Clipchamp बना Windows 11 का default वीडियो editor 

Clipchamp बना Windows 11 का default वीडियो editor 

By Abhishek Paswan –  23  September  2023

नमस्कार दोस्तों,

हम सभी ने Microsoft Photo app का video editor app जरूर कभी कभी इस्तेमाल किया होगा। पहली बार Microsoft ने इस video editor app  को Photos app के साथ windows 10 में रिलीज किया था।  

उसके बाद कई सारे मेजर अपडेट्स Photos एप में देखने को मिले और फिर Photos app से video editor app को अलग कर दिया गयाआखिर में windows 10 में video editor app को देखा जा सकता है। जो की आज भी Windows 11 में भी चलता है। 

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने इस video editor app को अलविदा कह दिया है, और उसके जगह पर Clipchamp video editor app को जगह दिया है। अब जब भी वीडियो editing एप को खोलेंगे तो आपको Clipchamp app में खुलेगा। 

Image credit :- We' re redirected to clipchamp for video ediing

Clipchamp क्या है? 

Clipchamp एक online AI video editing एप है जिसके मदद से आप वीडियो को एडिट कर सकते है और AI टूल से नई वीडियो को बना सकते है। 

Clipchamp का इस्तेमाल कैसे करें:- 

1. सबसे पहले है, Clipchamp को Microsoft Store से डाउनलोड करें। 

2. दूसरा स्टेप है,  Clipchamp app को खोले 

3. तीसरा स्टेप है, Create a new video” पर  क्लिक करें।

4. चौथा स्टेप है, अपने वीडियो को import करे, अपने हिसाब से एडिट करे और आखिर में Export पर क्लिक करें।

इस तरह से आप Clipchamp में वीडियो को edit कर सकते है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

WhatsApp Channel हुआ लॉन्च, Android यूजर्स के लिए

WhatsApp Channel हुआ लॉन्च, Android यूजर्स के लिए

By Abhishek Paswan –  16 September  2023

नमस्कार दोस्तों,

व्हाट्सएप ने WhatsApp channel फीचर Android और iOS प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है। WhatsApp channel के जरिए अपने पसंदीदा लोगो या फिर चीजों से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp channel क्या है?

WhatsApp channel एक one-way broadcasting है जिसमे यूजर्स बड़ी हस्ती, क्रिकटर्स, किचन डिश, मौसम का हाल, traffic जाम, और भी बहुत कुछ अपने पसंदिदा चीजों से जुड़ सकते है। यूजर्स गोपनीय तरीके से अपने सबसे चाहने वाले चीजों को फॉलो करके अपडेट ले सकते हैं।

WhatsApp channel कैसे इस्तेमाल करें?

Steps को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले स्टेप है, व्हाट्सएप एप को खोले।

2. दूसरा स्टेप है, update वाले सेक्शन में जाए।

3. तीसरा स्टेप है, नीचे में status और उसके नीचे channel होगा, उस पर क्लिक करें।

4. चौथा स्टेप है, वह पर find channel होगा उस पर क्लिक करके, अपने पसंदीदा चैनल को ढूंढे और फॉलो करें।

WhatsApp channel कैसे बनाए?

स्टेप को फॉलो करें:-

सबसे पहला स्टेप है, whatsapp को ओपन करें.

2. दूसरा स्टेप है, update वाले सेक्शन में जाए, और फिर “+” पर क्लिक करें।

3.तीसरा स्टेप है, “new channel” सलेक्ट करें।

4. चौथा स्टेप है, get started पर क्लिक करे, अपने channel का नाम दे और “create channel” पर क्लिक करें।

इस तरीके से व्हाट्सएप चैनल को बनाया जा सकता है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

iPhone 15 हुआ धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च – जाने कीमत

iPhone 15 हुआ धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च – जाने कीमत

By Abhishek Paswan –  14 September 2023

Image credit :- Apple

iPhone 15 विश्व भर मे Apple कंपनी द्वारा लॉन्च कर दिया गया है, इस बार भी iPhone 15 चार मोडेल मे लॉन्च किया गया है। 

iPhone 15 alumnium बिल्ड के साथ बना है वही iPhone 15 Pro titanium बिल्ड से बना हुआ है। 

Video Credit – Techhindee YouTube channel

Image credit :- Apple

iPhone 15 का specs क्या है?

