जबरदस्त फीचर्स से लैस iPhone 14 हुआ लॉन्च,9 से प्री-बुकिंग शुरू

जबरदस्त फीचर्स से लैस iPhone 14 हुआ लॉन्च,9 से प्री-बुकिंग शुरू

By Abhishek Paswan –  9 Sept. 2022

Image credit :- Apple

विशेष बिंदु:-

  • iPhone 14 को दो कंफीग्रेशन में लाँच किया गया है iPhone 14 और iPhone 14 Plus
  • 12MP मैन कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा के साथ आता है।

7 सितंबर 2022 को apple ने एक इवेंट में iPhone 14 को लॉन्च किया, इस इवेंट में एप्पल ने iPhone 14 के दो कंफीग्रेशन लॉन्च किए है iphone 14 और iPhone 14 Plus, तो चलाए जानते है इसकी कीमत और फ्चर्स…

भारत में कब होगा लाँच?

7 सितंबर को एप्पल ने iPhone 14 को विश्व भर में लॉन्च कर दिया है, और इसे 9 सितंबर से प्री बुकिंग भी कर सकते है।

भारत में इसकी कीमत क्या है?

iPhone 14 की कीमत करीब ₹79,900 है और iPhone 14 Plus की कीमत करीब ₹89,900 है।

Image credit :- Apple

iPhone 14 का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPhone 14 में A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर है, जो की 6 कोर के साथ आता है, और 5 कोर का GPU भी शामिल है, और ये iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 4GB रैम और तीन वेरिएंट वाले स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB में आता है।

तगड़ी बैटरी के साथ वायरलेस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। iPhone 14 को पांच रंगो में लाया गया है मिडनाइट, पर्पल, स्टरलाइट, रेड और ब्लू। कैमरा की बात करें तो 12MP का मैन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। 

इसकी लंबाई 5.78inch, चौड़ाई 2.82, मोटाई 0.31inch और वजन 172 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 6.1 इंच स्क्रीन साइज और 2532×1170p रेजोल्यूशन दिए गया है। कंपनी के मुताबिक iPhone 14 में 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

इसकी लंबाई 5.78inch, चौड़ाई 2.82, मोटाई 0.31inch और वजन 172 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 6.1 इंच स्क्रीन साइज और 2532×1170p रेजोल्यूशन दिए गया है। कंपनी के मुताबिक iPhone 14 में 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

Image credit :- Apple

iPhone 14 Plus का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPhone 14 plus में भी A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर है, जो की 6 कोर के साथ आता है, और 5 कोर का GPU भी शामिल है, और ये iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 4GB रैम और तीन वेरिएंट वाले स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB में उपलब्ध है।

दमदार बैटरी के साथ वायरलेस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। iPhone 14 Plus को पांच रंगो में लॉन्च किया गया है मिडनाइट, पर्पल, स्टरलाइट, रेड और ब्लू। 12MP का मैन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है।

इसकी लंबाई 6.33inch चौड़ाई 3.07, मोटाई 0.31inch और वजन 203 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच स्क्रीन साइज और 2778×1284p रेजोल्यूशन भी है। कंपनी के मुताबिक iPhone 14 Plus में 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC जैसे फीचर्स दिया गया है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स के अंदर iPhone 14, USB टाइप-C टू लाइटनिंग केबल, और कुछ डॉक्यूमेंटेशन भी देखने को मिलता है।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.