Windows 23H2 update रिलीज – जाने नया क्या है?

Windows 23H2 update रिलीज – जाने नया क्या है?

By Abhishek Paswan –  01 November 2023

Microsoft ने windows 11 23H2 अपडेट लॉन्च कर दिया है, इस अपडेट में कई सारे नए फीचर्स माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 में लाया हैयह अपडेट अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हैतो चलिए इन सारे अपडेट्स के बारे में विस्तार से जानें 

Microsoft Photos app AI tool  माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft Photos एप में कई एक नया AI फीचर जोड़ा हैइस फीचर का नाम हैबैकग्राउंड ब्लर रिंग जिसके जरिए कोई भी फोटो का बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है।  

इसे कैसे करें? 

1. सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट फोटोस ऐप को खोलें।  

2. दूसरा स्टेप है जीस भी फोटो में आप बैकग्राउंड ब्लर करना चाहते हैं, उस फोटो को डबल क्लिक करके माइक्रोसॉफ्ट फोटोज ऐप से खोलें 

3. तीसरा स्टेप है फिर एडिट मेनू पर क्लिक करें और फोटो एडिट सेक्शन में आ जाए, और ऊपर में background blur का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें। 

इस तरीके से कोई भी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैंब्लर यानी धुंधला कर सकते हैंध्यान रहें –  

Image credit :- Windows11 (YouTube channel)

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में Ms Paint में भी एक नया AI tool फीचर ऐड किया है जिसका नाम है को क्रिएटर या फिर दिल्ली जिसके जरिए आपकी किसी भी फोटोस में किसी भी फोटो को एक अलग सा रूप एक अनोखा रूप दे सकते हैं हालांकि यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और आने वाले दिन में जल्दी उपलब्ध होगा 

माइक्रोसॉफ्ट ने भी Outlook को एक नया अपडेट दिया है जिसमें कैलेंडर पीपल और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कई सारे ऐप्स एक साथ देखने को मिलते हैं इसने अपडेट में नई ईमेल को सेंड करना ग्रुप बनाना नोट्स बनाना जंक ईमेल डिलीटेड आइटम्स को रिकवर करने जैसे नए फीचर्स को ऐड किया गया है

Windows copilot नया AI टूल है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने लोगों के लिए प्रीव्यू बिल्ड में लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से कई सारे काम जैसे की किसी ऐप को खोलना हो गाना बजाना हो किसी पेज किसी आर्टिकल का समरी लेना हो बनाना हो जैसे चीज को जैसे चीजों को को पायलेट्स की मदद से किया जा सकता है 

कैसे करें इस्तेमाल?

Windows copilot का उपयोग करना काफी आसान है, इसके लिए स्टेप्स को फॉलो करें:- 

1. सबसे पहले Windows copilot को खोले जो की खुलने के बाद राइट हैंड साइड राइट साइड स्क्वायर राइट साइड में देखने को मिलेगा

2. दूसरा स्टेप है, नए फीचर के मुताबिक अब लिखने के साथ ही साथ बोलकर भी को पायलट को कमान दिया जा सकता है  

3. तीसरा स्टेप है, जैसे की –  enable dark mode ( ऐसा लिखने या बोलने पर को पायलट डार्क मॉड को चालू कर देगा), summarize the page (ऐसा कहने पर जो भी लेख webpage में खुला होगा उसे सनराइज कर देगा), make it a rose (ऐसा कहने पर एक गुलाब का फूल गुलाब का फूल का चित्र देखने को मिलेगा)  

इस तरह से विंडो को पायलट से कई सारे काम कराया जा सकता है।  देखा जाए तो cortana जो कि माइक्रोसॉफ्ट का आई असिस्टेंट था वह भी यह सारे काम करता था हालांकि कोरटाना को माइक्रोसॉफ्ट ने अभी बंद कर दिया है 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क

Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क

By Abhishek Paswan –  25 October 2023

Image credit :- Starlink

हम सभी जानते हैं की Starlink कंपनी Mr. Elon Musk की है, और Musk जी काफी नए चीजों को लाना और इंप्लीमेंट करना पसंद करते हैं इसी तरह से cellular network कंपनी को टक्कर देने के लिए खुद का Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहे हैं

