Threads जल्द आ रहा है PC और लैपटॉप में

Threads जल्द आ रहा है PC और लैपटॉप में

By Abhishek Paswan –  20 August 2023

Image credit :- Meta

नमस्कार दोस्तों,

बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने threads को वेब वर्जन में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

जल्दी आने वाले दिन में threads सोशल मीडिया एप जिसे पीसी या फिर लैपटॉप में ब्राउजिंग के जरिए चला सकेंगे।

Image credit :- Meta

जिस तरह से सिर्फ 5 घंटो में threads ने करोड़ों का डाउनलोड का आंकड़ा छू लिया था, इस तरह से हाल ही में आए खबरों के अनुसार threads ने कई सारी यूजर्स भी खो दिया है।

Threads app जिसे खासकर Twitter (अभी का नाम “X”) को टक्कर देने के लिए बाजार में उतर गया था, आज वही एप के यूजर्स threads से ट्विटर में शिफ्ट हो रहे हैं। इस सभी चीजों को देखते हुए threads जल्द ही web mode में भी देखने को मिलेगा।

Threads web में कब लॉन्च होगा?

खबरों की माने तो Threads इसी सप्ताह कभी भी ऑफीशियली लॉन्च किया जा सकता है।

Threads web के फीचर क्या हो सकते हैं?

Threads web में वह सारे फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे जो की threads app में देखने को मिलता है। जैसे की post, like, follow, replies, repost और भी बहुत कुछ।

Threads web को कैसे चला पाएंगे?

Threads web को चलाने के लिए कोई भी ब्राउज़र को खोले और address bar में सर्च करे threads.net . इस तरह से Threads को web मोड में चला पाएंगे।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Threads app क्या है?- how to use

Threads app क्या है?- how to use

By Abhishek Paswan –  6 July 2023

नमस्कार दोस्तों,

Threads में text के साथ images, links & video (कम से कम 5 मिनट लंबा) को शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में follow, reply to others, और बात चीत जैसे फीचर्स दिए गए है।

Threads app बिलकुल twitter जैसा काम करता है, और Zukerberg ने इस ऐप को twitter से मुकाबला करने के लिए बाजार में उतारा है।

Threads app का इस्तेमाल कैसे करें?

Threads app को यूज करना सबसे आसान है, नीचे में की सारे मेनू होंगे जैसे की home, search, new thread, Activity & Account. अगर आपको एक text message शेयर करना है तो new thread वाले मेनू पर क्लिक कर के अपना thread लिखे और फिर post पर click करें।

Threads app कोन- कोन इस्तेमाल कर सकता है?

Threads app 18+ users के लिए बनाया गया है यानी से एप को 18 या फिर 18+ यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन अगर आप की उम्र 18 से कम है तो आप इसे यूज कर सकते है पर सिर्फ private profile के नाम पर यानी आपका threads में account तो होगा पर बहुत सारे फीचर्स नही मिलेगा।

Threads app में account कैसे बनाएं?

Threads app में account बनाने के लिए steps को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले threads app को अपने Android या iOS फोन में डाउनलोड करें।

2. दूसरा स्टेप है, यह पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का details डाल कर login button पर क्लिक करें। (अगर threads में अकाउंट बनाना है तो इंस्टाग्राम का अकाउंट होना जरूरी है।)

3. तीसरा स्टेप है, आखिर में threads app में अकाउंट बन जाएगा।

Threads app को install कैसे करें?

Android users – Threads app को Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

iOS users – Threads app को Apple App Store से डाउनलोड कर सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.