Threads ने लाया कई सारे नए updates – Custom feed, Repost
By Abhishek Paswan – 26July 2023
नमस्कार दोस्तों,
Threads app एक ऐसा social media app है, जिसने कुछ ही दिनों में काफी लोकप्रियता कमा लिया है। इस app को instagram ने बनया है, जिसके मदद से text form में बातों को शेयर कर सकते है।
हाल ही में tech giant Mr Zuck ने Threads एप को और भी बेहतर बनाने के लिए काफी सारे नए फीचर्स भी ऐड किया है।
तो चलिए उन सारे फीचर्स के बारे में जानते है:-
Custom Feeds –
Feeds section में अब दो ऑप्शन देखने को मिलेगा For You & Following. “For You” Feed section में recommended feeds & जिस profile को आप follow करते है उन सभी के posts देखने को मिलेगा। वही दूसरी तरफ “Following” feed section में सिर्फ जिसे आप फॉलो करते हैं।
Translation – अगर पोस्ट कोई और भाषा में लिखा हुआ है तो पोस्ट के नीचे दाएं तरफ क्लिक करें के इंग्लिश में देखे।
Follow – एक नया follow button दिया गया है।
Filter – Activity section में अब follow, Reply, Mention जैसे चीजों को filter कर पायेंगे।
Threads में अपना पहला post कैसे करे?
Threads app में पहला पोस्ट करने के लिए steps को फोन करें :-
1. सबसे पहले Threads app को डाउनलोड करें और फिर खोले।
2. दूसरा स्टेप है, नीचे में कई सारे मेनू होंगे home, search, new thread, Activity & Account. यह पर new thread पर click करें।
3. तीसरा स्टेप है, अपना पहला post लिखे – “hi thread members” और नीच में post बटन होगा उस पर क्लिक करें और अपना पहला पोस्ट करें।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.