About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 10 December 2023
Microsoft Notepad बहुत ही पुराना और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला text editor है, जिसके जरिए यूजर्स अपने टेक्स्ट को लिख कर edit और save कर सकते है।
हाल ही में Microsoft ने Notepad में नए फीचर जुड़ा है जिसके जरिए यूजर्स number of character/alphabet और words यानी जीतने भी शब्द लिखेंगे उसकी संख्या देखने को मिलेगा।
नंबर का कैरेक्टर लेफ्ट साइड बॉटम में Microsoft Notepad के नए version में उपलब्ध होगा। इस अपडेट के windows 11 के नए बिल्ड में देखा जा सकता है।
Windows 11 के लॉन्च होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड में काफी सारे बदलाव भी किए हैं जैसे की Auto-Save, Tab, Status बार को छिपाना, Word Wrap जैसे नए फीचर्स notepad में जोड़ा है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।