JIO PC अब खुद के टीवी को बनाए Personal Computer

By Abhishek Paswan –  19 July 2025

Reliance JIO ने हाल ही में JIO PC लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से आप अपने टीवी पर एक पर्सनल कंप्यूटर का अनुभव ले सकते हैं 

JIO PC क्या है? 

JIO PC एक cloud virtual desktop है जो set up box के मदद से smart tv को personal कंप्यूटर में बदल सकता है, और इससे कंप्यूटर की तरह माउस और कीबोर्ड को कनेक्ट करके उपयोग किया जा सकता है।  

JIO PC काम कैसे करता है?  

अपनी टीवी पर अगर कंप्यूटर जैसा अनुभव लेना चाहते हैं तो उसके लिए JIO STB लेना पड़ेगा जो की JIO fiber के साथ आता है।  

JIO Set Up Box को USB की मदद से कनेक्ट करे, फिर अपने माउस और कीबोर्ड को ब्लूटूथ या फिर USB cable की मदद से कनेक्ट करें। 

8GB RAM के साथ 100GB क्लाउड स्टोरेज के साथ आता है, इसमें  LibreeOffice प्रे इंस्टॉल्ड आता है वही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को  ब्राउजिंग के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है 

JIO PC को चलाने के लिए हमेशा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है 

सब्सक्रिप्शन प्लान क्या है? 

Plans Validity

Price

1 month

599

2 months

999

4 months

1,499

8 months

2,499

15 months

4,599

जहां पर JIO PC के कई सारे खास बातें निकाल कर आती है, भारत में कई सारे लोगों के पास कंप्यूटर ना होकर स्मार्ट टीवी है और अगर वह कंप्यूटर नहीं ले पा रहे हैं तो जिओ टीवी को   पर्सनल कंप्यूटर जैसे उपयोग कर सकते हैं 

वहीं पर इसके सारे प्लान में 8GB राम और 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज देखने को मिलता है जिसे यूजेस अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं।  

लॉन्च की बात करें तो जिओ टीवी जुलाई 2025 में लॉन्च कर दिया गया है, और यह सबके लिए उपलब्ध नहीं है, JIO TV चलाने के लिए JIO FIBER (जिसकी मदद से आपको इंटरनेट मिलेगा),  JIO SET UP BOX और माउस और कीबोर्ड का रहना बहुत जरूरी है तभी आप टीवी पर कंप्यूटर का पर्सनल कंप्यूटर का अनुभव ले पाएंगे 

 

 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a comment