X में आ रहा है, audio & video calls वाले फीचर्स
By Abhishek Paswan – 01 September 2023
नमस्कार दोस्तों,
हम सभी जानते हैं की ट्विटर को हाल ही में नाम बदलकर X रख दिया गया है, क्योंकि अब ट्विटर सिर्फ text real time update के लिए ही नहीं बल्कि वो सारे काम कर सकेंगे जो हम रोजाना करते है।
Elon Musk ने एक twitt कर शेयर करते हुए कहा कि जल्द ही audio & video call जैसे सुविधा X में देखने को मिल सकता है।
Musk का यह भी कहना है कि audio & video call करने के लिए किसी phone number की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी के मुताबिक ये फीचर्स जल्द ही X में देखने को मिल सकता है, जो की बिलकुल whatsapp & messenger जैसे एप में देख सकते है और इसे Android, iOS पर चलाया जा सकता है। audio & video call वाले फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को chat section में जाना होगा।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर्स कब आएगा और free to use होंगे या नहीं, या फिर ये फीचर blue सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध होगा।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Related Posts-
ChatGPT Search को अपने वेब ब्राउजर में कैसे इस्तेमाल करें
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.