OPPO Reno का 9th सीरीज हुआ लाँच, 80w फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम के साथ
By Abhishek Paswan – 22 नवंबर 2022
विशेष बिंदु:-
- Reno 9 सीरीज के तीन मॉडल OPPO Reno 9, Reno 9Pro & Reno 9Pro+
- 16GGB RAM के साथ 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।
ओप्पो ने रीनो सीरीज का 9वा मॉडल सबसे पहले चीन में लॉन्च कर दिया है, माना जा रहा है कि आठवीं सीरीज के बाद नवा सीरीज में काफी बदलाव लाए गए है।
जिसके मदद से सिर्फ 19 मिनट में 100% बैटरी को चार्ज किया जा सकता हैं । तो चलिए जानते हैं इसका फीचर्स और कीमत,
भारत में कब हो सकता है लॉन्च?
कंपनी के हिसाब से भारत में ओप्पो अपने रीनो 9th सीरीज को जल्द ही लॉन्च कर सकता है, पर फिलहाल अभी तक ओप्पो ने ऑफिशियल इसका एलान नही किया है।
OPPO Reno 9 Pro+ का स्पेक्स क्या है?
Qualcomm snapdragon 8+ Gen 1 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ColorOS 13 है जो की Android 13 OS पर आधारित है।
पीछे की तरफ 50MP का मैन कैमरा + 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP का माइक्रो कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है।
16GB RAM+256GB स्टोरेज और 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है। 6.7 इंच डिस्प्ले साइज, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080x2412p का रेजोल्यूशन है।
ब्लैक, टील, और ब्राउन रंगो में आता है रीनो 9प्रो + सीरीज मॉडल। 47,000mAh बैटरी है जो की 30w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS, ड्यूल SIM, 5G/4G/3G/2G नेटवर्क्स और 5000mAh बैटरी के साथ 120w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
OPPO Reno 9 Pro का स्पेक्स क्या है?
देखा जाए तो Oppo Reno 9 Pro के फीचर्स बिल्कुल ही Oppo Reno 9 Pro+ के सामान्य है, पर कुछ ऐसे अंतर भी हैं जिसके बारे में चलिए जानते हैं।
Mediatek dimensity 8100 Max ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ColorOS 13 और Android 13OS पर काम करता है।
पीछे की तरफ 50MP का मैन कैमरा + 8MP का अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा सेट है और आगे की तरफ 32MP का कैमरा दिया गाय है।
6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्पल्य है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080x2412p resolution के साथ आता है। Reno 9 प्रो में भी 47,000mAh का बैटरी है जो की 67w का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ब्राउन,पिंक और ब्लैक कलर में है और 16GB RAM+256GB स्टोरेज और 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज कैपेसिटी में देखने को मिलता है।
OPPO Reno 9 का स्पेक्स क्या है?
OPPO Reno 9 की बात करें तो इसके फीचर्स भी लगभग दोनों मॉडल्स से मिलते जुलते है।Snapdragon 778G ऑक्टा कोर प्रोसेसर, ColurOS 13 और Android 13 OS के साथ आता है।
अच्छी फोटो निकालने के लिए पीछे की तरफ 64MP का मेन कैमरा + 2 MP का ड्यूल सेट कैमरा है, वही आगे की तरफ 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
6.7 इंच डिस्पल्या साइज, OLED डिस्प्ले, 120Hz हरिफ्रेश रेट और 1080x2412p का रेजोल्यूशन है।4,700mAh बैटरी है जो की 67w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो की USB typeC पोर्ट के साथ आता है।
8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध है। Reno 9 चार रंगो में बाजार में उतारा गया है, ब्राउन, पिंक, ब्लैक और रेड।
इसकी कीमत क्या हो सकती है?
देखा जाए तो भारत में तीनो मॉडल की कीमत कुछ आसपास हो सकती है।
अनुमान लगाया जाए तो ओप्पो रीनो 9 की कीमत 25,000 – 30,000 के बीच, वही ओप्पो रीनो 9 प्रो की कीमत 30,000-35,000 और ओप्पो रीनो 9 प्रो + की कीमत 35,000 – 45,000 के बीच हो सकता है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.