Google Bard क्या है?
By Abhishek Paswan – 23 April 2023
नमस्कार दोस्तों..
जिस तरह से कुछ ही दिनों में chatGPT की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है इसी चीज को देखते हुए गूगल ने भी अपना खुद का chatbot AI बनाने का फैसला किया है जिसका नाम गूगल ने Google Bard रखा है।
Google Bard भी एक chatbot AI है जिसे कोई भी सवाल पूछ सकते है, और उस सवाल का आपको सीधा जवाब देखने को मिलेगा।
ChatGPT की बढ़ती मांग को देखकर गूगल ने भी अपना खुद का chatbot AI लोगों के सामने लाने का ऐलान कर दिया है, जिसमें लोग गणित के सवाल, विज्ञान, राजनीति और भी कई सारे लेटेस्ट न्यूज़ को पा सकते है।
Google Bard का उपयोग कैसे करें?
खबरों की माने तो गूगल बर्ड अभी तक ऑफिशियल लांच नहीं हुआ है, और या अभी भी ट्रायल मोड में है यानी गूगल ने इसे कुछ ही लोगो के लिए उपलब्ध किया है और जल्द ही Google इसे ऑफीशियली सभी लोगों के लिए लांच कर देगा।
Google Bard में खास क्या है?
1. Google Bard 2021 तक सीमित नहीं है, यानी ये सारे घटनाओं का जवाब दे सकता है जो 2021 से पहले हुआ है।
2. Google का मानना है कि कंपनी chatbot AI में काफी पहले से ही काम कर रहा है, और लांच होने के बाद chatGPT को भी टक्कर दे सकता है।
Google एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका दबदबा पूरे दुनिया भर में फैला हुआ है, माना यह भी जाता है कि गूगल एक खजाना है, हर सवाल का जवाब है पर हाल ही में लांच हुआ chatGPT गूगल को भी काफी टक्कर दे रहा है, जो कि गूगल के लिए खतरे का संकेत है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.