Pixel 8 बेहतरीन फीचर के साथ हुआ लॉन्च – जाने Specs & Price
By Abhishek Paswan – 5 October 2023
Google Pixel 7 सीरीज के बाद अब गूगल ने Pixel 8 सीरीज को लांच कर दिया है, पिछली बार की तरह ही गूगल ने इस बार भी Pixel 8 के दो models Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किया है।
परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ने Pixel 8 में Google Tensor G3 चिपसेट डाला है, और Android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 के साथ दिया है। Pixel 8 को एक नया डिजाइन और बेहतरीन लुक दिया गया है, उसके साथ IP 68 वाटर एंड डस्ट रजिस्टर्ड भी है।
Google Pixel 8 का Specs क्या है?
Pixel 8 में Google Tensor G3 (9 core processor) है, और Android 14 पर काम करता है। वेरियंट्स – 8GB + 128GB/256GB मे उपलब्द है।
कैमरा को देखे तो 50MP (Octa PD wide camera) + 12MP (ultra wide camera) पीछे की तरफ दिया है, वही आगे की तरफ 10.5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हैं।
6.2inch, LED type, 1080 x 2400 resolution, 60 – 120Hz refresh rate के साथ आता है। 5.9 लंबा × 2.8 चौड़ा ×0.4 मोटा (inches) और 187 ग्राम का है, IP68 water & dust resistant
Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, 5G network, Dual SIM (Nano SIM (1) + eSIM (2)), GPS, Google Cast, NFC भी है। Hazel, Obsidian & Rose तीन रंगो में उपलब्ध है।
4575 mAh की battery के साथ 50% सिर्फ 30min में चार्ज किया जा सकता है। 27W wired, 18W wireless charging.
Button & Ports
USB type-C 3.2, Power button & Volume button दोनो राइट साइड में है।
बॉक्स में क्या है?
Pixel 8 Phone, 1m USB-C to USB-C cable, SIM ejector tool देखने को मिलता है।
Pixel 8 की कीमत क्या है?
Variants | Price |
---|---|
128GB | ₹76,000 |
256GB | ₹82 ,999 |
Google Pixel 8 Pro का Specs क्या है?
Pixel 8 की तरह Pixel 8 Pro में भी Google Tensor G3 (9 core processor) दिया गया है। Android 14 OS, Pixel 8 Pro सिर्फ एक वेरिएंट – 12GB+128GB में उपलब्ध है।
50MP (Octa PD wide camera) + 48MP (Quad PD ultra wide camera) + 48MP (Quad PD telephoto camera) ट्रिपल बैक कैमरा है, और आगे की तरफ 10.5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
6.7 inch स्क्रीन डिस्प्ले, LED type display, 1344×2992pixel का resolution, 120Hz refresh rate के साथ आता है। 6.4 लंबा × 3.0 चौड़ा × 0.3 मोटा और 213 ग्राम वजन है।
5050mAh की बड़ी battery के साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 50% in 30min. फोन को अनलॉक करने के लिए Fingerprint unlock, Face unlock, under display fingerprint unlock, Pattern PIN जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कंपनी के मुताबिक फ्रंट और बैक कैमरा दोनो में 4K वीडियो सपोर्ट करता है। 4k Video Recording (24FPS-60FPS), 1080p (24FPS-60FPS) – बैक कैमरा & 4k Video Recording – फ्रन्ट कैमरा
Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, 5GNetwork, Dual SIM GPS, Google Cast, NFC है। Obsidian, Bay रंगो में देखा जा सकता है।
Stereo Speakers, 3 microphone के साथ IP68 dust & water resistant, 100% recyclable का बना हुआ हैं।
Button & Ports
Volume Button+ Power button right साइड में दिया गया है।
Pixel 8 Pro की कीमत क्या है?
Variants | Price |
---|---|
128GB | ₹1,06 ,999 |
बॉक्स में क्या है?
Pixel Phone, 1m USB-C to USB-C cable, SIM ejector tool देखने को मिलता है।
भारत में कब लॉन्च होगा?
Pixel 8 series को भारत समेत दुनीया भर मे 4 october को लॉन्च कर दिया गया है, और इसे flipkart से pre-ऑर्डर भी किया जा सकता है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.