Instant video Message, Edit WhatsApp Message – जाने सबकुछ

Instant video Message, Edit WhatsApp Message – जाने सबकुछ

By Abhishek Paswan –  1 August 2023

Image credit :- WhatsApp

नमस्कार दोस्तों,

WhatsApp यानी मैसेजेस, free कॉलिंग & वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स हमें उपलब्ध कराता है, और हाल ही में व्हाट्सएप ने कई सारे नई फीचर्स को ऐड किया है।

तो चलिए जानते है, इन नए फीचर्स के बारे में:-

Image credit :- WhatsApp

Short video sharing

जिस तरह से हम voice message करके अपने दोस्तों के साथ chat करते है। उसी तरह से अगर हमें दोस्तों को जन्मदिन की मुबारक देना हो, किसी संदेश का प्रतिक्रिया देना हो, तो हम 60sec का short video बनाकर भेज सकते है।

इस फीचर का नाम है instant video message फीचर जिसके जरिए short video बनाकर अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर कर सकते है।

WhatsApp पर instant video message कैसे करें:-

Steps को follow करें:-

1. सबसे पहला स्टेप है, whatsapp app को अपने फोन में खोलें।।

2. दूसरा स्टेप है, जिसे भी आप मैसेज भेजना चाहते हैं उसके profile पर क्लिक करके chat box पर आए।

3. तीसरा स्टेप है, नीचे में दाएं तरफ mic icon होगा, उस पर tap करें, तो वह video icon में बदल जाएगा।

4. चौथा स्टेप है, video icon आने के बाद उस पर क्लिक करके के 60sec का short video बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Short steps ->

Open WhatsApp App >> Choose an account to send message >> tap on the “voice icon” — the voice icon will convert into “video icon” >> now tap & hold to record short video.

Image credit :- WhatsApp

Edit WhatsApp Message

कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम किसी से WhatsApp पर chat कर रहे होते है, तो speed typing या किसी गलती की वजह से हम गलत मैसेज भेज देते हैं तो उसे हटाने के लिए उस मैसेज को दबाकर delete icon पर क्लिक कर delete for everyone पर क्लिक करते हैं।

Delete for everyone पर क्लिक करते ही यह मैसेज आपके दोस्तों के लिए डिलीट हो जाता है। लेकिन एक नई whatsapp update के मुताबिक अब बिना मैसेज को डिलीट किए हुए ही, उस मैसेज को सुधारा जा सकता है यानी “edit” किया जा सकता है और फिर उस मैसेज को भेज सकते हैं।

इस whatsapp फीचर नाम है edit WhatsApp message जिसकी मदद से कोई भी message को edit किया जा सकता है।

WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को edit कैसे करें?

Steps को फॉलो करें:-

1. सबसे पहला स्टेप है, WhatsApp App को ओपन करें।

2. दूसरा स्टेप है, कोई एक अकाउंट को सिलेक्ट करे जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं।

3. तीसरा स्टेप है, गलत text message टाइप करें और send करें।

4. चौथा स्टेप है, अब जो गलत मैसेज आपने भेजा है, उस मैसेज पर tap करें और edit पर क्लिक करें।

5. पांचवा स्टेप है, जैसे ही edit पर क्लिक करेंगे मैसेज एडिट करने को मिलेगा, आखिर में मैसेज को edit करके भेज सकते हैं।

Short steps ->

Open WhatsApp App >> Choose an account to send message >> send the wrong message to the recipient” >> now tap & hold the wrong message>> the message get selected, click on three dots then click “edit button” >> finally edit the message and resend it.

