UPI से 2 हजार से ज्यादा पेमेंट करने पर, भरना पड़ेगा ट्रांस्केशन फीस

UPI से 2 हजार से ज्यादा पेमेंट करने पर, भरना पड़ेगा ट्रांस्केशन फीस

By Abhishek Paswan –  31 March 2023

नमस्कार दोस्तों..

UPI (Unified payment interface) के जरिए आप कोई भी लेन-देन (transaction) आसानी से कर सकते है, जैसे की दोस्तों को पैसा भेजना, बिजली का बिल भरना, ऑनलाइन खरीदी करना, और भी बहुत सारे काम पलक झपकते ही किया जा सकता हैं।

NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा बनाया गया UPI सिस्टम पूरे भारत में लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिसके जरिए कोई भी लेन देन भारत के किसे भी कोने में मिनटों में किया जा सकता है, पर हाल ही में आई खबर के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से कोई भी UPI पेमेंट पर चुकाना पड़ सकता है ट्रांसलेशन फीस।

क्या बदलाव दिखेगा UPI में 1 अप्रैल से?

NPCI के अनुसार 1 अप्रैल से UPI के माध्यम से अगर कोई भी ट्रांजैक्शन ₹2000 से ज्यादा करने पर 1.1% का ट्रांजैक्शन फीस लिया जाएगा या फीस सर्विस टैक्स यानी ट्रांजैक्शन फीस के नाम से जाना जाएगा। 

इस बदलाव के आने के बाद इसका असर पूरे देश भर में देखने को मिलेगा, जो लोग आज भी बिना ₹1 लिए बाहर जाते हैं और सिर्फ निर्भर रहते हैं यूपीआई में उन पर भी इस बदलाव का असर पड़ेगा।

आपके जेब से कितना पैसा कटेगा?

यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा कि मेरी जेब से कितने पैसे जाएंगे? यानी अगर हम खुद UPI का उपयोग करते हैं और 2 हजार रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमारे कितने रुपए कटेंगे?

इन सभी सवालों के जवाब NPCI ने अपने ऑफिशियल साइट में लिख कर दिया कि अगर आप कोई भी ट्रांजैक्शन UPI से करते हैं जैसे की नंबर डायल करके पैसे भेजना, QR कोड को स्कैन करके पैसे भेजते है

तो आपके जेब से ₹1 भी नहीं कटेगा, लेकिन अगर किसी वॉलेट जैसे कि पेटीएम वॉलेट, फोन पे वॉलेट, अमेजन पे वॉलेट इत्यादि से करते हैं तो 1.1% का ट्रांजैक्शन फीस वसूला जाएगा।

क्या है ये ट्रांजैक्शन फीस?

जब भी ₹2000 से ज्यादा का UPI पेमेंट का  ट्रांजैक्शन करते हैं तो 1.1% का ट्रांजैक्शन फीस लगेगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.