नया डिज़ाइन, तेज प्रोसेसर और चार रंगो में दिखा iPad, जाने कीमत

नया डिज़ाइन, तेज प्रोसेसर और चार रंगो में दिखा iPad, जाने कीमत

By Abhishek Paswan –  20 अक्तूबर 2022

Image credit :- Apple

विशेष बिंदु:-

  • 28 अक्टूबर से उपलब्द होंगे आपके स्टोर में
  • Liquid retina display के साथ आते है ये iPad 

18 अक्टूबर 2022 को Apple ने अपने iPad के नए सीरीज iPad एंड iPad Pro को दुनिया भर में लांच कर दिया है और इसका प्री बुकिंग फ्री भी शुरू हो चुका है, तो चलिए जानते हैं इसकी फीचर्स और कीमत …

भारत में कब होगा लाँच?

18 अक्टूबर को Apple ने दुनिया भर में iPad और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है।

Image credit :- Apple

iPad 10th gen का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPad 9th जेनरेशन के बाद iPad 10th जेनरेशन में एक बड़ा स्क्रीन देखने को मिलता है, इसमें A14 bionic chip processor है, जो की 6कोर CPU और 4 कोर GPU के साथ आता है, और iPadOS 16 पर काम करता है।

सिल्वर, ब्लू, येलो, और पिंक रंगो में ढला है iPad, 8GB रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्द है।

पीछे की तरफ (rear camera) जहां 12 MP का वाइल्ड कैमरा है, वही आगे की तरफ (front camera) भी 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। 

Wifi 6, ब्लूटूथ 5.2, Wifi+ cellular (5G), GPS, Touch ID, Nano और e SIM कार्ड का सपोर्ट है। 

Liquid Retina डिस्पले के साथ, 2360×1640-pixel रेजोल्यूशन और 10.9 इंच का फुल टच स्क्रीन साइज है। 9.7 इंच लम्बा, 7.07 इंच चौड़ा, 0.28 इंच मोटा और 477ग्राम का है। 

भारत में इसकी कीमत क्या है?

iPad की कीमत जहा ₹44,900 है, वही iPad Pro की कीमत ₹81,900 है।

Image credit :- Apple

iPad Pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPad Pro के दो मॉडल को लॉन्च किया गया है। Apple M2 chip processor जिसमें 8-core CPU और 10-core GPU।

उसके साथ 8GB रैम वाले मॉडल में 128GB/256GB/512GB का स्टोरेज है, तो वही दूसरी तरफ 16GB रैम वाले मॉडल में 1TB/2TB का स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ (back camera) 12MP का वाइड कैमरा + 10MP का अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा है, वही आगे की तरफ (front camera) 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी शामिल है। 

Image credit :- Apple

Liquid retina display के साथ 2388×1668p का resolution और 11इंच एंड 12.9 इंच का स्क्रीन साइज है। Silver और Space grey रंगो में देखने को मिलता है।

Wifi 6E , ब्लूटूथ 5.3, Wifi+ cellular (5G), GPS, Face ID, Nano और e SIM कार्ड का सपोर्ट के साथ 4 USB port भी है – Charging, DisplayPort, Thunderbolt 3/USB 4

11 इंच वाले iPad का dimensions-

इसकी लंबाई 9.74 इंच चौड़ाई 7.02 इंच, मोटाई 0.23 इंच और वजन 466 ग्राम है।

12.9 इंच वाले iPad का dimensions-

इसकी लंबाई 11.4 इंच, चौड़ाई 8.2 इंच मोटाई 6.4 इंच और वजन 682 ग्राम है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में iPad, USB टाइप-C चार्जर केबल, USB टाइप-C 20W का चार्जेबल एडेप्टर और कुछ दस्तावेज भी है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Pixel 7 और Pixel 7 Pro का भारत में सेल शुरू, जाने सारे फीचर्स

Pixel 7 और Pixel 7 Pro का भारत में सेल शुरू, जाने सारे फीचर्स

By Abhishek Paswan –  13 अक्तूबर 2022

Image credit :- Google

विशेष बिंदु:-

  • 13 अक्तूबर से इसकी खरीदारी ई-कॉमर्स वेबसाइट से किया जा सकता है।
  • Pixel 7 को दो वेरिंट में लॉन्च किया गया है।

Google Pixel का सातवां सीरीज Pixel 7 और Pixel 7 Pro, 6 अक्तूबर को दुनिया भर में लांच कर दिया गया है। 13 अक्तूबर से भारत में इसकी खरीदारी भी शुरू हो जाएगी, और आप इसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद भी सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जाने…

भारत में कब होगा लाँच?

6 अक्तूबर को ही गूगल ने एक इवेंट में Pixel 7 और 7 Pro को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा चुका है।

Image credit :- Google

Pixel 7 का स्पेसिफिकेशन क्या है?