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

WhatsApp पर भेजे गए इमेज को करे ब्लर टूल से धुंधला

WhatsApp पर भेजे गए इमेज को करे ब्लर टूल से धुंधला

By Abhishek Paswan – 13 नवंबर, 2022

नमस्कार दोस्तों,

व्हाट्सएप के बारे में तो हम सभी जानते हैं जिसके जरिए हम एंड टू एंड इनस्क्रिप्टेड संदेशों को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप का नया फीचर के बारे में बात करे तो जिसमे इमेज ब्लरिंग यानी जब भी हम कोई इमेज दूसरो को भेजते हैं तो इमेज के कुछ भागों को हम धुंधला कर देते हैं इसी चीज को ब्लरिंग कहते है। 

व्हाट्सएप की इस नई फीचर के जरिए अब आप किसी को भी ब्लर किया हुआ इमेज भेज सकते हैं। 

यह भी बता दे कि व्हाट्सएप पर यह फीचर अभी सिर्फ डेक्सटॉप मोड के लिए यानी व्हाट्सएप वेब पर ही उपलब्ध है, और जल्द ही मोबाइल फोंस पर भी  देखने को मिल सकता है।

ब्लर किया हुआ इमेज कैसे भेजे?

स्टेप्स को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले अपना whatsApp एप को अपने मोबाइल फोन में ओपन कीजिए।

2. ओपन करने के बाद मेनू पर क्लिक करें,और लिंक डिवाइस का ऑप्शन का चयन करें।

3. अपने व्हाट्सएप को व्हाट्सएप वेब यानी डेस्कटॉप से जोड़े, जोड़ने के बाद आपका व्हाट्सएप डेक्सटॉप में खुल जाएगा।

4. आखिर में कोई एक अकाउंट का चयन कीजिए जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हो उसके बाद अटैचमेंट पर करे फिर इमेज का ऑप्शन चुने और इमेज को अपने मोबाइल फोन से सेलेक्ट करें।

5. इमेज को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर में आपको ब्लर को ऑप्शन ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर इमेज के कुछ हिस्सों को ब्लर करें।

धन्यवाद पड़ने के लिए!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

ना मैसेज, ना अपलोड, ना ही स्टेटस व्हाट्सएप हुआ ठप  

ना मैसेज, ना अपलोड, ना ही स्टेटस व्हाट्सएप हुआ ठप  

By Abhishek Paswan –  25 अक्तूबर, 2022

नमस्कार दोस्तों,

व्हाट्सएप के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि लोगों की शिकायतें रुकने का नाम नहीं ले रही थी। क्या है मामला चलिए जानते हैं….

कितने बजे ठप पड़ा व्हाट्सएप?

आज के दिन करीब 12:30 बजे व्हाट्सएप में ना ही मैसेज ना ही अपलोड और ना ही कोई यूजर किसी का स्टेटस देख पा रहे थे, ऐसा लग रहा था कि व्हाट्सएप बंद हो गया है।

जब व्हाट्सएप ठप की बातें ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी, तब व्हाट्सएप की प्रवक्ता को सामने आना पड़ा और उन्होंने कहा कि “ हम जल्द से जल्द इस समस्या का हल करेंगे और व्हाट्सएप जल्द ही सामान्य हो जाएगा”।

कंपनी के अनुसार 25 अक्टूबर से बहुत सारे मोबाइल फोन में कंपनी अपना सपोर्ट बंद करने वाली है। 

लोगों को क्या दिक्कतें आ रही थी?

मेटा कंपनी व्हाट्सएप बहुत ही मशहूर है अपने फीचर्स को लेकर और बात करें इसकी यूजर्स की तो दुनिया भर में इसके अरबों यूजर्स है।

लोगों का कहना था कि ना मैसेज, ना स्टेटस, ना अपलोड,और भी बहुत कुछ नहीं हो रहा था। 

इन दिक्कतों का सामना करने के बाद लोगों ने ट्विटर पर व्हाट्सएप हो गया है ठप को ट्रेंड शुरू किया, जिसके बाद व्हाट्सएप के प्रवक्ता को सामने आकर बयान देना पड़ा।

धन्यवाद पड़ने के लिए!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.