Vlog क्या है, और कैसे बनाए?
By Abhishek Paswan – 10 August 2024
Video Blog, Vlogger या Video log ये सारे चीज़े एक ही है।
Video Blog जिसे हम Vloging के नाम से भी जानते है, जिसमें किसी एक विषय से जुड़े चीजों का एक वीडियो बनाकर लोगों के साथ साँझ करता है।
Blog और Vlog दोनों अलग-अलग चीज़ें है, जहां Blog में लोग लिखावट के रूप में (in text form) content यानी किसी विषय के बार में सिर्फ लिख कर लोगों के साथ या जानकारी साँझ करते है, वही दूसरी तरफ Vlog में लोग किसी विषय में ज़्यादा तर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में सिर्फ वीडियो बनाकर लोगों को साथ इंटरनेट पर साँझ करते है।
Video ब्लॉगिंग आज के दिन काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है देखा जाए तो आज के दिन वीडियो ब्लॉगिंग बनाकर लोग YouTube पर अपलोड कर रहे हैं जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
Vlog कैसे बनाए?
Video Blog बनाने के लिए, सबसे पहले आप एक टॉपिक यानी विषय को चुने जैसे की फैशन, स्ट्रीट फूड, person lifestyle इत्यादि, फिर इससे जुड़े एक वीडियो बना कर, और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दें, ध्यान रहे Vloging हर एक दिन यानी कि यह रोजाना या सप्ताह में एक बार एक वीडियो अपलोड करना आवश्यक है, ताकि लोग आपसे और आपके Vloging से जुड़े रहे।
बेहतर Vlog कैसे बनाएं?
बेहतर वीडियो ब्लॉग बनाने के लिए कुछ चीजों का आवश्यक ध्यान दें,
जैसे कि वीडियो की लंबाई करीब 4 से 5 मिनट के बीच होना चाहिए, वीडियो में अलग तरह के टेक्स्ट, ग्राफिक्स और म्यूजिक या फिर Voice ओवर डालकर अपने वीडियो को और भी आकर्षित बनाएं, अपने वीडियो को YouTube , Facebook, और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्री में अपलोड करें।
Vlog से पैसा कैसे कमा सकते है?
Vlog से पैसे कमाने के लिए कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने Vlog को अपलोड करके अच्छे खासे व्यूज लाकर उससे पैसा कमा सकते है,
सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म की बात करें तो आज के दिन युटुब फेसबुक और इंस्टाग्राम है जहां पर लोग Vlog बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.