Pixel 7 Octa Core, Google tensor chip G2 के साथ आता है जो की Android OS 13 पर आधारित है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ Obsidian, Lemongrass और Snow रंग में उपलब्ध है।

इसकी कैमरा की बात करें तो इसमें आगे की तरफ (front camera) 10.8MP और पीछे की तरफ (back camera) 50MP वाइड एंगल+ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है।

इसकी लंबाई 6.3 इंच, चौड़ाई 2.8 इंच, मोटाई 0.2 इंच और वजन 197 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 pixels का रेजोल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास का स्क्रीन प्रोटक्शन भी दिया गया है।

4355mAh तगड़ी बैटरी के साथ, नॉन रिमूवेबल, USB टाइप–C, Li-ion और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

कनेक्टिविटी को देखा तो इसमें SIM 1: में 5G/4G/3G/2G बैंड्स है, वही SIM 2: में 4G/3G/2G बैंड्स है। Wifi, ब्लूटूथ v5.2, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

Image credit :- Google

Pixel 7 Pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

Pixel 7 Pro Octa Core, Google tensor chip G2 के साथ Android OS 13 पर काम करता है। 12GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ तीन रंगो में Obsidian, Hazel और Snow में देखने को मिलता है।

कैमरा पर नजर डाले तो इसमें आगे की तरफ (front camera) 10.8MP और पीछे की तरफ (back camera) 50MP वाइड एंगल + 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल + 48MP टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा भी है।

लंबाई 6.7 इंच, चौड़ाई 3.0 इंच, मोटाई 0.3 इंच और वजन 212 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 1440 x 3120 pixels का रेजोल्यूशन और स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।

नॉन रिमूवेबल, USB टाइप–C, Li-ion और 5000mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Dual SIM के साथ, SIM 1: में 5G/4G/3G/2G बैंड्स है, और दूसरी तरफ SIM 2: में 4G/3G/2G बैंड्स है। Wifi, ब्लूटूथ v5.2, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी शामिल है।

Image credit :- Google

भारत में इसकी कीमत क्या है?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो Pixel 7 का दाम करीब ₹59,999 है, वहीं दूसरी तरफ Pixel 7 Pro का दाम करीब ₹84,999 है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में Pixel 7 स्मार्ट फोन, कुछ दस्तावेज और USB टाइप-सी चार्जर उपलब्ध है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

जबरदस्त फीचर्स से लैस iPhone 14 हुआ लॉन्च,9 से प्री-बुकिंग शुरू

जबरदस्त फीचर्स से लैस iPhone 14 हुआ लॉन्च,9 से प्री-बुकिंग शुरू

By Abhishek Paswan –  9 Sept. 2022

Image credit :- Apple

विशेष बिंदु:-

  • iPhone 14 को दो कंफीग्रेशन में लाँच किया गया है iPhone 14 और iPhone 14 Plus
  • 12MP मैन कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा के साथ आता है।

7 सितंबर 2022 को apple ने एक इवेंट में iPhone 14 को लॉन्च किया, इस इवेंट में एप्पल ने iPhone 14 के दो कंफीग्रेशन लॉन्च किए है iphone 14 और iPhone 14 Plus, तो चलाए जानते है इसकी कीमत और फ्चर्स…

भारत में कब होगा लाँच?

7 सितंबर को एप्पल ने iPhone 14 को विश्व भर में लॉन्च कर दिया है, और इसे 9 सितंबर से प्री बुकिंग भी कर सकते है।

भारत में इसकी कीमत क्या है?

iPhone 14 की कीमत करीब ₹79,900 है और iPhone 14 Plus की कीमत करीब ₹89,900 है।

Image credit :- Apple

iPhone 14 का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPhone 14 में A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर है, जो की 6 कोर के साथ आता है, और 5 कोर का GPU भी शामिल है, और ये iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 4GB रैम और तीन वेरिएंट वाले स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB में आता है।

तगड़ी बैटरी के साथ वायरलेस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। iPhone 14 को पांच रंगो में लाया गया है मिडनाइट, पर्पल, स्टरलाइट, रेड और ब्लू। कैमरा की बात करें तो 12MP का मैन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। 

इसकी लंबाई 5.78inch, चौड़ाई 2.82, मोटाई 0.31inch और वजन 172 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 6.1 इंच स्क्रीन साइज और 2532×1170p रेजोल्यूशन दिए गया है। कंपनी के मुताबिक iPhone 14 में 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

इसकी लंबाई 5.78inch, चौड़ाई 2.82, मोटाई 0.31inch और वजन 172 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 6.1 इंच स्क्रीन साइज और 2532×1170p रेजोल्यूशन दिए गया है। कंपनी के मुताबिक iPhone 14 में 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

Image credit :- Apple

iPhone 14 Plus का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPhone 14 plus में भी A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर है, जो की 6 कोर के साथ आता है, और 5 कोर का GPU भी शामिल है, और ये iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 4GB रैम और तीन वेरिएंट वाले स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB में उपलब्ध है।

दमदार बैटरी के साथ वायरलेस और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। iPhone 14 Plus को पांच रंगो में लॉन्च किया गया है मिडनाइट, पर्पल, स्टरलाइट, रेड और ब्लू। 12MP का मैन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है।

