Vlog क्या है, और कैसे बनाए?

Vlog क्या है, और कैसे बनाए?

By Abhishek Paswan –  10 August 2024

Video Blog, Vlogger या Video log ये सारे चीज़े एक ही है।

Video Blog जिसे हम Vloging के नाम से भी जानते है, जिसमें किसी एक विषय से जुड़े चीजों का एक वीडियो बनाकर लोगों के साथ साँझ करता है।

Blog और Vlog दोनों अलग-अलग चीज़ें है, जहां Blog में लोग लिखावट के रूप में (in text form) content यानी किसी विषय के बार में सिर्फ लिख कर लोगों के साथ या जानकारी साँझ करते है, वही दूसरी तरफ Vlog में लोग किसी विषय में ज़्यादा तर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में सिर्फ वीडियो बनाकर लोगों को साथ इंटरनेट पर साँझ करते है।

Video ब्लॉगिंग आज के दिन काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है देखा जाए तो आज के दिन वीडियो ब्लॉगिंग बनाकर लोग YouTube पर अपलोड कर रहे हैं जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Vlog कैसे बनाए?

Video Blog बनाने के लिए, सबसे पहले आप एक टॉपिक यानी विषय को चुने जैसे की फैशन,  स्ट्रीट फूड, person lifestyle इत्यादि, फिर इससे जुड़े एक वीडियो बना कर, और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दें, ध्यान रहे Vloging हर एक दिन यानी कि यह रोजाना या सप्ताह में एक बार एक वीडियो अपलोड करना आवश्यक है, ताकि लोग आपसे और आपके Vloging से जुड़े रहे।

 बेहतर Vlog कैसे बनाएं?

बेहतर वीडियो ब्लॉग बनाने के लिए कुछ चीजों का आवश्यक ध्यान दें,

जैसे कि वीडियो की लंबाई करीब 4 से 5 मिनट के बीच होना चाहिए, वीडियो में अलग तरह के टेक्स्ट, ग्राफिक्स और म्यूजिक या फिर Voice  ओवर डालकर अपने वीडियो को और भी आकर्षित बनाएं, अपने वीडियो को YouTube , Facebook, और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्री में अपलोड करें।

Vlog से पैसा कैसे कमा सकते है?

Vlog  से पैसे कमाने के लिए कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने Vlog को अपलोड करके अच्छे खासे व्यूज लाकर उससे पैसा कमा सकते है,

 सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म की बात करें तो आज के दिन युटुब फेसबुक और इंस्टाग्राम है जहां पर लोग Vlog बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Google Web Story को वेबसाइट में कैसे लगाए?

Google Web Story को वेबसाइट में कैसे लगाए?

By Abhishek Paswan –  1 September, 2022

नमस्कार दोस्तों,

आज हम बात करने जा रहे है वेस्टोरीज (webstories) के बरे में, अपने स्टोरीज का नाम जरूर सुना होगा और अपलोड भी किया होगा इंस्टाग्राम, फेसबुक और भी बहुत जगह। स्टोरीज की तरह ही वेंसटरीज होता है.

जब हम कोई स्टोरी बना कर किसी वेबसाइट में अपलोड करते है तो उसे ही हम लोग वेबस्टोरी कहते है। तो चलाए जानते है की वेबस्टोरीज को आप अपने वेबसाइट पर कैसे लगा सकते है।

ध्यान दे :- इस ब्लॉग में हम आपको गूगल के प्लगिन वर्डप्रेस में इंस्टाल करके वेबस्टोरीज़ को लगाना सिखाएंगे।

1. सबसे पहला स्टेप है, गूगल के Plugin Google Webstories को wordpress में इंस्टाल करें। इंस्टाल करने के लिए वर्डप्रेस के Plugin menu में जाए और Add new पर क्लिक कर सर्च करें वेबस्टोरीज, सर्च करने के बाद वेबस्टोरीज के प्लगिन को इंस्टाल करें।

2. दूसरा स्टेप है, प्लगिन (plugin) इंस्टाल हो जाने के बाद, active पर क्लिक करें फिर plugin activate  हो जाएगा। Stories का मेनू वर्डप्रेस के main menu में देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

3. तीसरा स्टेप है, यहां पर गूगल वेबस्टोरीज का प्लगिन ओपन हो जाएगा, एक बेहतरीन स्टोरी अपने वेबसाइट के लिए बना कर वेबस्टरी को अपने वेबसाइट में अपलोड कर दीजिए।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Kinemaster को download कैसे करें?

Kinemaster को download कैसे करें?

By Abhishek Paswan  –  5 June, 2023

ख़ास बातें –

Kinmaster app एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए कोई भी वीडियो को edit किया जा सकता है, इस application को सिर्फ Android & iOS प्लेटफार्म पर चलाया जा सकता है।

Kimemaster में क्या फीचर्स है?

