About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 6 अक्तूबर, 2022
खास बातें:-
IMC (Indian Mobile Congress) 2022 के दौरान बहुत सारे cellular नेटवर्क कंपनी ने भारत में 5G को लाइव कर दिया है। उन कंपनियों में से एक भारती एयरटेल भी है जो अपने 5जी नेटवर्क को 6 अक्तूबर से लाइव कर देगा, तो चलाए विस्तार से जाने…
किन 8 शहरों में लाइव हुआ Airtel 5G?
कंपनी के मुताबिक एयरटेल ने 8 शहरों में अपनी 5G नेटवर्क को लाइव कर दिया है, जिसका नाम Bharti Airtel ने Airtel 5G Plus रखा है। इन शहरों के नाम है दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, नागपुर इत्यादि शहर शामिल है।
एयरटेल इन शहरों में लोगों को 5G सेवा मुफ्त में दे रहा है, हालांकि यह सेवाएं हमेशा के लिए मुफ्त नहीं रहेंगी। आपको ये भी बता दें कि एयरटेल 5G सेवा का आनंद उठाने के लिए आपको कोई नया 5G सिम कार्ड लेने की भी आवश्यकता नहीं है।
MD (manegment director) और CEO श्री गोपाल वित्तल का कहना है कि “एयरटेल 27 साल से भारतीय बाजार में टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे आगे रहा हैं” और आज हमने एक ऐसा नेटवर्क का निर्माण किया है जो हमारे उपभोक्ताओं के लिए सबसे लाभदायक है।
Airtel 5G का स्पीड क्या है?
कंपनी का कहना है की airtel 5G का स्पीड airtel 4G से 30गुना ज्यादा देखने को मिलेगा। यानी आप कोई भी HD+ मूवी को मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे और उसके साथ ही 4K ऑनलाइन वीडियोस का नॉन स्टॉप एक्सपीरियंस भी ले पाएंगे।
Airtel 5G का नाम क्या है?
जिस तरह से जियो ने अपनी 5G सेवा का नाम Jio true 5G रखा है, उसी तरह एयरटेल ने अपनी 5G सेवा का नाम Airtel 5G Plus रखा है।
क्या एयरटेल दे रहा है मुफ्त में 5G सेवा?
खबरों की माने तो एयरटेल अभी 8 शहरों में अपने 5G सेवा को बिल्कुल ही मुफ्त में दे रहा है। कंपनी का मानना है कि जब तक एयरटेल पूरी तरह से भारत में अपना रोल आउट ना कर दे तब तक आप फ्री में सेवा का आनंद ले पाएंगे।
क्या आपके फोन में सपोर्ट करेगा एयरटेल 5G?
एयरटेल ने अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च कर दिया है पर क्या आपका मोबाइल फोन सपोर्ट करेगा एयरटेल 5G सेवा लिस्ट में नाम देखें।
5G फोन जो सपोर्ट करेगा airtel 5G सेवा – Apple iPhone 14, Samsung Galaxy A53, Narzo 50 Pro, Xiaomi Redmi K50i, Oppo Reno 5G, Vivo X50 Pro इत्यादि।
अपने फोन का नाम देखें लिस्ट में – link
धन्यवाद!
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।