ChatGPT GO प्लान भारत में सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा

By Abhishek Paswan –  1  November 2025

ChatGPT जो कि एक chatbot है जिसका उपयोग देश भर में बहुत ज्यादा किया जाता है,अमेरिका के बाद भारत chatGPT का इस्तेमाल करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है जहां पर लोग ChatGPT का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं 

हाल ही में chatGPT GO plan जो कि सिर्फ इंडिया में उपलब्ध है उसे जल्द ही पूरे एक साल के लिए सारे भारतीय यूजर्स के लिए फ्री कर दिया जाएगा  

खबरों की माने तो ChatGPT GO plan  जो कि सबसे सस्ता और तेज नतीजे देने वाला प्लान है जिसमें यूजर ज्यादा से ज्यादा मैसेज, फाइल अपलोड और इमेज जनरेट कर सकते हैं  

खबरों की माने तो ChatGPT GO plan  जो कि सबसे सस्ता और तेज नतीजे देने वाला प्लान है जिसमें यूजर ज्यादा से ज्यादा मैसेज, फाइल अपलोड और इमेज जनरेट कर सकते हैं  

यह प्लान जल्द ही भारत में भारतीय यूजर्स के लिए पूरे एक साल के लिए free होने जा रहा है। 

ChatGPT GO plan में क्या–क्या मिलता है? 

इस प्लान में कैसे सारे premium फीचर्स दिए गए है, 

– यूजर्स 10times ज्यादा message कर पाएंगे  

– GPT 5 का उपयोग का पाएंगे, जो कि ChatGPT का latest मॉडल है। 

– ज्यादा से ज्यादा  image upload कर पाएंगे  

– Fast और ज्यादा image बना पाएंगे

ChatGPT Go प्लान में क्या खास है? 

इस प्लान में कई सारे प्रीमियम फीचर्स को बहुत सस्ते कीमत पर देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ chatGPT के Plus और Pro प्लेन की कीमत देखें तो काफी ज्यादा है।  

हालांकि इस प्लान में कई सारे ऐसी चीज भी है जो नहीं कर सकते हैं, जैसे की  

1. Sora के के जरिए वीडियो बनाना।

2. Limited deep रिसर्च कर पाना

3. Codex agent का उपयोग करना  

4. Projects और custom GPTs को बनाना  

जैसे बहुत सारे काम chatGPT के ChatGPT GO प्लान में सीमित है। 

ChatGPT GO प्लान को फ्री में कैसे मिलेगा 

1. इसके लिए सबसे पहले chatGPT के app को अपने फोन में ओपन करें ले। 

2. दूसरा स्टेप है, menu पर जाए, नीचे की तरफ अपने अकाउंट पर क्लिक करें

3. तीसरा स्टेप है, फिर settings menu खुल जाएगा, यहां पर upgrade to Go for free पर जाए। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *