About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 14 June 2023
विशेष बिंदु:-
Infinix ने फिर से लोगों के लिए एक बजट बेस्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत काफी कम है, और बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।
जी है दोस्तों हम बात कर रहे है Infinix Note 30 के बारे में जो की 14 जून 2023 को लॉन्च होने वाला है, तो चलाए जानते है इसके specs & price….
Infinix note 30 का specs क्या है?
Infinix note 30 आता है MediaTek Dimensity 6080 octa core (2.4GHz) प्रोसेसर के साथ, GPU Arm Mali-G57 MC2 & Android 13 पर काम करता है।
108MP main camera + 2MP + 2MP triple बैक कैमर है, और सेल्फी लवर्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
इस फोन के दो वेरिएंट है 4GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 256GB ROM स्टोरेज की क्षमता रखता है और इसे 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
6.78 स्क्रीन साइज, 1080×2460p resolution, 120Hz रिफ्रेश रेट वह भी IPS display के साथ आता है।
Wi-Fi, Bluetooth v5.2, 5G & 4G network, GPS, USB टाइप-C port, DUAL SIM support, & NFC है।
76.51mm लंबा x 168.5mm चौड़ा x 8.45 mm मोटा & 204g वेट है और 2k विडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है।
Magic Black, Interstellar blue & Sunrise Gold कलर्स में उपलब्ध हैं, 5000mAh battery के साथ 47W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
पोर्ट्स & बटन
बॉटम में USB type -C चार्जिंग पोर्ट, JBL sterio dual speaker और 3.5mm ऑडियो जैक राइट साइड में Volume buttons & Power button.
बॉक्स में क्या है?
बॉक्स में Infinix note 30 smartphone, USB type-A to USB type-C cable, Mobile case और कुछ दस्तावेज भी है।
भारत में कब लॉन्च होगा?
कंपनी के मुताबिक Infinix Note 30 भारत में इसी बुधवार 14June को लाँच होगा।
इसकी सेल कब से शुरू होगी?
Infinix note 30 की सेल 14 जून 2023 से शुरू हो रही है, और आप इसे flipkart & Amazon स्टोर से खरीद सकते है।
इसकी कीमत क्या है?
4GB RAM + 128GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹14,999 है, और 8GB RAM + 256GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹15,999 है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।