A16 Bionic Chip 6 core Processor, 5core GPU, और iOS 17 OS पर काम करता है।

48 MP (main) + 12MP (ultra wide) dual कैमरा है, और आगे की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 15 मॉडल तीन वेरियंट्स 128GB, 256GB & 512GB में उपलब्ध है।

6.1 इंच super retina डिस्प्ले, OLED टाइप डिस्प्ले, 2796×1290-pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।

चार रंगो में देखा जा सकता है Black, Blue, Green, Yellow, Pink।

iPhone 15 की कीमत क्या है?

Variants

Price

128GB

₹79,900

256GB

₹89,900

512GB

1,09,900

iPhone 15 Plus का specs क्या है?

A16 Bionic chip processor, 6 core GPU, 5 core GPU और iOS 17 OS पर काम करता है।

iPhone 15 Plus 128GB, 256GB & 512GB तीन वेरियंट्स के साथ आता है।

कैमरा की बात करें तो iPhone15 Plus में भी ड्यूल कैमरा दिया गया है बिल्कुल iPhone15 की तरह, पीछे की तरफ प्राइमरी कैमरा 48MP + 12MP का अल्ट्रा ड्यूल वाइड कैमरा है, और आगे की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले, OLED डिस्प्ले टाइप, 2796×1290-pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।

Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, 5G सपोर्ट, Dual e-SIM, GPS, NFC, USB type C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

6.3 इंच लंबा, 3.06 इंच चौड़ा, 0.31 इंच मोटा और 201g वजन है।

आईफोन 15 की तरह ही आईफोन 15 प्लस भी एल्यूमिनियम बिल्ड के साथ आता है और चार रंगों में Black, Blue, Green, Yellow, Pink

iPhone 15 Plus की कीमत क्या है?

Variants

Price

128GB

₹89,900

256GB

₹99,900

512GB

1,19,900

Image credit :- Apple

iPhone 15 Pro का specs क्या है?

बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए iPhone 15 प्रो में A17 Pro chip पोर्सेसर दिया गया है, 6 core CPU, 4 core GPU और iOS 17 OS पर काम करता है।

48MP प्राइमरी कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा + 12MP टेलीफोटो और आगे के तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा है।

iPhone 15 Pro चार वेरियंट्स 128GB, 256GB, 512GB & 1TB में उपलब्ध हैं।

6.1 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले, डिस्प्ले टाइप OLED, 2556×1179-pixel रेजोल्यूशन के साथ आता है।

Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v, 5G support, Dual SIM, USB type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

Titanium Build के साथ Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium रंगो में उपलब्ध है।

iPhone 15 Pro की कीमत क्या है?

Variants

Price

128GB

1,34,900

256GB

1,44,900

512GB

1,64,900

1TB

1,84,900

Image credit :- Apple

iPhone 15 Pro Max का specs क्या है?

iPhone 15 प्रो की तरह ही iPhone 15 Pro Max में भी A 17 Pro chip प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे 6 core CPU & 6 GPU है। iOS 17 OS पर काम करता है।

256GB, 512GB & 1TB तीन वेरियंट्स के साथ देखने को मिलता है।

कैमरा की बात करें तो iPhone 15 Pro Max में भी iPhone 15 Pro की तरह 48MP का प्राइमरी कैमरा +12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 12MP का टेलीफोटो कैमरा है, वही आगे की तरफ 12 MP का कैमरा दिया गया है।

6.7 इंच सुपर XDR Retina डिस्प्ले, OLED display type, 2796×1290-pixel resolution है।

Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v, 5G support, Dual SIM, USB type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

iPhone 15 Pro Max की कीमत क्या है?

