Windows 11 को free में अपने PC में कैसे install करें

Windows 11 को free में अपने PC में कैसे install करें

By Abhishek Paswan –   10 August, 2022

Image credit :- Microsoft

नमस्कार दोस्तों,

आज हम जानेंगे की विंडोज 11 को आप अपने पीसी या फिर लैपटॉप में कैसे इंस्टाल कर सकते है। देखा जाए तो विश्व भर में विंडोज का मार्केट शेयर (market share) एंड्रॉयड (android) के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Windows 10 के बाद Windows 11 नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे Microsoft ने हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया हैं। तो चलिए जानते है की आप Windows 11 को आप free में अपने PC में कैसे इंस्टाल कर सकते है,

1. सबसे पहला स्टेप है, Windows के सेटिंग्स में जाए। उसके बाद Windows Update & Security वाले मेनू पर जाए और फिर Windows Update पर जाए आखिर में check for updates पर क्लिक करें।

2. दूसरा स्टेप है, आपको कुछ देर तक इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद Windows Update में windows 11 का अपडेट देखने को मिलेगा इंस्टाल पर क्लिक  कर के Windows 11 को डाउनलोड करें।

3. तीसरा स्टेप है, आखिर मे विंडोज 11 डाउनलोड हो जायेगा, फिर उसके बाद वहां पर रिस्टार्ट (Restart) का बटन आएगा। जब आप उस रिस्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका पीसी रिस्टार्ट हो जाएगा और फिर विंडोज 11 का इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Facebook में अकाउंट कैसे बनाऐ?

Facebook में अकाउंट कैसे बनाऐ?

By Abhishek Paswan –  5 August, 2022

Image credit :- facebook

नमस्कार दोस्तों,

आज हम ऐसे सोशल मीडिया नेटवर्किंग कंपनी में खाता खोलने जा रहे हैं। जिसके 250 करोड़ से भी ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स है।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहा है फेसबुक कंपनी के बारे में, जिस कंपनी की लोकप्रियता पूरे दुनिया भर में छाई हुई है। तो चलाए जानते है की फेसबुक में हम अपना अकाउंट कैसे बना सकते है।

1. सबसे पहला स्टेप है, फेसबुक एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड करें (आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है) , एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोलें।

Image credit :- facebook

2. दूसरा स्टेप है, जहाँ पर लिखा हुआ है“क्रिएट न्यू फेसबुक अकाउंट” यानी “नया फेसबुक अकाउंट बनाए” वहाँ पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टेप है, फेसबुक आपसे निजी जानकारियां मांगेगा जैसे की आपका नाम, जन्म दिन का तारीख, लिंग और आखिर में मोबाइल नंबर या फिर आपका ईमेल।

Image credit :- facebook

4. चौथा स्टेप है, जब ये सब जानकारियां आप फेसबुक ऐप को दे देंगे तो आखिर में “साइन अप” का बटन दिखेगा। आपको “साइन अप” के बटन पर क्लिक कर देना है और आपका फेसबुक अकाउंट तैयार हो जाएगा। 

Image credit :- facebook

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Instagram में account कैसे बनाऐ?

Instagram में account कैसे बनाऐ?

By Abhishek Paswan –  2 July , 2022

Image credit :- instagram

नमस्कार दोस्तों,

आज हम ऐसे सोशल नेटवर्किंग कंपनी के बारे में बात करने जा रहे है। जिस कंपनी का बोलबाला यानी इसकी लोकप्रियता पूरे दुनियाभर में छाई हुई है, और ये कंपनी फेसबुक के अंतर्गत आती है।

जी हा दोस्तों मैं बात कर रहा हूं इंस्टाग्राम के बारे में, ये एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग कंपनी है जिसके मंथली एक्टिव यूजर्स [monthly active users] 200 करोड़ से भी ज्यादा है, और आज हम इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी में अपना खाता [account] खोलना सीखेंगे, जो कि बिल्कुल ही मुफ्त और आसान है।

तो चलिए जानते है, की आप अपना अकाउंट इंस्टाग्राम में कैसे बना सकते है,

तो चलिए जानते है, की आप अपना अकाउंट इंस्टाग्राम में कैसे बना सकते है,

1. सबसे पहला स्टेप है, इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें, डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम को ओपन करें। आप इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

2. दूसरा स्टेप है, जहाँ पर SIGN UP लिखा है, वहाँ पर क्लिक (click) करें।

3. तीसरा स्टेप है, उसके बाद रजिस्टर का एक पेज खुलेगा यहाँ पर आप अपने ईमेल (email) या मोबाइल नंबर (mobile number) के जरिए रजिस्टर कर सकते है या फिर फेसबुक अकाउंट के द्वारा भी साइन अप कर सकते है। अपना ईमेल या फिर फोन नंबर भरने के बाद NEXT button पर क्लिक करें।

4. चौथा स्टेप है, रजिस्टर करने के बाद आपका खाता (account) इंस्टाग्राम में खुल जाएगा, और आप भी करोड़ लोगो से इंस्टाग्राम पर अपने तस्वीरे, चलचित्र (videos), रीलस (Reels) यानी छोटे वीडियोस और भी बहुत कुछ अपलोड (upload) करके लोगों के साथ साझा (share) कर सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.