MS Paint में एड हुआ DALL-E फीचर
By Abhishek Paswan – 3 October 2023
नमस्कार दोस्तों,
Microsoft Paint को हम सभी ने चलाया है, और इसमें हमने तरह-तरह के कलाकारी की है जैसे की अपने देश का झंडा बनाना, अपने दोस्तों का तस्वीर बनाना इत्यादि।
Microsoft Paint बहुत ही पुराना और मजेदार कलाकारी करने वाला एप्लीकेशन है। हाल ही में MS Paint में Cocreator फीचर एड किया गया है जिसकी मदद से AI generated image को बनाया जा सकता है।
Microsoft Paint Cocreator क्या है?
Microsoft Paint Cocreator एक नया फीचर है जो की हाल ही में MS Paint में डाला गया है इस फीचर का नाम DALL – E भी है जिसकी मदद से कोई भी टेक्स्ट को इमेज में (AI generated images) बनाया जा सकता है। जैसे की Dragon, Unicorn, Dinaasours इत्यादि जैसे चीजों को AI generated इमेज से क्रिएट किया जा सकता है।
Microsoft Paint Cocreator इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Steps को फॉलो करें:-
1. MS Paint को ओपन करें और फिर Cocreator icon जो की टूलबार में है उस पर क्लिक करें।
2. उसके बाद Cocreator side panel खुल जाएगा। जो भी इमेज अब बनाना चाहते हैं उसके बारे में यहां पर लिखें।
3. लिखने के बाद जिस भी स्टाइल में अपना इमेज बनाना चाहते हैं उसका चयन करें और “create button” पर क्लिक करें।
4. आखिर में AI generated इमेज क्रिएट हो जायेगा।
इस तरह से Microsoft Paint Cocreator का इस्तेमाल कर सकते है।
ध्यान दें – Microsoft Paint Cocreator वाला फीचर अभी कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, और जल्दी सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
ChatGPT Search को अपने वेब ब्राउजर में कैसे इस्तेमाल करें
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.