Australia ने छठी बार लिखा World कप में अपना खिताब
By Abhishek Paswan – 19 November 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का फाइनल मैच जो की दुनिया की सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ICC MENS वर्ल्ड कप (50 ओवर) में अपना नाम दर्ज किया।
भारतीय टीम की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने 54 गेंद में 61 रन की पारी खेली, सुभम गिल ने 32 गेंद में 51 रन मारा, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन लगा कर अर्ध शतक मारा, वहीं दूसरी तरफ KL Rahul और S. Iyer दोनों ने शतक रचा।
ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद सबसे पहले बॉलिंग करने का फैसला भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गया, क्योंकि पहली इनिंग में भारत ने जब बाल भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी की तब रोहित शर्मा ने 47 रन सिर्फ 31 गेंद में मार कर कैच आउट हो गए, वहीं विराट कोहली भी 54 रन मारा कर 63 गेंद में बोल्ड होकर बाहर हो गए। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने 107 गेंद में 67 रन मारा और शुभम गिल एवं S Iyer जैसी बल्लेबाज भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने 107 गेंद में 67 रन मारा और शुभम गिल एवं S Iyer जैसी बल्लेबाज भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।
देखते ही देखते भारतीय टीम की विकेट धड़ाधड़ गिरने लगी और आखिरी ओवर पहुंचते पहुंचते भारतीय टीम 240 में लिपट गई।
पहली बारी मैच खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि 240 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम यूं ही बना सकती है क्योंकि ज्यादा t20 मैचेस में 240 का आंकड़ा आम बात है वही 50-50 मैचेस में 240 का आंकड़ा कोई बड़ी टारगेट नहीं है।
Australia team की तरफ से सबसे पहले बालेबाजी करने के लिए डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड उतरते हैं। मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने डेविड वार्नर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो जाते हैं। फिर तीसरा बैट्समैन मिचेल मार्स भी सिर्फ 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के धुआंधार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाते हैं।
वही स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान भी केवल 4 रन 9 गेंद में बनाकर बाहर हो जाते हैं। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थम सा जाता है और फील्ड में ट्रेविस हेड का बल्ला रुकता नही है। रोहित शर्म के कप्तानी के अंदर कई सारे गेंद बाज बदले जाते है फिर भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रोकता, और आखिर मे Trevis Head की बलबाजी से उन्हे सतक भी मिलता है और ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत भी।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.