स्मार्ट लोगो के लिए Noise ने लॉन्च किया Smart Eyewear
By Abhishek Paswan – July 5, 2022
विशेष बिंदु:-
- Noise ने square और round फ्रेम में स्मार्ट ग्लासेस को लाँच किया है।
- एक बार चार्ज करने के बाद, 9 घंटे नॉनस्टॉप चला सकते है।
नमस्कार दोस्तों,
हाल ही में Noise ने भारत में स्मार्ट ग्लासेस को लाँच किया है, जिसका चर्चा पूरा दुनिया में हो रहा है, क्योंकि इसके फीचर्स बिल्कुल ही लाजवाब है। तो चलये जानते है की क्या खास है इस नोइस की इस स्मार्ट आईवियर में?
इसके फीचर्स क्या है ?
कंपनी के मुताबिक इसमें टेम्पल्स के पास स्पीकर दिया गया है जो की 16.2mm का है।
अच्छी कनेक्टिविटी की लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है, जिसे आप एंड्रॉयड या फिर ios डिवाइसेज में चला सकते है और जिसका रेंज 10m तक है।
देखा जाए तो इसमें इंस्टा चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है, और इसका प्लेटाइम 9 घंटे नॉनस्टॉप है। नोएस ने स्मार्ट ग्लासेस को दो फ्रेम में लॉन्च किया है एक स्क्वेयर शेप में जिसका नाम है i1square और दूसरा राउंड शेप में जिसका नाम है i1round है।
स्मार्ट ग्लासेस में Blue light से फिल्टर ट्रांसपेरेंट लेंसेस दिया गया है, और इसके लेंस को बदला भी जा सकता है।
इस स्मार्ट ग्लास में वॉइस असिस्टेंट का फीचर्स भी दिया गया है, यानी आप इसमें एप्पल का Siri और गूगल का Google Asisstant भी इस्तेमाल कर सकते है।
टच कंट्रोल भी देखने को मिलता है जिसके जरिए वॉल्यूम कंट्रोल करना, कॉल को लेना या कट करना, आगे या पीछे गाने को करना या फिर वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल करना।
इसकी कीमत क्या है?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 6 हजार के करीब है, और आप इसे इसके ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है।
इसके टच-कंट्रोल को कैसे इस्तेमाल करें?
On या फिर off कैसे करें?
ऑन 🟢 करने के लिए स्मार्ट ग्लास के temples को खोले और ऑफ 🔴 करने के लिए temples को बंद करें।
वॉल्यूम कंट्रोल कैसे करें?
वॉल्यूम बढ़ाने 🔊 के लिए के लिए राइट साइड के टेम्पल्स पर टैप करते जाए, और अगर वॉल्यूम कम 🔉 करना हो तो लेफ्ट साइड के टेम्पल्स पर टैप करते जाए।
संगीत कंट्रोल कैसे करें?
गाना चलाने ▶️ या बंद ⏸️ करने के लिए कोई भी टेंपल पर दो बार टैप करें।
दूसरा गाना (next song) बजाने के लिए राइट साइड के टेंपल पर टच और होल्ड करें या फिर पहले वाले गाने (previous song) को बजाने के लिए लेफ्ट साइड के टेंपल पर टच और होल्ड करें।
कॉल कंट्रोल कैसे करें?
अगर कॉल को उठाना हो तो दो बार राइट या फिर लेफ्ट टेंपल पर टैप करें और अगर कॉल काटना हो तो दो बार राइट या फिर लेफ्ट टेंपल पर टैप करें ।
असिस्टेंट को कंट्रोल कैसे करें?
असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए लेफ्ट या राइट के टेंपल पर तीन बार टैप करें।
धन्यवाद
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.