महानगरों में कितना स्पीड दे रहे है ये 5G नेटवर्क्स

महानगरों में कितना स्पीड दे रहे है ये 5G नेटवर्क्स

By Abhishek Paswan –  15 अक्तूबर, 2022

खास बातें:-

  • एयरटेल के मुकाबले जिओ दे रहा है ज्यादा 5G इंटरनेट स्पीड
  • 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड देगा ये 5G नेटवर्क

5G नेटवर्क ने पूरे भारत में अपना पैर पसार लिया है और सेल्यूलर नेटवर्क कंपनियों ने अपने नेटवर्क्स को भी लोगों लोगों के लिए शुरू कर दिया है, और इसमें यह बात निकल कर आती है कि ये कंपनियां लोगों को कितना स्पीड दे रही है। तो चलिए बारीकी से जाने …

Jio का 5G स्पीड क्या है?

जिओ 5G स्पीड की बात करें तो कंपनी का कहना है कि जिओ आपको डाउनलोड स्पीड 1GB/s और अपलोड स्पीड 800MB/s का स्पीड देना का दावा करता है

Airtel 5G का स्पीड क्या है?

एयरटेल का कहना है कि एयरटेल 5G नेटवर्क का स्पीड 20 से 30 गुना ज्यादा है एयरटेल 4G नेटवर्क से।

किन शहरों में मिल रहा है कितना 5G स्पीड?

Ookla की रिपोर्ट के अनुसार अनेक महानगरों में अलग-अलग स्पीड देखने को मिल रहा है।

अगर अपनी राजधानी दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में जहां जिओ 5G 598 MB/s का स्पीड दे रहा है वही एयरटेल 5G 198 MB/s का मिल रहा है।

मुंबई में देखे तो जहां जिओ 5G 515 MB/s का स्पीड दे रहा है वही एयरटेल 5G का स्पीड 271 MB/s देखने को मिल रहा है।

कोलकाता की बात कर तो जिओ 5G का स्पीड 482 MB/s है, तो वही एयरटेल 5G का स्पीड बस 34 MB/s है।

आखिर में वाराणसी में तुलना करें तो जिओ 5G का स्पीड 485 MB/s और एयरटेल 5G का स्पीड 516 MB/s है, जो कि बाकी शहरों से ज्यादा है।

सारे महानगरों पर नजर डाले तो यह देखने को मिलता है कि जिओ 5G का स्पीड का डाउनलोड स्पीड एयरटेल 5G से बहुत ज्यादा है यह सारे परिणाम का श्रेय Ookla को जाता है।

कितना कीमत में मिलेगा 5G सेवा?

खबरों के अनुसार आपको 5G सेवा इस्तेमाल करने के लिए जहां एयरटेल ₹1 भी चार्ज नहीं कर रहा है वही जिओ आपसे ₹239 का वेलकम ऑफर प्लान का चार्ज ले रहा है। 

अगर आप भी एयरटेल यूजर है तो आप फ्री में एयरटेल के 5G इंटरनेट को का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप एक जिओ यूजर है तो आपको जिओ का 5G वेलकम ऑफर प्लान जो कि ₹239 का आता है उसका रिचार्ज करना पड़ेगा।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

भारत में अक्तूबर में दस्तक देगा 5G, जल्द उठा पाएंगे लाभ

भारत में अक्तूबर में दस्तक देगा 5G, जल्द उठा पाएंगे लाभ

By Abhishek Paswan –  26 सितंबर, 2022

खास बातें:-

  • एक अक्तूबर से भारत में 5G हो सकता है लाँच।
  • 5G का उद्घाटन करेंगे देश के पीएम।

खबरों की माने तो एक अक्तूबर से भारत में 5G लॉन्च हो सकता है, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता भी है, क्योंकि 5G का इंतजार लोग काफी देर से कर रहे है। 5G से क्या कर सकते है?, 5G की स्पीड क्या होगी? 5G हम कब से अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर पाएंगे? और भी बहुत कुछ…

एक अक्टूबर को क्या खास है?

एक अक्तूबर को ही IMC (Indian Mobile Congress 2022) का इवेंट छठवीं बार 1 से 4 अक्तूबर के बीच आयोजित होगा, जिसे  DOT (Department of Telecommunication) आयोजित करेगा, और उसी दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 5जी का उद्घाटन भी करेंगे।इस इवेंट को दिल्ली में देख जा सकता है, जिसमें बहुत सारे लोग शामिल होंगे और सिर्फ प्रौद्योगिकी (technology) से सम्बन्धित जानकारियों को सांझा करेंगे। जल्द ही 5जी सेवाएं आपको अपने शेयरों में देखने को भी मिल सकती है।

किन-किन शहरों में लाँच होगा 5G सेवा?

5जी सेवा की बात करें तो आपको कुछ मुख्य शहरों में ही 5जी सेवा देखने को मिलेगी, जैसे की बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, पुणे, लखनऊ, गुड़गांव, चन्नई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोलकाता, गांधीनगर इत्यादि शहर शामिल है। सूत्रों की माने तो 2023 तक पूरे भारत में 5G सेवाएं कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकता है यानी 2023 तक 5G सेवाएँ आपके घर तक भी पहुंच चुके होंगे।

कोन-कोन सी कंपनी आपको देगी 5जी सेवा?

हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान बहुत सारे कंपनियों ने इस नीलामी में भाग लिया था। जिसमें रिलायंस जियो, भर्ती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी नेटवर्क जैसे कंपनियां भी शामिल थी। देखा जाए तो 5जी सेवा को लाने की दौड़ में रिलायंस जियो और भर्ती एयरटेल सबसे आगे है, और माना जा रहा है की यही दोनों कंपनियां 5जी सेवा देश में जल्द ही शुरू कर सकते है।

5जी का स्पीड क्या होगा?

कंपनियों के अनुसार भारत में 5G का स्पीड 1GB प्रति सेकंड हो सकता है यानी आप कोई भी फिल्म को  मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे।

क्या हमें 5G नुकसान पहुंचा सकता है?

भारत में जो 5G का रेडिएशन होगा वह लोगो को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा, क्योंकि कोई भी नई चीज लाँच करने से पहले उसका ट्राई लिया जाता है और 5G का ट्रायल भारत में लिया जा चुका है।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.