Kinemaster को download कैसे करें?
By Abhishek Paswan – 5 June, 2023
ख़ास बातें –
Kinmaster app एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए कोई भी वीडियो को edit किया जा सकता है, इस application को सिर्फ Android & iOS प्लेटफार्म पर चलाया जा सकता है।
Kimemaster में क्या फीचर्स है?
Crop, cut, adjust, Green effect, adding transtion, obeject animation, background remover और भी बहुत सारे फीचर्स दिए क्या है।
Kinemaster assets feature भी है जिसके मदद से आप अपने वीडियो में animated text, Effects, Transition, Stickers, Music, sound effects, Graphics & Plugin को एड कर सकते है।
Kinemaster को इस्तेमाल कैसे करें?
Steps को follow करें:-
1. सबसे पहला स्टेप है, Kinemaster app को डाउनलोड करें और फिर उसे खोले।
2. दूसरा स्टेप है, खोलने के बाद, create पर क्लिक करें, project का नाम दे और अपने video का aspect ratio चुने। — Aspect ratio – 16:9 reels वीडियो के लिए, 9:16 youtube वीडियो के लिए।
3. तीसरा स्टेप है, यह पर अपने वीडियो का background का चयन करें। जैसे की image file में जाकर कोई भी एक white, black या red background image को सलेक्ट करें।
4. चौथ स्टेप है, टेक्स्ट, वीडियो को upload करे और अपने वीडियो को Kinemaster के जरिए बनाए। आखिर में export पर क्लिक कर वीडियो को डाउनलोड करें।
Kinemaster को डाउनलोड कैसे करें?
Kinemaster app को play store या Apple app store से डाउनलोड कर सकते है।
अगर Kinmaster app के premium version के सारे फीचर्स को इस्तेमाल करना है बिना पैसे खर्च किए, तो Kinmaster app को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है।
Kinemaster premium apk में क्या खास है?
इसमें watermark देखने को नही मिलेगा, अनेकों kinemaster asset का इस्तेमाल कर पाएंगे, 4k में वीडियो को export कर सकेंगे।
धन्यवाद
Recent Posts
ChatGPT Search को अपने वेब ब्राउजर में कैसे इस्तेमाल करें
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.