
About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 18 July 2025
ChatGPT में ChatGPT agent के मदद से जटिल से भी जटिल और मल्टी स्टेप टास्क्स को परफॉर्म किया जा सकता है, जैसे कि coding debug करना, वेब ब्राउजिंग फाइल को अपलोड करना और थर्ड पार्टी इंटीग्रेशन जैसे चीज को perform करता है, यह बिल्कुल ही एक AI assistant की तरह है यहां पर यह सोचता है डिसाइड करता है और फिर काम करता है।
ChatGPT agent कोई नया चीज नहीं है या यह tool chatGPT के अंदर ही काम करता है, जैसे की चाची की इमेज जनरेट करने वाला फीचर, deep research, think longer जैसे फीचर में ही शामिल है।
ChatGPT agent कैसे काम करते हैं?
ChatGPT agent पहले चीजों को समझता है फिर उसके लिए प्लान सेट सेटअप करता है और फिर हमें उसका रिजल्ट देता है।
उदाहरण के तौर पर जैसे कि मुझे एक फ्लाइट बुक करना है: –
उदाहरण के तौर पर जैसे कि मुझे एक फ्लाइट बुक करना है: –
तो में एक मैसेज लिखूंगा: –
“मुझे दिल्ली के लिए तीन दिनों के लिए होटल और फ्लाइट बुक करनी है, और मेरा बजट 20000 रुपये है। कृपया मुझे इसके लिए विकल्प प्रदान करें।“
यहां पर ChatGPT agent काम करता है या सर्च करेगा, जो बेस्ट प्राइस होगा वह दिखाएगा और सुझाव भी देगा।
या फिर मुझे एक ईमेल भेजना है।
कृपया मेरे लिए एक मेल तैयार करें और कल सुबह 7:00 बजे तक G-Mail के जरिए उसे भेजें।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।