About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 16 September 2023
नमस्कार दोस्तों,
व्हाट्सएप ने WhatsApp channel फीचर Android और iOS प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है। WhatsApp channel के जरिए अपने पसंदीदा लोगो या फिर चीजों से जुड़ सकते हैं।
WhatsApp channel क्या है?
WhatsApp channel एक one-way broadcasting है जिसमे यूजर्स बड़ी हस्ती, क्रिकटर्स, किचन डिश, मौसम का हाल, traffic जाम, और भी बहुत कुछ अपने पसंदिदा चीजों से जुड़ सकते है। यूजर्स गोपनीय तरीके से अपने सबसे चाहने वाले चीजों को फॉलो करके अपडेट ले सकते हैं।
WhatsApp channel कैसे इस्तेमाल करें?
Steps को फॉलो करें:-
1. सबसे पहले स्टेप है, व्हाट्सएप एप को खोले।
2. दूसरा स्टेप है, update वाले सेक्शन में जाए।
3. तीसरा स्टेप है, नीचे में status और उसके नीचे channel होगा, उस पर क्लिक करें।
4. चौथा स्टेप है, वह पर find channel होगा उस पर क्लिक करके, अपने पसंदीदा चैनल को ढूंढे और फॉलो करें।
WhatsApp channel कैसे बनाए?
स्टेप को फॉलो करें:-
सबसे पहला स्टेप है, whatsapp को ओपन करें.
2. दूसरा स्टेप है, update वाले सेक्शन में जाए, और फिर “+” पर क्लिक करें।
3.तीसरा स्टेप है, “new channel” सलेक्ट करें।
4. चौथा स्टेप है, get started पर क्लिक करे, अपने channel का नाम दे और “create channel” पर क्लिक करें।
इस तरीके से व्हाट्सएप चैनल को बनाया जा सकता है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।