Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल 

Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल 

By Abhishek Paswan –  4 October 2024

Gemini Live AI chatbot है, जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है, इसकी मदद से कई सारे काम जैसे की सवालों के जवाब ढूंढना, कॉल करना, मैसेज करना, कोई भी गाना बजाना जैसे काम बोल कर सकते है। Gemini के लॉन्च होने के बाद इसमें बहुत सारे बदलाव किए गए है, और नए फीचर्स भी लाए गए हैं 

Gemini Live पहले सिर्फ subscribtion वाले लोगो को के लिए उपलब्ध था, पर अब ये सभी लोगो के लिए Android प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। Gemini Live 100 भाषा में उपलब्ध है, ताकि आप इससे आप सभी भाषा में बात कर सके। 

Gemini के ही गूगल Assistant को android फोन में रिप्लेस कर देगा, ताकि लोग अपने फोन में ज्यादा से ज्यादा Gemini का उपयोग कर सके। 

Gemini Live का उपयोग कैसे करें? 

Gemini Live का इस्तेमाल करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:-  

1. सबसे पहला स्टेप है, Gemini app को अपने android फोन में डाउनलोड करें 

2. दूसरा स्टेप है, नीचे में राइट साइड के बटन पर क्लिक करें और गूगल लाइव का इस्तेमाल करें। 

 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Google Messages में भी Gemini को अब कर पाएंगे इस्तेमाल

Google Messages में भी Gemini को अब कर पाएंगे इस्तेमाल

By Abhishek Paswan –  5 August 2024

AI की दौर में जहाँ chatgpt का लोग इस्तेमाल कर रहे है, वही गूगल ने भी यूजर्स के लिए पहले google Bard और अब उसे अपडेट कर के Gemini नाम एक चैटबोट AI लॉन्च किया है, जो आज के दिन काफी सुर्खिया बटोर रहा है।

Gemini क्या है?

Gemini एक chatbot AI है, जिसे गूगल ने हाल ही मे Google Bard के नाम से लॉन्च किया था, जिसका नाम बदलकर अब Gemini रख दिया गया है। इसके जरिए  प्रॉब्लेम सोलविंग, AI images, मैसेज सेंडिंग, और call करने जैसे चीज़े कर सकते है। 

Google Messages में Gemini को कैसे इस्तेमाल करें?

गूगल मैसज में Gemini को इस्तेमाल करने के लिए दिए गए Steps को फॉलो करें:-

1.सबसे पहले गूगल मैसेज आपको अपने फोन में ओपन करें।

2. दूसरा स्टेप है, new conversation वाले बटन पर क्लिक कीजिए, वहां पर Gemini लिखा होगा उस पर क्लिक करें।

3.तीसरा स्टेप है, आखिर में Hi लिखकर Gemini से का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.