About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 06 December 2023
Rockstar Games ने GTA सीरीज का नेक्स्ट सीरीज GTA 6 का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस ट्रेलर के लॉन्च होते हैं YouTube में व्यूज की बाढ़ आ गई है, और gta 6 का ट्रेलर top 3 में ट्रेंड भी हो रहा है।
GTA 6 का पहला ट्रेलर सामने आने के बाद जो अटकलें लगाई जा रही थी की, GTA 6 कब लॉन्च होगा?, Character मेल या फीमेल होगा? वह अब सब कुछ साफ हो गया है की GTA 6 2025 में लॉन्च होगा (सिर्फ playstation और Xbox सीरीज के लिए) और जिसमें मेल के साथ फीमेल कैरक्टर भी नजर आएगा।
Rockstar Games की माने तो पूरा गेम का लोकेशन “वाइस सिटी” फ्लोरिडा पर आधारित रहेगा और आने वाले अपडेट में इस गेम के लोकेशन को बढ़ाया भी जाएगा।
कई साल से इंतजार कर रहे हैं gamers के लिए खुशखबरी है कि GTA 6 2025 तक लॉन्च हो जाएगा और दूसरी तरफ Rockstar ने PC gamers के लिए ऑफीशियली कोई भी एलान नहीं किया है।
गेम का ट्रैलर रिलीज होने के बाद काफी चीज़े सामने आए है जैसे की गेम की graphic बहुत बड़िया है, पहले के gta सीरीज गेम्स की तरह इस बार भी बाइक, कार्स, और ऐरक्राफ्टस नजर आएंगे, साथ ही साथ location जो पूरे गेम का ‘Vice city” होने वाला है उसे और भी extend किया जाएगा।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।