OPPO ने लाँच किया Reno का आठवां सीरीज OPPO Reno 8, जानिए कीमत

By Abhishek Paswan –  19 July , 2022

Image credit :- OPPO

विशेष बिंदु:-

  • OPPO ने Reno 8 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, Reno 8 और Reno 8 pro
  • 50MP बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

हाल ही में ओप्पो ने अपने रिनो सीरीज का आठवां सीरीज बाजार में उतर दिया है। जिसे हाल में ओप्पो ने 18 तारीख को एक इवेंट में लॉन्च किया था। तो चलाये जानते है की रिनो के आठवां सीरीज में क्या-क्या फीचर्स है जो इसे पहले के सीरीज से बहुत ही खास बनाता है। 

भारत में कब होगा लॉन्च और इसकी कीमत?

खबरों की माने तो भारत Oppo Reno Series 8, 18 जुलाई को ओप्पो फोन के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है।

OPPO Reno 8 (8GB +128GB) की कीमत ₹29,999 है और इसकी सेल 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी, वही दूसरी तरफ OPPO Reno 8 Pro (12GB +256GB) की कीमत ₹45,999 है और इसे आप 19जुलाई से ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन ।

Reno 8 और Reno 8 Pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

कंपनी के मुताबिक Reno 8 और Reno 8 Pro में पीछे (रियर) की तरफ ट्रिपल कैमरा है जिसमे 50MP का कैमरा मैन कैमरा+ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP का मैक्रो कैमरा और आगे (फ्रंट) की तरफ 30MP का कैमरा दिया गया है।

Reno 8 में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दूसरी तरफ Reno 8प्रो में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मौजूद है।

बेहतर परफॉमेंस के लिए दोनो में MediaTek dimensity (CPU) का प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 8 कोर है, और बेस्ट गैमिंग के लिए Arm का 3rd जेनरेशन का ग्राफिक कार्ड ARM MALI-G610 MC6 (GPU) दिया गया है। इन दोनों में आपको colourOS 12.1 देखने को मिलेगा।

Image credit :- OPPO

लंबे समय तक आप फोन को चला सके इसीलिए Reno 8 में 2200mAh और Reno 8 pro में 2185mAh का बैटरी दिया है, जो की 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

अगर दोनों के डिस्प्ले की बात करें तो reno 8 का डिस्प्ले साइज 6.4 इंच है, और reno 8प्रो का 6.7 इंच है। दोनों फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आते है और दोनो का स्क्रीन AMOLED है।

स्क्रीन सुरक्षा के लिया इन दोनों में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट और फेस पासवर्ड से फोन के लॉक को अनलॉक भी किया जा सकता है।

इनकी साइज की बात करें तो, Reno 8 का लंबाई 16cm, चौड़ाई 7.34cm, मोटाई 0.76cm और वजन 179g है, वही पर Reno 8 प्रो का लंबाई 16.12cm, चौड़ाई 7.42cm, मोटाई 0.73cm और वजन 183g है।

Image credit :- OPPO

कनेक्टिविटी को देखे तो reno 8 एवं reno 8 pro में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, वाईफाई tethering (wifi से इंटरनेट को शेयर कर सकते है), USB टाइप-सी, इयरफोन जैक टाइप-सी जैसे फीचर्स उपलब्द है।

Reno 8 एवं Reno 8 Pro 5G सपोर्ट में उपलब्ध है, 5G के साथ दोनों 4G, 3G, और 2G को भी सपोर्ट करते है,, इन दोनों में नैनो सिम को इंसर्ट किया जा सकता है और दोनो में ड्यूल सिम स्लॉट भी दिया गया है।

जहां Reno 8 शिमर ब्लैक और शिमर गोल्ड में आता है, वही Reno 8 प्रो ग्लेज्ड ग्रीन और गोल्डेज ब्लू कलर में देखने को मिलता है।

ध्यन्यवाद

 

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.