About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 8 January 2026
Realme 16 series भारत में 6 जनवरी लॉन्च होने जा रहा है, Realme 16 series में कई सारी नई फीचर्स देखे जा सकते हैं, या फोन 200 MP कैमरा से लैस, NEXT AI फीचर्स से भरपूर है।
Realme 16 के कितने मॉडल में आएगा?
Realme 16 की मॉडल की बात करें तो 16 सीरीज में रियलमी के दो मॉडल है रियलमी 16 प्रो और रियलमी 16 प्रो +
Realme 16 के फीचर्स क्या हैं?
Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max chipset प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, यह फोन Android 16 पर आधारित है, जो कि Realme UI 7.0 सॉफ्टवेयर में आता है। इस फोन की स्क्रीन साइज ~6.78-inch है, AMOLED display, 1.5K resolution और 144 Hz refresh rate दिया गया है। 8GB RAM + 128GB 8GB RAM + 256GB, और 12GB RAM + 256GB की तीन वेरिएंट्स में या फोन उपलब्ध है। कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ 200 MP main camera है जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में 7000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो की 80 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Realme 16 कब लॉन्च होगा ?
खबरों की माने तो Realme 16 सीरीज भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा।
Realme 16 की कीमत क्या है?
इन फोन की कीमत करीब इतना अनुमान लगाया जा रहा है।
Realme 16 pro
Realme 16 pro+
🔹 ₹43,999
🔹 ₹35,000–₹40,000
🔹 ₹31,999–₹41,999 – (8/128GB to 12/512GB)
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts



Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।