Jio Book हुआ लाँच, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ

Jio Book हुआ लाँच, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ

By Abhishek Paswan –  2 November 2022

Image credit :- Jio

विशेष बिंदु:-

  • 2GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • बस 16 हजार के रेट में मिल रहा है, जिओ बुक।

रिलायंस जिओ ने  जिओ लैपटॉप यानी जियो बुक को बाजार में उतार दिया है जिसे लेकर लोग काफी उत्सुक है, 

क्योंकि कंपनी का कहना है कि जिओ बुक खासकर स्टूडेंट्स और ऑफिस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत

इसका कीमत क्या है?

इसकी कीमत ऐसे तो ₹35,605 है, पर आप इसे ₹15,799 डिस्काउंटेड कीमत में भी मिल जाएगा।

 

Image credit :- Jio

इसका स्पेसिफिकेशन क्या है?

क्वालकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Jio OS पर काम करता है।

2GB रैम + 32GB स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, 2MP वेब कैमरा, और jioblue कलर में उपलब्ध है। 11.6 इंच डिस्पले साइज, के साथ 1366×768p का रेजोल्यूशन भी है।

इसकी लंबाई 27.7cm, चौड़ाई 18.86cm, 1.72cm मोटाई और 1500 ग्राम का है। 

एक HDMI पोर्ट के साथ दो USB पोर्ट्स और 5000mAh का बैटरी भी दिया गया हैं।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में जिओ बुक, कुछ दस्तावेज के साथ 1 साल का वारंटी कार्ड और चार्जर देखने को मिलता है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.