Variants

Price

256GB

1,59,900

512GB

1,79,900

1TB

1,99,900

भारत में इसकी sale कब से शुरू होगी?

भारत में इसकी सेल 22 september 2023 से शुरू होगा।

iPhone 15 के मॉडेल्स को कहां से खरीद सकते है?

iPhone 15 के मॉडेल्स को Apple store, Amazon Store से खरीद सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Android 14 में देखने को मिलेगा कई सारे नए फीचर्स

Android 14 में देखने को मिलेगा कई सारे नए फीचर्स

By Abhishek Paswan –  06 September 2023

नमस्कार दोस्तों,

Android 14 beta 5 अभी भी ट्राई मोड पर है, और beta 5 ट्रेल की पूरी सफलता के बाद Android 14 गूगल द्वारा लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

Android 14 में नया क्या है?

Font scaling – Android 14 में अब fonts को 200% तक बढ़ाया जा सकता है यानी अगर आपको छोटे fonts देखने में परेशानी है तो आप उन fonts को 200% तक बढ़ा सकते हैं।

Battery consumption – Android 14 ऐसे डिजाइन किया गया है की ज्यादा से ज्यादा बैटरी को चला सके, background running apps को रोक सके, screen brightness adjust कर सके।

Partial screen recording – Partial मतलब screen के कुछ भाग को रिकॉर्ड करने लेकिन ऐसा नहीं है, यह पर इसका मतलब है की कोई selected app का स्क्रीन recording करना, यानी अब partial screen recording किया जा सकता है।

Lock screen custom – नया android वर्जन में अब lockscreen को अपने हिसाब से customize कर सकते है। Lockscreen में घड़ी, most used apps, notification और पसंदीदा wallpaper लगा कर खुदबसूरत बना सकते है।

Charging pill – जब भी आप अपने फोन को चार्जर से कनेक्ट करेंगे तो अब एक नया charging UI देखने को मिलेगा। इस UI का एक झलक नीचे तस्वीर में देख सकते है।

Sharing – रोजाना हम फोटो, वीडियो, एप्स, लोगो के साथ सांझा करते है, इस sharing activity को और भी तेज android 14 में बनाया गया है। 

Clone apps – Android के नए फीचर के मदद से अब किसी भी app का clone यंज duplicate app बना सकते हैं।

Camera or Screen Flashing – अब नोटिफिकेशन को हम कैमरा flashing या फिर screen Flashing से देख पाएंगे यानी जब भी हमारे फोन में कोई notification आएगा तो हम Camera या Screen Flashing फीचर को चालू करके notify हो पाएंगे।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Snipping tool में करे Screenshot & Screen Recording एक साथ

Snipping tool में करे Screenshot & Screen Recording एक साथ

By Abhishek Paswan –  02 September 2023

Image credit :- Microsoft

नमस्कार दोस्तों,

Windows Snipping Tool app के जरिए screenshot & screen recording अपने desktop का कर सकते है।

Snipping Tool में एक नया अपडेट देखने को मिल रहा है जिसमें स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग एक साथ होंगे।

Snipping Tool में क्या नया है?

अब बिना Snipping Tool app को खोले हुआ स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग शॉर्टकट तरीके से कर सकते हैं।

Screenshot लेने के लिए PrintScreen or Win + Shift + S को एक साथ दबाए।

Screen Recording स्टार्ट करने के लिए Win+Shift + R को एक साथ दबाए।

इन शॉर्टकट keys के जरिए आप जल्दी से जल्दी अपने काम को कर पाएंगे।

इन शॉर्टकट keys के जरिए आप जल्दी से जल्दी अपने काम को कर पाएंगे।

नई अपडेट के मुताबिक PC audio और VoiceOver को अलग अलग रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Image credit :- Microsoft

अगर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के समय सिर्फ pc audio रिकॉर्ड करना चाहते है तो ऑडियो का विकल्प चुने।

वही दूसरी तरफ voiceover के लिए mic का विकल्प चुने.

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.