UPI से 2 हजार से ज्यादा पेमेंट करने पर, भरना पड़ेगा ट्रांस्केशन फीस

UPI से 2 हजार से ज्यादा पेमेंट करने पर, भरना पड़ेगा ट्रांस्केशन फीस

By Abhishek Paswan –  31 March 2023

नमस्कार दोस्तों..

UPI (Unified payment interface) के जरिए आप कोई भी लेन-देन (transaction) आसानी से कर सकते है, जैसे की दोस्तों को पैसा भेजना, बिजली का बिल भरना, ऑनलाइन खरीदी करना, और भी बहुत सारे काम पलक झपकते ही किया जा सकता हैं।

NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा बनाया गया UPI सिस्टम पूरे भारत में लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिसके जरिए कोई भी लेन देन भारत के किसे भी कोने में मिनटों में किया जा सकता है, पर हाल ही में आई खबर के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से कोई भी UPI पेमेंट पर चुकाना पड़ सकता है ट्रांसलेशन फीस।

क्या बदलाव दिखेगा UPI में 1 अप्रैल से?

NPCI के अनुसार 1 अप्रैल से UPI के माध्यम से अगर कोई भी ट्रांजैक्शन ₹2000 से ज्यादा करने पर 1.1% का ट्रांजैक्शन फीस लिया जाएगा या फीस सर्विस टैक्स यानी ट्रांजैक्शन फीस के नाम से जाना जाएगा। 

इस बदलाव के आने के बाद इसका असर पूरे देश भर में देखने को मिलेगा, जो लोग आज भी बिना ₹1 लिए बाहर जाते हैं और सिर्फ निर्भर रहते हैं यूपीआई में उन पर भी इस बदलाव का असर पड़ेगा।

आपके जेब से कितना पैसा कटेगा?

यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा कि मेरी जेब से कितने पैसे जाएंगे? यानी अगर हम खुद UPI का उपयोग करते हैं और 2 हजार रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमारे कितने रुपए कटेंगे?

इन सभी सवालों के जवाब NPCI ने अपने ऑफिशियल साइट में लिख कर दिया कि अगर आप कोई भी ट्रांजैक्शन UPI से करते हैं जैसे की नंबर डायल करके पैसे भेजना, QR कोड को स्कैन करके पैसे भेजते है

तो आपके जेब से ₹1 भी नहीं कटेगा, लेकिन अगर किसी वॉलेट जैसे कि पेटीएम वॉलेट, फोन पे वॉलेट, अमेजन पे वॉलेट इत्यादि से करते हैं तो 1.1% का ट्रांजैक्शन फीस वसूला जाएगा।

क्या है ये ट्रांजैक्शन फीस?

जब भी ₹2000 से ज्यादा का UPI पेमेंट का  ट्रांजैक्शन करते हैं तो 1.1% का ट्रांजैक्शन फीस लगेगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

ChatGPT क्या है?

ChatGPT क्या है?

By Abhishek Paswan – 20 February 2023

नमस्कार दोस्तों..

ChatGPT एक chatbot AI है जिसके मदद से आप कोई भी सवाल का सीधा जवाब पा सकते है, चाहे वह सवाल गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, राजनीति इत्यादि का हो।

OpenAI कंपनी ने ChatGPT को निर्माण किया है, या एक ऐसे AI (Artificial intelligence) है जो की खुद से आपके सवालों का जवाब देता है यानी Generative Pre-trained Transformer

ChatGPT हाल ही में यूजर्स के लिए प्रस्तुत किया गया है, इसके यूजर्स की बात करें तो कुछ ही दिनों में इस टेक्नोलॉजी ने लाखों लोगों के दिल में अपना जगह बना लिया है।

जहां लाखों के आंकड़े पूरा करने में फेसबुक को 3 साल से ज्यादा और गूगल को ढाई साल से ज्यादा लगा हैं, वही इस कंपनी ने लाखों लोगों के आंकड़े को ( 1 लाख यूजर्स ) को सिर्फ 5 दिन में ही पूरा कर लिया है।

ChatGPT का full form क्या है?

ChatGPT का full form है Chat Generative Pre-trained Transformer.

ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें?

ChatGPT का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:-

• पहले स्टेप है, कोई भी browser को ओपन करे और www.openai.com वेबसाइट पर जाए या फिर गूगल पर सर्च करें chatGPT

• दूसरा स्टेप है, वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और फिर। trychatGPT पर क्लिक करें।

• तीसरा स्टेप है, अपना अकाउंट बनाने के लिए साइना पर क्लिक करें यदि अगर आप पहले से ही मेंबर है तो लॉगिन पर क्लिक करें।

• चौथा स्टेप है, साइना पिया लोगिन करने के बाद चाची पीटी ओपन हो जाएगा।

• पांचवा स्टेप है, यहां पर आप कुछ भी है आप यहां पर आप कोई भी सवाल chatGPT में पूछ सकते हैं चाहे वह सवाल प्रोग्रामिंग, गणित, विज्ञान, राजनीति, दुनियादारी या कोई भी विषय का हो।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Google Bard क्या है?

Google Bard क्या है?

By Abhishek Paswan – 23 April 2023

नमस्कार दोस्तों..

जिस तरह से कुछ ही दिनों में chatGPT की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है इसी चीज को देखते हुए गूगल ने भी अपना खुद का chatbot AI बनाने का फैसला किया है जिसका नाम गूगल ने Google Bard रखा है।

Google Bard भी एक chatbot AI है जिसे कोई भी सवाल पूछ सकते है, और उस सवाल का आपको सीधा जवाब देखने को मिलेगा।

ChatGPT की बढ़ती मांग को देखकर गूगल ने भी अपना खुद का chatbot AI लोगों के सामने लाने का ऐलान कर दिया है, जिसमें लोग गणित के सवाल, विज्ञान, राजनीति और भी कई सारे लेटेस्ट न्यूज़ को पा सकते है।

Google Bard का उपयोग कैसे करें?

