About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 8 June 2023
विशेष बिंदु:-
• 16 इंच डिस्प्ले साइज, 720mp का webcam के साथ आता है।
• 8GB dedicated ग्राफिक कार्ड और core i9 प्रोसेसर भी देखने को मिलता है।
गेमिंग के दीवाने के लिए Dell ने अपना गेमिंग सीरीज का नया वर्जन लाँच किया है, जिसका नाम है Dell G16.
कंपनी के मुताबिक G16 अपग्रेड मॉडल है G15 series का, जहां पर कई सारे नई फीचर्स देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं Dell G16 गेमिंग लैपटॉप के specs & price के बारे में :-
Dell G16 का specs क्या है?
जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 13th Gen Intel Core i9 (24core, 32threads 5.4GHz) प्रोसेसर दिया गया है।
Graphic card की बात करें तो NAVIDIA RTX- 4070 8GB GDDR6 है, और Windows 11 OS पर काम करता है।
16GB DDR5 RAM, 1TB SSD storage (non expendable) & 720mp का webcam भी दिया है।
16 इंच डिस्प्ले साइज, QHD+ 2560×1600p resolution 2k display, और क्वांटम व्हाइट कलर में आता है।
Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, 6 cell बैटरी जो की 330AC adapter को सपोर्ट करता है।
MS OFFICE 2021, McAfee 15month फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ, RGB बैकलाइट कीबोर्ड भी है।
Dell G16 भारत में कब लॉन्च होगा?
भारत में Dell G16 4May 2023 को लॉन्च होगा।
Dell G16 laptop की कीमत क्या है?
इसकी कीमत करीब ₹2,06,990 है, और आप इसे Dell store, Amazon & Flipkart से खरीद सकते है।
Dell G16 का Review क्या है?
लोगों का कहना है कि इस लैपटॉप का specs काफी अच्छा हैं, और laptop ज्यादा overheating भी नहीं होता है।
वही दूसरो का कहना है कि लैपटॉप का डिजाइन और ग्राफिक कार्ड भी बहुत अच्छा है। रेटिंग्स की बात करें तो dell के ऑफिस साइट में 26 लोगो ने 5star रेटिंग दिया है, 16 लोग ने 4स्टार रेटिंग दिया है
वही सबसे कम रेटिंग्स 1 & 2 को मिला है, देखा जाए तो Dell G16 गेमिंग यूजर्स के लिए ही भी बल्कि editing, प्रोफेशनल बॉक्स भी किया जा सकता है।
बॉक्स में क्या है?
बॉक्स में Dell G16 laptop, 330w चार्जिंग एडाप्टर, और कुछ दस्तावेज है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।