About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 24 July 2023
नमस्कार दोस्तों,
उड़ गई नीली चिड़िया अब कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि twitter का logo बदल चुका है।
बस 3 दिन में बदल गया सब कुछ, शनिवार वा दिन था जिस दिन Mr. Musk ने twitter का रिब्रांडिंग करने का ऐलान किया, फिर रविवार को उन्होंने X corp. और X.com domain के बारे में बताया.
अब यह साफ हो चुका था कि ट्विटर का नाम बदलकर X रख दिया गया है। आखिर में सोमवार को सारे डिजिटल बदलाव ट्विटर में देखने को मिला।
लोगों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे थे. ऐसा क्यों हुआ? ट्विटर की रीब्रांडिंग करने की जरूरत क्यों पड़ी? और भी बहुत कुछ….
इन सवालों के बीच कंपनी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिला, पर टि्वटर के मालिक का एक ट्वीट जरूर आया।
Mr Musk ने एक tweet में कहा कि Twitter जो की text messaging app है और हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है, पर जब हम टि्वटर का नाम कहते हैं तो टि्वटर सिर्फ 140 character का मैसेज है।
लेकिन X में हम image & video uploading जैसे सारे काम कर सकते हैं, और आने वाले दिन में X पर हम सिर्फ posts ही नहीं बल्कि financial काम भी कर पाएंगे।
क्यों बदला twitter का नाम?
Twitter का नाम बदलने के कई सारे कारण है, जैसे की threads app, new features और लोगों को financial एक ही जगह से काम निकालना।
जैसा कि हम सब जानते हैं कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुआ threads app ने लाखों के डाउनलोड को कुछ घंटों में ही हासिल कर लिया था, और इसका असर ट्विटर एप पर भी दिखा था।
Mr Zuck & Mr Musk की digital war की बीच Mr Musk ने twitter को और भी बेहतर बनाने के लिए WeChat जो कि एक चाइनीस app है जिसके जरिए सिर्फ बातचीत ही नहीं वल्कि online booking (food, hotel) जैसे काम भी कर सकते है।
इन सारे फीचर्स को Mr Musk ट्विटर में लाएंगे, तो ट्विटर सिर्फ public real time update conversation के लिए नही, बल्कि और भी कई सारे काम किया जा सकते है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।