते थे अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस फीचर के आने के बाद लोग एक ही व्हाट्सएप एप में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे।

एक में ही दो WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ेगा?

पहले तो आपके पास एक दूसरा अकाउंट रहना चाहिए जो की एक मोबाइल नंबर से लिंक हो, या फिर एक फोन जिसमे दो SIM कार्ड कम से कम सपोर्ट करें।

एक व्हाट्सएप में दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं?

Steps को follow करें:-

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप अकाउंट को खोलें।

2. दूसरा स्टेप है, व्हाट्सएप सेटिंग में जाएं, और फिर आपके नाम के बगल में एक arrow होगा उसे पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टैप है, “Add Account” पर क्लिक करें।

इस तरह से दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट को आप एक ही व्हाट्सएप पर चला सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

YouTube में “You tab”, fast forward फीचर्स हुए ऐड

YouTube में “You tab”, fast forward फीचर्स हुए ऐड

By Abhishek Paswan –  19  October 2023

Image credit :- YouTube

नमस्कार दोस्तों,

YouTube ने वेब और मोबाईल मे कई सारे नए updates लाए है, इन सभी अपडेट मे You Tab, सर्च by song, 2x time फास्ट फॉरवर्ड स्पीड, लॉक स्क्रीन जैसे कई सारे नए फीचर्स यूट्यूब मे देखे जा सकते है। तो चलए इन सारे फीचर के बारे मे विस्तार से जाने… 

Image credit :- YouTube

You Tab – YouTube ने एक नया You Tab” tab जोड़ा है इस tab में library और account page को एक साथ देखा जा सकता है। 

उसके साथ ही साथ watched video (history) को देखना, अपने YouTube channel पर जाना, Playlist देखना, डाउनलोड और दूसरे account में स्विच करना जैसी चीज़े अब You tab पर कर पाएंगे। 

Image credit :- YouTube

Playing at 2x speedहम सभी को वीडियो देखना काफी पसंद है पर वीडियो के कुछ भाग ऐसे होते हैं जो काफी बोरिंग होते है, अब उन बोरिंग पार्ट्स को दुगनी स्पीड के साथ स्किप कर सकते हैं यानी जब भी portrait या landscape मॉड में वीडियो देख रहे हो तो राइट साइड या लेफ्ट साइड Press & hold करने पर वीडियो 2 टाइम्स स्पीड में चलेगा. इससे वीडियो को आगे दुगनी रफ़्तार से बढ़ा सकते हैं 

Stable Volume – volume को और बेहतरीन बनाने के लिए stable volume फीचर लॉन्च किया गया है इस फीचर को इनेबल करते ही वॉल्यूम खुद से ही adjustable हो जाएगा 

Image credit :- YouTube

Seek in video वीडियो में seek करने के वक्त अब preview thumbnail बड़ा हो गया है ताकि जहां पर वीडियो को देखना चाहते हैं या फिर आगे बढ़ना चाहते हैं उसे अच्छी तरह से कर सके 

Lock screenजब भी हम वीडियो देखते हैं तब हमारी तब गलती से हमारी उंगलियों कहीं भी टच हो जाती है इससे वीडियो आगे या फिर पीछे बढ़ जाता है हो जाता है इसी चीज को रोकने के लिए लॉक स्क्रीन फीचर लॉन्च किया गया है जिसे इनेबल करते ही वीडियो देखते समय किसी तरह का इंटरप्शन नहीं होगा। 

Search by voice or Song हम लोग पहले search by voice यानी कुछ बोलकर सर्च करते थे लेकिन अब हम गाना गाकर या फिर गुनगुना कर भी सर्च कर सकते हैं 

New animated SUBSCRE button  

जिस तरह से यूट्यूब को एक नया लुक मिला है इस तरह से जब भी आप लाइक बटन पर क्लिक करते है तो एक एनिमेशन देखने को मिलता है इस तरह से अब सब्सक्राइब बटन पर भी एक एनिमेशन देखने को मिलेगा जब भी आप सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करेंगे 

Image credit :- YouTube

YouTube smart TV update 

यूट्यूब में स्मार्ट टीवी इसमें भी एक नया अपडेट लाया है पहले क्यों पहले के मुताबिक डिस्क्रिप्शन स्मार्ट टीवी में होरिजेंटल फॉर्म्स में देखा जा सकता है पर हाली अपडेट में पर नए अपडेट्स में डिस्क्रिप्शन कमेंट्स सब्सक्राइब बटंस एक नए वर्टिकल मेनू में देखने को मिल रहा है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Meta AI से कर पाएंगे बाते

Meta AI से कर पाएंगे बाते

By Abhishek Paswan –  10 October 2023

Image credit :- Meta

नमस्कार दोस्तों,

Meta के आने के बाद नए गैजेट्स, AI में क्रांति, नए software और नए फीचर जैसी चीज देखने को मिल रहा हैं।

हाल ही में Meta ने AI के मदद से एक नया फीचर लाया है, जो की काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

हम बात कर रहे हैं Meta AI की, Meta AI एक नया AI सॉफ्टवेयर है जो की हाल ही में Meta ने रिलीज किया है।

कंपनी के मुताबिक Meta AI के मदद से नए AI जेनरेटिव फीचर का उपयोग कर सकते हैं, और लोग एक दूसरे से जुड़ सकते है।

Meta AI क्या है?

