About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 10 July , 2022
नमस्कार दोस्तों,
Blog नाम अपने बहुत बार सुना होगा लेकिन, ये ब्लॉग होता क्या है? आज इस लेख में हम ब्लॉग से जुड़े सारे बातों को जानेंगे।
Blog का मतलब है किसे के बारे में लिखना जैसे की Google, YouTube, Law of Physics, Albert Einstein इत्यादि ।
किसी चीज के बारे में लिख कर इंटरनेट पर अपलोड करने को ही ब्लॉग कहते है। ब्लॉग्स लिखने वाले को ही ब्लॉगर कहा जाता है।
देखा जाए तो आप रोज ब्लॉग पड़ते या देखते होंगे, जैसे की अखबारों में, गूगल पर सर्च कर के, मैगजीन में, दीवारों में चिपके हुए विज्ञापनों में, और भी बहुत जगह।
अगर आसान भाषा में बोला जाए तो ये ब्लॉग एक आर्टिकल की तरह है बस इसमें हम चित्र, चलचित्र, ग्राफिक्स और भी बहुत कुछ जोड़ के हम इसे बहुत ही खास बना देते है।
Blog लिखना कोई कठिन काम नहीं है।
ब्लॉग एक आम आदमी भी लिख सकता है, पर ब्लॉग लिखने से पहले ये ध्यान रहे की आप सही और सटीक जानकारी लोगों के बीच पहुंचा रहे है।
ब्लॉग लिखने से पहले ये तय करें कि किस चीज में आपको सबसे ज़्यादा रूंची है। फिर उसके बारे में आप सटीक जानकारी इकट्ठा करें और एक लेख (article) लिख कर, कई सारे तस्वीरें, चलचित्र, ग्राफिक्स को जोड़े और आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा।
आज के दिन सभी लोग ब्लॉग लिख रहे है, इसकी मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि ब्लॉग लिख कर आप पैसे भी कम सकते है।
धन्यवाद
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
1 thought on “Blog क्या है?”
I have read some good stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I wonder how so much effort you set to create the sort of magnificent informative website.