नया डिज़ाइन, तेज प्रोसेसर और चार रंगो में दिखा iPad, जाने कीमत
By Abhishek Paswan – 20 अक्तूबर 2022
विशेष बिंदु:-
- 28 अक्टूबर से उपलब्द होंगे आपके स्टोर में
- Liquid retina display के साथ आते है ये iPad
18 अक्टूबर 2022 को Apple ने अपने iPad के नए सीरीज iPad एंड iPad Pro को दुनिया भर में लांच कर दिया है और इसका प्री बुकिंग फ्री भी शुरू हो चुका है, तो चलिए जानते हैं इसकी फीचर्स और कीमत …
भारत में कब होगा लाँच?
18 अक्टूबर को Apple ने दुनिया भर में iPad और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है।
iPad 10th gen का स्पेसिफिकेशन क्या है?
iPad 9th जेनरेशन के बाद iPad 10th जेनरेशन में एक बड़ा स्क्रीन देखने को मिलता है, इसमें A14 bionic chip processor है, जो की 6कोर CPU और 4 कोर GPU के साथ आता है, और iPadOS 16 पर काम करता है।
सिल्वर, ब्लू, येलो, और पिंक रंगो में ढला है iPad, 8GB रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्द है।
पीछे की तरफ (rear camera) जहां 12 MP का वाइल्ड कैमरा है, वही आगे की तरफ (front camera) भी 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है।
Wifi 6, ब्लूटूथ 5.2, Wifi+ cellular (5G), GPS, Touch ID, Nano और e SIM कार्ड का सपोर्ट है।
Liquid Retina डिस्पले के साथ, 2360×1640-pixel रेजोल्यूशन और 10.9 इंच का फुल टच स्क्रीन साइज है। 9.7 इंच लम्बा, 7.07 इंच चौड़ा, 0.28 इंच मोटा और 477ग्राम का है।
भारत में इसकी कीमत क्या है?
iPad की कीमत जहा ₹44,900 है, वही iPad Pro की कीमत ₹81,900 है।
iPad Pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?
iPad Pro के दो मॉडल को लॉन्च किया गया है। Apple M2 chip processor जिसमें 8-core CPU और 10-core GPU।
उसके साथ 8GB रैम वाले मॉडल में 128GB/256GB/512GB का स्टोरेज है, तो वही दूसरी तरफ 16GB रैम वाले मॉडल में 1TB/2TB का स्टोरेज मौजूद है।
कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ (back camera) 12MP का वाइड कैमरा + 10MP का अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा है, वही आगे की तरफ (front camera) 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी शामिल है।
Liquid retina display के साथ 2388×1668p का resolution और 11इंच एंड 12.9 इंच का स्क्रीन साइज है। Silver और Space grey रंगो में देखने को मिलता है।
Wifi 6E , ब्लूटूथ 5.3, Wifi+ cellular (5G), GPS, Face ID, Nano और e SIM कार्ड का सपोर्ट के साथ 4 USB port भी है – Charging, DisplayPort, Thunderbolt 3/USB 4
11 इंच वाले iPad का dimensions-
इसकी लंबाई 9.74 इंच चौड़ाई 7.02 इंच, मोटाई 0.23 इंच और वजन 466 ग्राम है।
12.9 इंच वाले iPad का dimensions-
इसकी लंबाई 11.4 इंच, चौड़ाई 8.2 इंच मोटाई 6.4 इंच और वजन 682 ग्राम है।
बॉक्स में क्या है?
बॉक्स में iPad, USB टाइप-C चार्जर केबल, USB टाइप-C 20W का चार्जेबल एडेप्टर और कुछ दस्तावेज भी है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.