Windows 12 कब होगा लॉन्च? – जाने सबकुछ

Windows 12 कब होगा लॉन्च? – जाने सबकुछ

By Abhishek Paswan –  23 November 2023

Windows 11 के बाद Windows का नेक्स्ट जेनरेशन operating system – Windows 12 जल्द ही आ रहा है। क्या होगा windows 12 में? Windows 12 कैसा होगा? और Windows 12 कब लॉन्च होगा? इन सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉक में हम आपके साथ शेयर करेंगे।

Microsoft  Windows का इतिहास देखा जाए तो Windows Vista के बाद Windows XP और फिर Windows 7 और Windows 10 ज्यादा लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला OS है।  वही दूसरे तरफ विंडोज 8 और विंडोज 11 असफल रहा, दूसरी भाषा में कहे तो लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला OS नही बन सका। 

खबरों की माने तो Windows 12 नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम AI पर आधारित हो सकता है जिसमें कई सारे AI फिचर्स के साथ देखने को मिल सकता है। यह भी माना जा रहा है कि Windows 12 अगले साल जून या जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। नए बेहतरीन फीचर्स के साथ एक नया लुक भी windows 12 को दिया जा सकता है, जिसमें कई सारे नए डिफॉल्ट ऐप्स, features, और floating taskbar भी हो सकता है।

Winodws 11 की असफलता के बाद windows 12 एक टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है। सूत्रों की माने तो windows 12 बहुत ही खास और फास्टेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डेस्कटॉप लैपटॉप्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Australia ने छठी बार लिखा World कप में अपना खिताब

Australia ने छठी बार लिखा World कप में अपना खिताब

By Abhishek Paswan –  19 November 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का फाइनल मैच जो की दुनिया की सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ICC MENS वर्ल्ड कप (50 ओवर) में अपना नाम दर्ज किया।

भारतीय टीम की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने 54 गेंद में 61 रन की पारी खेली, सुभम गिल ने 32 गेंद में 51 रन मारा, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन लगा कर अर्ध शतक मारा, वहीं दूसरी तरफ KL Rahul और S. Iyer  दोनों ने शतक रचा।

ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद सबसे पहले बॉलिंग करने का फैसला भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गया, क्योंकि पहली इनिंग में भारत ने जब बाल भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी की तब रोहित शर्मा ने 47 रन सिर्फ 31 गेंद में मार कर कैच आउट हो गए, वहीं विराट कोहली भी 54 रन मारा कर 63 गेंद में बोल्ड होकर बाहर हो गए। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने 107 गेंद में 67 रन मारा और शुभम गिल एवं S Iyer जैसी बल्लेबाज भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने 107 गेंद में 67 रन मारा और शुभम गिल एवं S Iyer जैसी बल्लेबाज भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।

देखते ही देखते भारतीय टीम की विकेट धड़ाधड़ गिरने लगी और आखिरी ओवर  पहुंचते पहुंचते भारतीय टीम 240 में लिपट गई।

पहली बारी मैच खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि 240 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम यूं ही बना सकती है क्योंकि ज्यादा t20 मैचेस में 240 का आंकड़ा आम बात है वही 50-50 मैचेस में 240 का आंकड़ा कोई बड़ी टारगेट नहीं है।

Australia team की तरफ से सबसे पहले बालेबाजी करने के लिए डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड उतरते हैं। मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने डेविड वार्नर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो जाते हैं। फिर तीसरा बैट्समैन मिचेल मार्स भी सिर्फ 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के धुआंधार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाते हैं।

वही स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान भी केवल 4 रन 9 गेंद में बनाकर बाहर हो जाते हैं। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थम सा जाता है और फील्ड में ट्रेविस हेड का बल्ला रुकता नही है। रोहित शर्म के कप्तानी के अंदर कई सारे गेंद बाज बदले जाते है फिर भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रोकता, और आखिर मे Trevis Head की बलबाजी से उन्हे सतक भी मिलता है और ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत भी।  

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

160 रनो के साथ भारत ने नीदरलैंड को हराया

160 रनो के साथ भारत ने नीदरलैंड को हराया

By Abhishek Paswan –  12 November 2023

भारत बनाम नीदरलैंड का मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के तरफ से कई सारे शतक और बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिला। जहां टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का चयन किया और नीदरलैंड के खिलाफ जमकर छक्के चौके की बरसात की और 410 रनो का बड़ा लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट गावकर नीदरलैंड को दिया.

