Snipping tool में करे Screenshot & Screen Recording एक साथ
By Abhishek Paswan – 02 September 2023

नमस्कार दोस्तों,
Windows Snipping Tool app के जरिए screenshot & screen recording अपने desktop का कर सकते है।
Snipping Tool में एक नया अपडेट देखने को मिल रहा है जिसमें स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग एक साथ होंगे।
Snipping Tool में क्या नया है?
अब बिना Snipping Tool app को खोले हुआ स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग शॉर्टकट तरीके से कर सकते हैं।
Screenshot लेने के लिए PrintScreen or Win + Shift + S को एक साथ दबाए।
Screen Recording स्टार्ट करने के लिए Win+Shift + R को एक साथ दबाए।
इन शॉर्टकट keys के जरिए आप जल्दी से जल्दी अपने काम को कर पाएंगे।
इन शॉर्टकट keys के जरिए आप जल्दी से जल्दी अपने काम को कर पाएंगे।
नई अपडेट के मुताबिक PC audio और VoiceOver को अलग अलग रिकॉर्ड कर पाएंगे।

अगर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के समय सिर्फ pc audio रिकॉर्ड करना चाहते है तो ऑडियो का विकल्प चुने।
वही दूसरी तरफ voiceover के लिए mic का विकल्प चुने.
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Related Posts-

इंतजार होगा खत्म, Nothing Phone 3A जल्द आएगा हमारे बीच

ChatGPT Search को अपने वेब ब्राउजर में कैसे इस्तेमाल करें

Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल

Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.