
About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 2 October 2025
हाल ही में सुर्खियों में आई Zoho कंपनी जिसमें Zoho Office Suite, भारतीय रेलवे के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Office Suite बन गया है और अब भारतीय लोग भी इस Office suite का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की तरह Zoho कंपनी का भी क्लाउड सर्विस है जिसमें कई सारे वर्किंग एप्लीकेशन आते हैं, सिर्फ यही तक नहीं Zoho कंपनी ने Meta की कंपनी Whatsapp को टक्कर देने के लिए व्हाट्सएप की तरह एक नया ऐप लाया है, हालांकि यह app 2022 में ही लोगों रिलीज किया गया था पर इसके यूजेस प्रतिदिन जहां 300 login थे, वह बढ़कर 3 लाख प्रतिदिन हो गया है।
यह app का नाम है Arattai messenger जिसके मदद से लोग एक दूसरे से message, calls और video कॉल में बाते कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर से या फिर ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
Arattai app कैसे download करें?
Arattai app को official site, play store और app store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Arattai app के features क्या है?
Arattai app का इस्तेमाल कैसे करें?
Arattai app का इस्तेमाल कैसे करें?
1. सबसे पहले इस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
2. इसे open करें और अपने phone नंबर के मदद से verify कर, login कर ले।
3. फिर जिसे भी मैसेज, calls करना हो उसका नाम सर्च कर, बाते शुरू कर दे।
Arattai app में stories कैसे लगाए?
1. सबसे पहले इस app को ओपन करें।
2. Niche में stories का tab होगा, उस पर tap करें।
3. अगर text स्टोरी बना है तो pencil वाले icon पर tap करें, और text लिखकर स्टोरी पोस्ट करें।
4. अगर इमेज, वीडियो वाला स्टोरी बनाना है तो कैमरा वाले icon पर क्लिक करें।
इस तरह से Arattai ऐप में स्टोरी को पोस्ट कर सकते हैं।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।