Crop, cut, adjust, Green effect, adding transtion, obeject animation, background remover और भी बहुत सारे फीचर्स दिए क्या है।

Kinemaster assets feature भी है जिसके मदद से आप अपने वीडियो में animated text, Effects, Transition, Stickers, Music, sound effects, Graphics & Plugin को एड कर सकते है।

Kinemaster को इस्तेमाल कैसे करें?

Steps को follow करें:-

1. सबसे पहला स्टेप है, Kinemaster app को डाउनलोड करें और फिर उसे खोले।

2. दूसरा स्टेप है, खोलने के बाद, create पर क्लिक करें, project का नाम दे और अपने video का aspect ratio चुने। — Aspect ratio – 16:9 reels वीडियो के लिए, 9:16 youtube वीडियो के लिए।

3. तीसरा स्टेप है, यह पर अपने वीडियो का background का चयन करें। जैसे की image file में जाकर कोई भी एक white, black या red background image को सलेक्ट करें।

4. चौथ स्टेप है, टेक्स्ट, वीडियो को upload करे और अपने वीडियो को Kinemaster के जरिए बनाए। आखिर में export पर क्लिक कर वीडियो को डाउनलोड करें।

Kinemaster को डाउनलोड कैसे करें?

Kinemaster app को play store या Apple app store से डाउनलोड कर सकते है।

अगर Kinmaster app के premium version के सारे फीचर्स को इस्तेमाल करना है बिना पैसे खर्च किए, तो Kinmaster app को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है।

Kinemaster premium apk में क्या खास है?

इसमें watermark देखने को नही मिलेगा, अनेकों kinemaster asset का इस्तेमाल कर पाएंगे, 4k में वीडियो को export कर सकेंगे।

धन्यवाद

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Instagram Stories में लिंक को कैसे add करें?

Instagram Stories में लिंक को कैसे add करें?

By Abhishek Paswan –  14 Sept. 2022

मस्कार दोस्तों,

आज हम जानेंगे की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक को कैसे add कर सकते है। तो चलिए स्टेप वाइस स्टेप जानते है…

1. सबसे पहला स्टेप है, इंस्टाग्राम एप को ओपन कीजिए, ओपन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर के तरफ स्टोरी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए।

2. दूसरा स्टेप है, स्टोरी वाले लोगो पर क्लिक करने के बाद, अपने जो भी स्टोरी बनाया है, उसे अपने गैलरी से सेलेक्ट कीजिए।

3. तीसरा स्टेप है, लिंक को एड करने के लिए स्टिकर वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, क्लिक करने के बाद लिंक सर्च करें, और फिर लिंक को सेलेक्ट करें।

4. चौथा स्टेप है, लिंक को सेलेक्ट करने के बाद यूआरएल (URL) में वेबसाइट का लिंक को लिखे और फिर शेयर पर क्लिक करें।

इस तरह से आप इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिंग को ऐड कर सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Google Web Story को वेबसाइट में कैसे लगाए?

Google Web Story को वेबसाइट में कैसे लगाए?

By Abhishek Paswan –  1 September, 2022

नमस्कार दोस्तों,

आज हम बात करने जा रहे है वेस्टोरीज (webstories) के बरे में, अपने स्टोरीज का नाम जरूर सुना होगा और अपलोड भी किया होगा इंस्टाग्राम, फेसबुक और भी बहुत जगह। स्टोरीज की तरह ही वेंसटरीज होता है.

जब हम कोई स्टोरी बना कर किसी वेबसाइट में अपलोड करते है तो उसे ही हम लोग वेबस्टोरी कहते है। तो चलाए जानते है की वेबस्टोरीज को आप अपने वेबसाइट पर कैसे लगा सकते है।

ध्यान दे :- इस ब्लॉग में हम आपको गूगल के प्लगिन वर्डप्रेस में इंस्टाल करके वेबस्टोरीज़ को लगाना सिखाएंगे।

1. सबसे पहला स्टेप है, गूगल के Plugin Google Webstories को wordpress में इंस्टाल करें। इंस्टाल करने के लिए वर्डप्रेस के Plugin menu में जाए और Add new पर क्लिक कर सर्च करें वेबस्टोरीज, सर्च करने के बाद वेबस्टोरीज के प्लगिन को इंस्टाल करें।

2. दूसरा स्टेप है, प्लगिन (plugin) इंस्टाल हो जाने के बाद, active पर क्लिक करें फिर plugin activate  हो जाएगा। Stories का मेनू वर्डप्रेस के main menu में देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

3. तीसरा स्टेप है, यहां पर गूगल वेबस्टोरीज का प्लगिन ओपन हो जाएगा, एक बेहतरीन स्टोरी अपने वेबसाइट के लिए बना कर वेबस्टरी को अपने वेबसाइट में अपलोड कर दीजिए।

इन steps के मदद से आप भी अपने web story को गूगल वेब स्टोरी पर अपलोड कर सकते हैं।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.