ना मैसेज, ना अपलोड, ना ही स्टेटस व्हाट्सएप हुआ ठप  

By Abhishek Paswan –  25 अक्तूबर, 2022

नमस्कार दोस्तों,

व्हाट्सएप के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि लोगों की शिकायतें रुकने का नाम नहीं ले रही थी। क्या है मामला चलिए जानते हैं….

कितने बजे ठप पड़ा व्हाट्सएप?

आज के दिन करीब 12:30 बजे व्हाट्सएप में ना ही मैसेज ना ही अपलोड और ना ही कोई यूजर किसी का स्टेटस देख पा रहे थे, ऐसा लग रहा था कि व्हाट्सएप बंद हो गया है।

जब व्हाट्सएप ठप की बातें ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी, तब व्हाट्सएप की प्रवक्ता को सामने आना पड़ा और उन्होंने कहा कि “ हम जल्द से जल्द इस समस्या का हल करेंगे और व्हाट्सएप जल्द ही सामान्य हो जाएगा”।

कंपनी के अनुसार 25 अक्टूबर से बहुत सारे मोबाइल फोन में कंपनी अपना सपोर्ट बंद करने वाली है। 

लोगों को क्या दिक्कतें आ रही थी?

मेटा कंपनी व्हाट्सएप बहुत ही मशहूर है अपने फीचर्स को लेकर और बात करें इसकी यूजर्स की तो दुनिया भर में इसके अरबों यूजर्स है।

लोगों का कहना था कि ना मैसेज, ना स्टेटस, ना अपलोड,और भी बहुत कुछ नहीं हो रहा था। 

इन दिक्कतों का सामना करने के बाद लोगों ने ट्विटर पर व्हाट्सएप हो गया है ठप को ट्रेंड शुरू किया, जिसके बाद व्हाट्सएप के प्रवक्ता को सामने आकर बयान देना पड़ा।

धन्यवाद पड़ने के लिए!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

1 thought on “ना मैसेज, ना अपलोड, ना ही स्टेटस व्हाट्सएप हुआ ठप  ”

Leave a comment