खबरों के मुताबिक Starlink और T-Mobiles साथ मिलकर जल्द ही Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहा है जिसके जरिए कोई भी फोन जो LTE सपोर्ट करता है वह भी इस सेवा का उपयोग कर पाएगा। 

देखा जाए तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि हम अपने फोन में text message, voice call और internet surfing जैसे सर्विसेज सीधा सेटेलाइट  के मदद से कर पाएंगे

Image credit :- Starlink

T-Mobiles और Starlink दोनों ने कई साल पहले यह ऐलान किया था कि हम लोगों को Direct to Cell कनेक्टिविटी का सेवा 2024 के शुरुआती दौर से और 2025 के अंत तक कई लोगों तक इस सेवा को पहुंचाया जाएगा 

Starlink कंपनी के प्रवक्ता का यह भी कहना है Direct to Cell सेवा लोगों तक पहुंचना है तो हमें हर महीने 12 फ्लाइट्स (satellite) और हर साल 144 फ्लाइट्स  (satellite) लॉन्च करना पड़ेगा जो की काफी चुनौती भरा रहेगा। 

Image credit :- Starlink

माना जा रहा है की 2024 में Direct to Cell उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिया जाएगा जिसमें टेक्स्ट सर्विसेज शामिल होगाहालांकि यह सेवा कई सारे देशों में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन टी मोबाइल्स के साथ मिलकर यह सेवा सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट्स में देखा जा सकता है, और लोगों के लिए ये बिल्कुल मुफ्त होगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

एक WhatsApp में चला पाएंगे दो WhatsApp Account

एक WhatsApp में चला पाएंगे दो WhatsApp Account

By Abhishek Paswan –  20 October 2023

Image credit :- Whatsapp

WhatsApp कई सारे अपडेट्स रोजाना लाता रहता है, पर हाल ही में WhatsApp ने एक मजेदार अपडेट लाया है जिसके जरिए एक ही WhatsApp में दो WhatsApp account चला सकते हैं। जी हां आपने सही सुना अब एक व्हाट्सएप में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाया जा सकता है जल्द ही इस फीचर को व्हाट्सएप द्वारा ऑफीशियली रिलीज कर दिया जाएगा। 

कंपनी की माने तो यह फीचर Android यूजेस के लिए सबसे पहले उपलब्ध होगा। जो भी लोग दो फोन अलग-अलग व्हाट्सएप चलाने के लिए रखते थे अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस फीचर के आने के बाद लोग एक ही व्हाट्सएप एप में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे।

एक में ही दो WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ेगा?

पहले तो आपके पास एक दूसरा अकाउंट रहना चाहिए जो की एक मोबाइल नंबर से लिंक हो, या फिर एक फोन जिसमे दो SIM कार्ड कम से कम सपोर्ट करें।

एक व्हाट्सएप में दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे चलाएं?

Steps को follow करें:-

1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप अकाउंट को खोलें।

2. दूसरा स्टेप है, व्हाट्सएप सेटिंग में जाएं, और फिर आपके नाम के बगल में एक arrow होगा उसे पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टैप है, “Add Account” पर क्लिक करें।

इस तरह से दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट को आप एक ही व्हाट्सएप पर चला सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

YouTube में “You tab”, fast forward फीचर्स हुए ऐड

YouTube में “You tab”, fast forward फीचर्स हुए ऐड

By Abhishek Paswan –  19  October 2023

Image credit :- YouTube

नमस्कार दोस्तों,

YouTube ने वेब और मोबाईल मे कई सारे नए updates लाए है, इन सभी अपडेट मे You Tab, सर्च by song, 2x time फास्ट फॉरवर्ड स्पीड, लॉक स्क्रीन जैसे कई सारे नए फीचर्स यूट्यूब मे देखे जा सकते है। तो चलए इन सारे फीचर के बारे मे विस्तार से जाने… 

Image credit :- YouTube

You Tab – YouTube ने एक नया You Tab” tab जोड़ा है इस tab में library और account page को एक साथ देखा जा सकता है। 

उसके साथ ही साथ watched video (history) को देखना, अपने YouTube channel पर जाना, Playlist देखना, डाउनलोड और दूसरे account में स्विच करना जैसी चीज़े अब You tab पर कर पाएंगे। 