Meta AI एक chatbot AI है जिसके जरिए आप Meta से सवाल जवाब कर सकते है।

Meta AI जल्दी यूनाइटेड स्टेट में लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर आप भी Meta Ai का उपयोग करना चाहते हैं तो मैसेंजर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में नया चैट बना कर Meta AI का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते।

Meta AI से क्या-क्या किया जा सकता है?

AI Image बनाना – ऐसे इमेज को बनाना जिसकी सिर्फ आप कल्पना कर सके- इसके लिए text into image (AI generative) का उपयोग करें।

गप्पे लगाए – अगर आप अकेले बोर हो रहे है, तो आप Meta AI से गप्पे लड़ा सकते हैं यानी चैट कर सकते हैं।

सर्च ऑन वेब – Meta AI के मदद से दुनिया भर की जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Pixel 8 बेहतरीन फीचर के साथ हुआ लॉन्च – जाने Specs & Price

Pixel 8 बेहतरीन फीचर के साथ हुआ लॉन्च – जाने Specs & Price

By Abhishek Paswan –  5 October 2023

Image credit :- Google

Google Pixel 7 सीरीज के बाद अब गूगल ने Pixel 8 सीरीज को लांच कर दिया है, पिछली बार की तरह ही गूगल ने इस बार भी Pixel 8 के दो models Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किया है।

परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ने Pixel 8 में Google Tensor G3 चिपसेट डाला है, और Android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 के साथ दिया है। Pixel 8 को एक नया डिजाइन और बेहतरीन लुक दिया गया है, उसके साथ IP 68 वाटर एंड डस्ट रजिस्टर्ड भी है।

Image credit :- Google

Google Pixel 8 का Specs क्या है?

Pixel 8 में Google Tensor G3 (9 core processor) है, और Android 14 पर काम करता है। वेरियंट्स – 8GB + 128GB/256GB मे उपलब्द है। 

कैमरा को देखे तो 50MP (Octa PD wide camera) + 12MP (ultra wide camera) पीछे की तरफ दिया है, वही आगे की तरफ 10.5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हैं।

6.2inch, LED type, 1080 x 2400 resolution, 60 – 120Hz refresh rate के साथ आता है। 5.9 लंबा × 2.8 चौड़ा ×0.4 मोटा (inches) और 187 ग्राम का है, IP68 water & dust resistant

Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, 5G network, Dual SIM (Nano SIM (1) + eSIM (2)), GPS, Google Cast, NFC भी है। Hazel, Obsidian & Rose तीन रंगो में उपलब्ध है।

Image credit :- Google

4575 mAh की battery के साथ 50% सिर्फ 30min में चार्ज किया जा सकता है। 27W wired, 18W wireless charging. 

Button & Ports

USB type-C 3.2, Power button & Volume button दोनो राइट साइड में है।

बॉक्स में क्या है?

Pixel 8 Phone, 1m USB-C to USB-C cable, SIM ejector tool देखने को मिलता है।

Pixel 8  की कीमत क्या है?

Variants

Price

128GB

₹76,000

256GB

₹82 ,999

Image credit :- Google

Google Pixel 8 Pro का Specs क्या है?

Pixel 8 की तरह Pixel 8 Pro में भी Google Tensor G3 (9 core processor) दिया गया है। Android 14 OS, Pixel 8 Pro सिर्फ एक वेरिएंट – 12GB+128GB में उपलब्ध है।

50MP (Octa PD wide camera) + 48MP (Quad PD ultra wide camera) + 48MP (Quad PD telephoto camera) ट्रिपल बैक कैमरा है, और आगे की तरफ 10.5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6.7 inch स्क्रीन डिस्प्ले, LED type display, 1344×2992pixel का resolution, 120Hz refresh rate के साथ आता है। 6.4 लंबा × 3.0 चौड़ा × 0.3 मोटा और 213 ग्राम वजन है।

5050mAh की बड़ी battery के साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 50% in 30min. फोन को अनलॉक करने के लिए Fingerprint unlock, Face unlock, under display fingerprint unlock, Pattern PIN जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपनी के मुताबिक फ्रंट और बैक कैमरा दोनो में 4K वीडियो सपोर्ट करता है। 4k Video Recording (24FPS-60FPS), 1080p (24FPS-60FPS) – बैक कैमरा  & 4k Video Recording – फ्रन्ट कैमरा 

Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, 5GNetwork, Dual SIM GPS, Google Cast, NFC है। Obsidian, Bay रंगो में देखा जा सकता है।

Image credit :- Google

Stereo Speakers, 3 microphone के साथ IP68 dust & water resistant, 100% recyclable का बना हुआ हैं।

Button & Ports

Volume Button+ Power button right साइड में दिया गया है।

Pixel 8 Pro की कीमत क्या है?

Variants

Price

128GB

₹1,06 ,999

बॉक्स में क्या है?

Pixel Phone, 1m USB-C to USB-C cable, SIM ejector tool देखने को मिलता है।

भारत में कब लॉन्च होगा?

Pixel 8 series को भारत समेत दुनीया भर मे 4 october को लॉन्च कर दिया गया है, और इसे flipkart से pre-ऑर्डर भी किया जा सकता है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.