भारतीय टीम की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने 54 गेंद में 61 रन की पारी खेली, सुभम गिल ने 32 गेंद में 51 रन मारा, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन लगा कर अर्ध शतक मारा, वहीं दूसरी तरफ KL Rahul और S. Iyer  दोनों ने शतक रचा।

KL Rahul ने 64 गेंद में 102 रन मारा वही  S. Iyer ने 94 गेंद में 128 रन की पारी खेली। इन सभी के बीच विराट कोहली ने अपना 49वा शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया। इस भव्य जीत के बाद भारतीय टीम ने 9 में से 9 माचो को जीतकर अपना स्थान table श्रेणी में ऊपर में कायम रखा।

नीदरलैंड की पारी में Wesley Barresi ने 5 गेंद में 4 रन मारा, Max O’Dowd 42 गेंद में 30 रन,  Teja Nidamanuru ने 39 गेंद में 54 रन मारा, Sybrand Engelbrecht ने 80 गेंद में 45 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के खिलाफ नीदरलैंड  की टीम ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जहां तेज निदामानुर ने अर्ध शतक रचा, वही सब्रेंट एंगल ब्रेस्ट ने 45 रन की परी खेली और सारे टीम भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

नीदरलैंड की टीम 250 रनो के साथ वह भी 47.5 ओवर में ही लिपट गई। आखिर में भारतीय टीम ने गेंदबाजी कर नीदरलैंड टीम को 160 रनों के साथ हराया।

माना यह भी जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा जल्द से जल्द मैच को खत्म करके दिवाली का जसन मनाना चाहते हैं, और उन्होंने ऐसा ही किया दिवाली के अवसर पर भारतीय टीम को एक नीदरलैंड टीम के खिलाफ भव्य जीत दिलाया।

भारतीय टीम की गेंदबाजी?

सबसे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरा ओवर और पांचवा गेंद में Wesley Barresi को सिर्फ 4 रन देते हुए बाहर किया (catch out)। जसप्रीत बुमरानी 44 रन देखकर 2 विकेट लिया, मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए, कुलदीप यादव ने 41 रन देकर विकेट लिया, रविंद्र जडेजा ने भी 49 रन देकर 2 रन 2 विकेट लिए, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने एक एक  विकेट लेकर बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

इस दिवाली Jio ने लॉन्च किया JioPhone Prima

इस दिवाली Jio ने लॉन्च किया JioPhone Prima

By Abhishek Paswan –  11 November 2023

रिलायंस जिओ ने इस दिवाली के मौके पर फिर से एक नया फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है JioPhone Prima है।

JioPhone Prima भारत में लॉन्च हो गया है, और इसे Reliance store, amazon store से खरीद भी सकते है। खबरों की माने तो इस फोन की कीमत करीब ₹2500 है।

JioPhone Prima का फीचर क्या है?

इस फोन में KaiOS operating system देखने को मिलता है, 512MB RAM & 128GB स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 0.3MP का main कैमरा, LED torch, FM radio, 2.4inch डिस्प्ले साइज, 4G नेटवर्क, Single SIM, bluetooth 5.0, और 1800mAh बैटरी के साथ आता है।

इस फोन में YouTube,  WhatsApp, Facebook, Google assistant, जैसे एप्लीकेशन को भी चला सकते हैं।

इसकी कीमत क्या है?

JioPhone Prima की कीमत ₹2,599 है, और इसे Reliancedigital या फिर Amazon से खरीद सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Rockstar Games ने GTA 6 रिलीज का किया एलन – इस दिन होगा रिलीज?

Rockstar Games ने GTA 6 रिलीज का किया एलन – इस दिन होगा रिलीज?

By Abhishek Paswan –  09 November 2023

Rockstar Games के सबसे मजेदार और प्रसिद्ध games GTA 5 और Red Dead Redemption जैसे वीडियो गेम्स हम सभी ने जरूर खेल है। हाल ही में Rockstar Games ने X (जिसे ट्विटर नाम से जानते है) में ट्वीट किया है कि जल्द ही GTA 6 का trailer 25वी सालगिरह के अवसर पर दिसंबर के शुरुआती दिनों में देखने को मिलेगा।

खबरों की माने तो Rockstar Games 2024 में GTA6 को ऑफीशियली रिलीज कर सकता है और हम सभी जानते हैं कि GTA Games बहुत ही बड़ा सीरीज है, जिसमें कई सारे मशहूर गेम GTA 3, GTA vice city, GTA SanAndreas, GTA 4 & GTA5 शामिल है।

GTA5 की रिलीज को देखे तो 17 सितंबर 2013 को हुआ था, और 10 साल बीत गया है और हमें कोई भी एक नया सीरीज देखने को नहीं मिला है। इसी चुपी को तोड़ते हुए Rockstar Games ने ऑफीशियली GTA 6 के रिलीज का एलान कर दिया है जिसे 2024 में PC, XBOX & PS पर रिलीज किया जाएगा।

कंपनी का मानना है कि जिस तरह से GTA  5 गेम ने विश्व भर में ताबड़तोड़ कमाई की है उसी तरह से GTA 5 का नेक्स्ट सीरीज GTA 6 और  भी बेहतरीन कमाई देगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.