KRUTI AI: भारत का सबसे पहला Ai assistant

KRUTI AI: भारत का सबसे पहला Ai assistant

By Abhishek Paswan –  1 August 2025

Kruti भारत का सबसे पहला खुद का AI agent OLA Krutirm कंपनी के द्वारा बनाया गया है, इसके मदद से लोग कोई भी सवाल, AI image क्रिएट करना, फूड ऑर्डर करना, Cab बुक करना और बिजली बिल पे करने जैसी चीज को भी आसानी से कर सकते है OLA Krutirm द्वारा निर्माणित krutirim V 2 llm model पर आधारित है।

Kruti AI क्या है? 

Kruti एक agentic AI assistant  है, जिसके जरिए research करना, इमेज generate करना, फूड order करना, cab बुक करना और Bill pay करना जैसे task किए जा सकते हैं। यह AI 13 से ज्यादा भारतीय भाषा में उपलब्ध है और आने वाले दिन में इसे 22 भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा 

Kruti का इस्तेमाल कैसे करें?  

Kruti को इसके official site kruti.ai  के जरिए खोल सकते हैं, यह फिर इसका app Play Store, से download कर सकते है। 

इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे ओपन करे, webpage या फिर app में और जा भी जानकारी चाहिए उसे इस मैसेज वाले बॉक्स में टाइप करें और फिर इंटर प्रेस करें, agents, food order, image generation, pay bill जैसे Tools का उपयोग किया जा सकता है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

OpenAI का GPT-5: सबसे तेज़ और स्मार्ट- जाने सबकुछ

OpenAI का GPT-5: सबसे तेज़ और स्मार्ट- जाने सबकुछ

By Abhishek Paswan –  8 August 2025

OpenAI ने ChatGPT के GPT 5 version को लॉन्च कर दिया है जो काफी फास्टर और स्मार्ट है, जो किसी भी सवाल के जवाब को previous version के मुकाबले काफी तेज जवाब देता है 

GPT 5 से क्या-क्या कर सकते हैं?  

  • Brief explanation – इसके मदद से किसी भी topics को आसान से आसान तरीके में समझ सकते हैं।  
  • Developments – web apps और games को बनाना जैसे कार्य भी किया जा सकते हैं और उसके साथ ही साथ programing में भी (python, java, ) को debug कर सकते है।   
  • Create images – AI image create करने से लेकर गेम्स, content writing स्क्रिप्ट, storylines लिखने तक सारी कार्य किया जा सकते हैं। 
  • Research – latest news को analyse करना chart create करना short form result देना।  
  • Web connection – real-time web browsing किया जा सकता है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.