Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क

Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क

By Abhishek Paswan –  25 October 2023

Image credit :- Starlink

हम सभी जानते हैं की Starlink कंपनी Mr. Elon Musk की है, और Musk जी काफी नए चीजों को लाना और इंप्लीमेंट करना पसंद करते हैं इसी तरह से cellular network कंपनी को टक्कर देने के लिए खुद का Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहे हैं

खबरों के मुताबिक Starlink और T-Mobiles साथ मिलकर जल्द ही Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहा है जिसके जरिए कोई भी फोन जो LTE सपोर्ट करता है वह भी इस सेवा का उपयोग कर पाएगा। 

देखा जाए तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि हम अपने फोन में text message, voice call और internet surfing जैसे सर्विसेज सीधा सेटेलाइट  के मदद से कर पाएंगे

Image credit :- Starlink

T-Mobiles और Starlink दोनों ने कई साल पहले यह ऐलान किया था कि हम लोगों को Direct to Cell कनेक्टिविटी का सेवा 2024 के शुरुआती दौर से और 2025 के अंत तक कई लोगों तक इस सेवा को पहुंचाया जाएगा 

Starlink कंपनी के प्रवक्ता का यह भी कहना है Direct to Cell सेवा लोगों तक पहुंचना है तो हमें हर महीने 12 फ्लाइट्स (satellite) और हर साल 144 फ्लाइट्स  (satellite) लॉन्च करना पड़ेगा जो की काफी चुनौती भरा रहेगा। 

Image credit :- Starlink

माना जा रहा है की 2024 में Direct to Cell उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिया जाएगा जिसमें टेक्स्ट सर्विसेज शामिल होगाहालांकि यह सेवा कई सारे देशों में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन टी मोबाइल्स के साथ मिलकर यह सेवा सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट्स में देखा जा सकता है, और लोगों के लिए ये बिल्कुल मुफ्त होगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

X में आ रहा है, audio & video calls वाले फीचर्स

X में आ रहा है, audio & video calls वाले फीचर्स

By Abhishek Paswan –  01 September 2023

Image credit :- X

नमस्कार दोस्तों,

हम सभी जानते हैं की ट्विटर को हाल ही में नाम बदलकर X रख दिया गया है, क्योंकि अब ट्विटर सिर्फ text real time update के लिए ही नहीं बल्कि वो सारे काम कर सकेंगे जो हम रोजाना करते है।

Elon Musk ने एक twitt कर शेयर करते हुए कहा कि जल्द ही audio & video call जैसे सुविधा X में देखने को मिल सकता है।

Musk का यह भी कहना है कि audio & video call करने के लिए किसी phone number की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी के मुताबिक ये फीचर्स जल्द ही X में देखने को मिल सकता है, जो की बिलकुल whatsapp & messenger जैसे एप में देख सकते है और इसे Android, iOS पर चलाया जा सकता है। audio & video call वाले फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को chat section में जाना होगा।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर्स कब आएगा और free to use होंगे या नहीं, या फिर ये फीचर blue सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध होगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Threads badges को अपने Instagram में कैसे लगाए?

Threads badges को अपने Instagram में कैसे लगाए?

By Abhishek Paswan –  29 July 2023

नमस्कार दोस्तों,

आज हम बात करने जा रहे है, threads badge के बारे में , जिसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लगाकर और भी बेहतर बना सकते है, लोगो को अपने threads account के बारे में बता सकते है।

बस 3 दिन में बदल गया सब कुछ, शनिवार वा दिन था जिस दिन Mr. Musk ने twitter का रिब्रांडिंग करने का ऐलान किया, फिर रविवार को उन्होंने X corp. और X.com domain के बारे में बताया. 

तो चलिए जानते है, की Threads badge को Instagram में कैसे लगाए:-

Steps को फॉलो करें:-

1. सबसे पहला स्टेप है, Instagram app को अपने फोन में खोलें।

2. दूसरा स्टेप है, ओपन करने के बाद नीचे में दाएं तरफ Account section पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टेप है, “edit Profile” पर क्लिक करें।

4. चौथ स्टेप है, यह पर show thread shortcut लिखा होगा उसे चालू करें।

इस तरीके से threads badge को अपने instagram account में add कर सकते है।

Threads badge को instagram में unhide कैसे करें?

Steps को फॉलो करें:-

1. सबसे पहला स्टेप है, instagram app को ओपन करे।

2. दूसरा स्टेप है, ओपन करने के बाद Account section में जाए, और फिर “edit Profile” पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टेप है, जहा पर show thread shortcut लिखा उस पर क्लिक कर के उसे बंद कर दे।

इस तरह से threads badge को अपने Instagram account से हटा सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

उड़ गई नीली चिड़िया, बदल गया twitter का logo – जाने सबकुछ

उड़ गई नीली चिड़िया, बदल गया twitter का logo – जाने सबकुछ

By Abhishek Paswan –  24 July 2023

नमस्कार दोस्तों,

उड़ गई नीली चिड़िया अब कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि twitter का logo बदल चुका है।

बस 3 दिन में बदल गया सब कुछ, शनिवार वा दिन था जिस दिन Mr. Musk ने twitter का रिब्रांडिंग करने का ऐलान किया, फिर रविवार को उन्होंने X corp. और X.com domain के बारे में बताया. 

अब यह साफ हो चुका था कि ट्विटर का नाम बदलकर X रख दिया गया है। आखिर में सोमवार को सारे डिजिटल बदलाव ट्विटर में देखने को मिला।

लोगों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे थे. ऐसा क्यों हुआ? ट्विटर की रीब्रांडिंग करने की जरूरत क्यों पड़ी? और भी बहुत कुछ….

इन सवालों के बीच कंपनी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिला, पर टि्वटर के मालिक का एक ट्वीट जरूर आया।

Mr Musk ने एक tweet में कहा कि Twitter जो की text messaging app है और हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है, पर जब हम टि्वटर का नाम कहते हैं तो टि्वटर सिर्फ 140 character का मैसेज है।

लेकिन X में हम image & video uploading जैसे सारे काम कर सकते हैं, और आने वाले दिन में X पर हम सिर्फ posts ही नहीं बल्कि financial काम भी कर पाएंगे। 

क्यों बदला twitter का नाम?

Twitter का नाम बदलने के कई सारे कारण है, जैसे की threads app, new features और लोगों को financial एक ही जगह से काम निकालना।

जैसा कि हम सब जानते हैं कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुआ threads app ने लाखों के डाउनलोड को कुछ घंटों में ही हासिल कर लिया था, और इसका असर ट्विटर एप पर भी दिखा था।

Mr Zuck & Mr Musk की digital war की बीच Mr Musk ने twitter को और भी बेहतर बनाने के लिए WeChat जो कि एक चाइनीस app है जिसके जरिए सिर्फ बातचीत ही नहीं वल्कि online booking (food, hotel) जैसे काम भी कर सकते है।

इन सारे फीचर्स को Mr Musk ट्विटर में लाएंगे, तो ट्विटर सिर्फ public real time update conversation के लिए नही, बल्कि और भी कई सारे काम किया जा सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.