दीवाली में लाएगा जिओ 5G सेवा, कम खर्च में देगा ज्यादा फायदा
By Abhishek Paswan – 4 अक्तूबर, 2022
खास बातें:-
- दिवाली में जिओ लांच कर सकता है 5G सेवा।
- मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे 3 से 4 घंटों की मूवीस।
खबरों के अनुसार जिओ जल्दी ही 5G सेवा भारत में लॉन्च कर सकता है जिसका इंतजार लोग काफी देर से कर रहे हैं क्योंकि 5G आने के बाद बहुत सारे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि वर्चुअल रियलिटी, हाई स्पीड इंटरनेट इत्यादि…
जिओ कब करेगा 5G सेवा शुरू?
हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान जिओ ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम को खरीदा था, उसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अडानी नेटवर्क्स भी शामिल है।
इसमें अंदाजा लगाया जा सकता था कि रिलायंस जिओ 5G सेवाओं को लेकर कितना गंभीर है और 5जी सेवा की दौड़ में सबसे पहले लोगों तक 5G सेवाएं पहुंचाना चाहता है।
वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रिलायंस जियो इस अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर 5G सेवाएं भारत में शुरू कर सकता है।
जिओ 5G प्लस का कीमत क्या होगा ?
5G प्लांस को लेकर सभी कंपनियों ने यह तय किया है की वह 5जी प्लांस की कीमत 4G प्लांस के करीब रख सकते है।
इसका सीधा मतलब या है कि आपको 5जी प्लांस भी कम कीमत में देखने को मिल सकता है, जो कि ₹400 या फिर ₹500 से शुरू होकर ₹1000 के बीच हो सकता है।
जिओ 5G का स्पीड क्या होगा?
कंपनी के हिसाब से भारत में जिओ 1GB प्रति सेकंड का स्पीड देने का दावा करता है, यानी आप कोई भी मूवी मिनटों में ही डाउनलोड कर पाएंगे।
लेकिन आपको यह ज्ञात होगा कि जब जिओ ने पहली बार 4जी सेवाए लाँच की था तब इसकी स्पीड काफी अच्छी थी पर जैसे-जैसे जिओ 4G का दायरा बढ़ते गया और यूजर्स भी बढ़ते गए तो इसकी स्पीड में भी गिरावट देखने को मिल रहा था।
जिओ 5G का स्पीड पहले तो आपको अच्छा देखने को मिल सकता है और बाद में इसके परिणाम कुछ और भी हो सकते हैं।
क्या हमें 5G सिम खरीदना पड़ेगा?
जिओ कंपनी के मुताबिक 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको एक नया सिम खरीदना पड़ेगा आप पहले वाले 4जी सिम में 5G का सेवा को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
इसके लिए आपको जिओ का नया 5G सिम खरीदना ही पड़ेगा।
धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.