इसकी लंबाई 6.33inch चौड़ाई 3.07, मोटाई 0.31inch और वजन 203 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच स्क्रीन साइज और 2778×1284p रेजोल्यूशन भी है। कंपनी के मुताबिक iPhone 14 Plus में 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, GPS और NFC जैसे फीचर्स दिया गया है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स के अंदर iPhone 14, USB टाइप-C टू लाइटनिंग केबल, और कुछ डॉक्यूमेंटेशन भी देखने को मिलता है।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Vivo V25Pro भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जरूर पढ़े

Vivo V25Pro भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जरूर पढ़े

By Abhishek Paswan –  25 August, 2022

Image credit :- Vivo

विशेष बिंदु:-

  • Vivo V25pro में दो कलर में देखने को मिलता है, प्योर ब्लैक और सेलिंग ब्लू ।
  • 64MP बैक कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP कैमरा भी शामिल है।

वीवो ने Vivo V25Pro को बाजार में उतार दिया है, बेहतरीन फीचर्स से लैस इस मोबाइल फोन में एक से एक फीचर्स आपको देखने को मिलेगा जैसे की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, और भी बहुत कुछ, तो चलिए जानते है इसके फीचर्स और कीमत, 

Image credit :- Vivo

वीवो V25pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

Vivo V25pro में Mediatek Dimensity 1300 का प्रोसेसर है, और fun touch OS के साथ आता है जो की एंड्रॉयड OS पर आधारित है। V25Pro में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा और पीछे की तरफ 64MP मैन + 8MP वाइड एंगल + 2MP मैक्रो ट्रिपल कैमरा भी मौजूद है।

कंपनी की माने तो इसके दो वेरिएंट है पहला 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाला और दूसरा 12GB रैम+256GB स्टोरेज है। 4700mAh दमदार नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ, 66W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। इसकी लंबाई की बात करे तो 6.5inch है, इसमें 2376×1080p रेजोल्यूशन, AMOLED डिस्प्ले और प्योर ब्लैक एवं सेलिंग ब्लू रंग में उपलब्ध है।

Wifi, ब्लूटूथ 5.2, 5G नेटवर्क, ड्यूल नैनो सिम, USB टाइप-C, GPS और OTG जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। इसकी लंबाई 158.mm, चौड़ाई 73.5 और मोटाई 8.6mm है, और 190g का वजन है।

Image credit :- Vivo

भारत में इसकी कीमत क्या है?

वीवो के ऑफिशियल साइट के हिसाब से 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम ₹ 35,999 है, वही 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम ₹ 39,999 है।

वीवो V25pro को कहा से खरीद सकते है?

वीवो V25pro को अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो के ई स्टोर से भी खरीद सकते है।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Dell XPS 13 भारत में हुआ लॉन्च, Intel Corei7,16GB RAM के साथ

Dell XPS 13 भारत में हुआ लॉन्च, Intel Corei7,16GB RAM के साथ

By Abhishek Paswan –  15 August, 2022

Image credit :- Dell

नमस्कार दोस्तों,

विशेष बिंदु:-

  • Dell ने XPS 13 के दो कंफीग्रेशन को लॉन्च किया है।
  • Dell XPS 13 और XPS 13 Pro विंडोज 11 के साथ आता है।

हाल ही में Dell ने XPS के सीरीज 13 को भारत में लॉन्च किया है, और ये लैपटॉप लोगों को काफी पसंद भी अ रहा है। अगर लोगों की प्रतिक्रिया को देखे तो इस लैपटॉप को काफी अच्छे रेटिंग्स भी देखने को मिल रहा है, तो चलाए जानते है इस लैपटॉप के बरे में, 

Image credit :- Dell

इसकी स्पेसिफिकेशन क्या है?

Dell XPS 13 में जहाँ 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i5 का प्रोसेसर दिया गया है वही DELL XPS 13 Pro में 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i7 मौजूद है। विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, intel का Iris Xe ग्राफिक कार्ड दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो Dell XPS 13 में 256GB SSD स्टोरेज है, तो दूसरी तरफ Dell XPS 13 Pro में 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। ममेरी की बात करें तो XPS 13 में 8GB DDR5 RAM है, और XPS 13 PRO में 16GB DDR5 RAM के साथ देखने को मिलता है।

डिस्प्ले साइज करीब 13.4 इंच है जो की FHD+ नॉन्टच स्क्रीन है। कंपनी के मुताबिक इन दोनो में 2 USB type-C, एक डिस्प्ले पोर्ट और एक लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। दोनों कंफीग्रेशन में WIFI 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट भी शामिल है।

कैमरा की बात करें तो दोनों में 720p का HD कैमरा और माइक्रोफोन भी दिया गया है। 3 सेल की बैटरी है जो की 45W type C चार्जिंग पावर एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है।

इसकी कीमत क्या है?

Dell XPS 13 की कीमत करीब ₹99,989 है, तो वही Dell XPS 13 Pro की कीमत ₹1,64,990 है।

Image credit :- Dell

लोगों क्या कहते है?

अगर ऑफिशियल वेबसाइट में नजर डाले तो या देखने को मिलता है लॉन्च के कुछ दिनों में ही Dell XPS 13 और XPS 13 Pro लैपटॉप को बहुत अच्छी रेटिंग मिली है।

पड़ने के लिए धन्यवाद !

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.