खबरों की माने तो गूगल बर्ड अभी तक ऑफिशियल लांच नहीं हुआ है, और या अभी भी ट्रायल मोड में है यानी गूगल ने इसे कुछ ही लोगो के लिए उपलब्ध किया है और जल्द ही Google इसे ऑफीशियली सभी लोगों के लिए लांच कर देगा।

Google Bard में खास क्या है?

1. Google Bard 2021 तक सीमित नहीं है, यानी ये सारे घटनाओं का जवाब दे सकता है जो 2021 से पहले हुआ है।

2. Google का मानना है कि कंपनी chatbot AI में काफी पहले से ही काम कर रहा है, और लांच होने के बाद chatGPT को भी टक्कर दे सकता है।

Google एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका दबदबा पूरे दुनिया भर में फैला हुआ है, माना यह भी जाता है कि गूगल एक खजाना है, हर सवाल का जवाब है पर हाल ही में लांच हुआ chatGPT गूगल को भी काफी टक्कर दे रहा है, जो कि गूगल के लिए खतरे का संकेत है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

YouTube क्या है?

YouTube क्या है?

By Abhishek Paswan –   25 July , 2022

Image credit :- YouTube

नमस्कार दोस्तों,

YouTube नाम सुन कर आपको एक चीज याद आती होगी वो है वीडियो या फिर YouTube से पैसे कैसे कमाए। तो चलाए जानते है की ये YouTube आखिर है क्या…

5अप्रैल 2005 को लॉन्च हुआ  YouTube आज दुनिया भर में इसके करोड़ों उपभोक्ता (यूजर्स) है। एक अकड़े के मुताबिक 2021 में YouTube के 200 करोड़ से भी ज़्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स है।

जब google ने YouTube को 2006 में खरीदा  था, तब से इसकी लोकप्रियता लोगो में और भी बड़ चुकी थी, जो को अभी भी बरकरार है।

Image credit :- YouTube

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर लोग खुद का वीडियो बनाते है और YouTube में अपलोड कर के लोगों के साथ सांझा करते है।

उन वीडियोस में YouTube बड़ी –बड़ी कम्पनियों का विज्ञापन (Ads) दिखता है और उन वीडियोस का कुछ प्रति सत पैसा खुद के पास रखता है और कुछ वीडियो बनाने वाले को देता है

YouTube में बहुत सारे कैटेगरी भी दिए गए है जैसे की कॉमेडी, गेमिंग, एंटरटेनमेंट, साइंस और टेक्नोलॉजी, फूड, ताकि कोई भी क्रिएटर वीडियो अपने पसंदीदा कैटेगरी में बना सके।

आज के दिन YouTube  पैसा कामना का जरिया बन चुका है। YouTube से आज लोग सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि काफी लोकप्रियता भी कमा रहे है।

बड़े क्रिएटर्स के नामों में मसूर  carry minati, Ashish Chalchalanai, BB Ki vines, जैसे क्रिटोर्स Youtube से महीने का लाखों और साल का करोड़ो भी कमा लेते है।

तो आप भी एक YouTuber बन सकते है, और लाखों पैसा कमा सकते है, बस आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है और उसमें वीडियोस को अपलोड करना है।

धन्यवाद !

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Blog क्या है?

Blog क्या है?

By Abhishek Paswan –  10 July , 2022

नमस्कार दोस्तों,

Blog नाम अपने बहुत बार सुना होगा लेकिन, ये ब्लॉग होता क्या है? आज इस लेख में हम ब्लॉग से जुड़े सारे बातों को जानेंगे।

Blog का मतलब है किसे के बारे में लिखना जैसे की Google, YouTube, Law of Physics, Albert Einstein इत्यादि ।

किसी चीज के बारे में लिख कर इंटरनेट पर अपलोड करने को ही ब्लॉग कहते है। ब्लॉग्स लिखने वाले को ही ब्लॉगर कहा जाता है।

देखा जाए तो आप रोज ब्लॉग पड़ते या देखते होंगे, जैसे की अखबारों में, गूगल पर सर्च कर के, मैगजीन में, दीवारों में चिपके हुए विज्ञापनों में, और भी बहुत जगह।

अगर आसान भाषा में बोला जाए तो ये ब्लॉग एक आर्टिकल की तरह है बस इसमें हम चित्र, चलचित्र, ग्राफिक्स और भी बहुत कुछ जोड़ के हम इसे बहुत ही खास बना देते है।

Blog लिखना कोई कठिन काम नहीं है।

ब्लॉग एक आम आदमी भी लिख सकता है, पर ब्लॉग लिखने से पहले ये ध्यान रहे की आप सही और सटीक जानकारी लोगों के बीच पहुंचा रहे है।

ब्लॉग लिखने से पहले ये तय करें कि किस चीज में आपको सबसे ज़्यादा रूंची है। फिर उसके बारे में आप सटीक जानकारी इकट्ठा करें और एक लेख (article) लिख कर, कई सारे तस्वीरें, चलचित्र, ग्राफिक्स को जोड़े और आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा।

आज के दिन सभी लोग ब्लॉग लिख रहे है, इसकी मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि ब्लॉग लिख कर आप पैसे भी कम सकते है।

धन्यवाद

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.