Image credit :- YouTube

Playing at 2x speedहम सभी को वीडियो देखना काफी पसंद है पर वीडियो के कुछ भाग ऐसे होते हैं जो काफी बोरिंग होते है, अब उन बोरिंग पार्ट्स को दुगनी स्पीड के साथ स्किप कर सकते हैं यानी जब भी portrait या landscape मॉड में वीडियो देख रहे हो तो राइट साइड या लेफ्ट साइड Press & hold करने पर वीडियो 2 टाइम्स स्पीड में चलेगा. इससे वीडियो को आगे दुगनी रफ़्तार से बढ़ा सकते हैं 

Stable Volume – volume को और बेहतरीन बनाने के लिए stable volume फीचर लॉन्च किया गया है इस फीचर को इनेबल करते ही वॉल्यूम खुद से ही adjustable हो जाएगा 

Image credit :- YouTube

Seek in video वीडियो में seek करने के वक्त अब preview thumbnail बड़ा हो गया है ताकि जहां पर वीडियो को देखना चाहते हैं या फिर आगे बढ़ना चाहते हैं उसे अच्छी तरह से कर सके 

Lock screenजब भी हम वीडियो देखते हैं तब हमारी तब गलती से हमारी उंगलियों कहीं भी टच हो जाती है इससे वीडियो आगे या फिर पीछे बढ़ जाता है हो जाता है इसी चीज को रोकने के लिए लॉक स्क्रीन फीचर लॉन्च किया गया है जिसे इनेबल करते ही वीडियो देखते समय किसी तरह का इंटरप्शन नहीं होगा। 

Search by voice or Song हम लोग पहले search by voice यानी कुछ बोलकर सर्च करते थे लेकिन अब हम गाना गाकर या फिर गुनगुना कर भी सर्च कर सकते हैं 

New animated SUBSCRE button  

जिस तरह से यूट्यूब को एक नया लुक मिला है इस तरह से जब भी आप लाइक बटन पर क्लिक करते है तो एक एनिमेशन देखने को मिलता है इस तरह से अब सब्सक्राइब बटन पर भी एक एनिमेशन देखने को मिलेगा जब भी आप सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करेंगे 

Image credit :- YouTube

YouTube smart TV update 

यूट्यूब में स्मार्ट टीवी इसमें भी एक नया अपडेट लाया है पहले क्यों पहले के मुताबिक डिस्क्रिप्शन स्मार्ट टीवी में होरिजेंटल फॉर्म्स में देखा जा सकता है पर हाली अपडेट में पर नए अपडेट्स में डिस्क्रिप्शन कमेंट्स सब्सक्राइब बटंस एक नए वर्टिकल मेनू में देखने को मिल रहा है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Meta AI से कर पाएंगे बाते

Meta AI से कर पाएंगे बाते

By Abhishek Paswan –  10 October 2023

Image credit :- Meta

नमस्कार दोस्तों,

Meta के आने के बाद नए गैजेट्स, AI में क्रांति, नए software और नए फीचर जैसी चीज देखने को मिल रहा हैं।

हाल ही में Meta ने AI के मदद से एक नया फीचर लाया है, जो की काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

हम बात कर रहे हैं Meta AI की, Meta AI एक नया AI सॉफ्टवेयर है जो की हाल ही में Meta ने रिलीज किया है।

कंपनी के मुताबिक Meta AI के मदद से नए AI जेनरेटिव फीचर का उपयोग कर सकते हैं, और लोग एक दूसरे से जुड़ सकते है।

Meta AI क्या है?

Meta AI एक chatbot AI है जिसके जरिए आप Meta से सवाल जवाब कर सकते है।

Meta AI जल्दी यूनाइटेड स्टेट में लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर आप भी Meta Ai का उपयोग करना चाहते हैं तो मैसेंजर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में नया चैट बना कर Meta AI का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते।

Meta AI से क्या-क्या किया जा सकता है?

AI Image बनाना – ऐसे इमेज को बनाना जिसकी सिर्फ आप कल्पना कर सके- इसके लिए text into image (AI generative) का उपयोग करें।

गप्पे लगाए – अगर आप अकेले बोर हो रहे है, तो आप Meta AI से गप्पे लड़ा सकते हैं यानी चैट कर सकते हैं।

सर्च ऑन वेब – Meta AI के मदद से दुनिया भर की जानकारी को भी प्राप्त कर सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.