Instagram Reels मे दिखा Auto Scroll और Big Screen जैसे updates

By Abhishek Paswan – 4 September 2025

हाल ही में इंस्टाग्राम में एक नया फीचर रील यूजर्स के लिए लाया गया है जो की काफी मजेदार और  फायदेमंद है, इस फीचर के जरिए अब इंस्टाग्राम यूजर्स को अगर एक रील चल रहा हो तो दूसरा देखना हो तो उसके लिए नीचे से नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करना पड़ता था लेकिन अब Auto Scroll फीचर आ चुका है जिसकी मदद से एक रेल खत्म होते ही दूसरा दिल खुद से चालू हो जाएगा 

Instagram Reels में Auto Scroll को चालू कैसे करें? 
  • सबसे पहले स्टेप है, Instagram app को खोलें।  
  • दूसरा स्टेप है, Reels section में जाए। 
  • तीसरा स्टेप है, three dots पर tap करें। 
  • चौथा स्टेप है, आखिर में Auto Scroll पर tap कर उसे चालू करें। 

Auto Scroll feature को चालू करते ही, दूसरा Reels खुद ही चालू हो जाएगा, ऐसे फीचर पहले भी TikTok और YouTube पर देख चुके है। 

View Full स्क्रीन फीचर कैसे कम करता है। 

इस फीचर के मदद से Reels का स्क्रीन को big स्क्रीन में बदल सकते है, ये विकल्प भी reels section जाने के बाद three dots पर click कर  

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *