मुंबई इंडियन ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया – match 25

मुंबई इंडियन ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया – match 25

By Abhishek Paswan –  12 APRIL 2024

मुंबई इंडियन बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मैच काफी रोमांचक भरा रहा इस मैच में मुंबई इंडियन टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला करते है

बैंगलुरु की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और कप्तान डुप्लेस सी उतरते हैं इस मैच में तीसरे ओवर की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह को दी जाती है जिसमें वह विराट कोहली को 3 तीन रन देते हुए बाहर का रास्ता देखा देते हैं, उसके बाद जैक भी सिर्फ 8 रन बनाकर कैच आउट हो जाते हैं, फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 100 पारी खेलने के बाद रजत पाटीदार जिन्होंने अपना आधार अर्ध शतक पूरा करने के बाद वह भी आउट हो जाते हैं

पर देखा जाए तो सबसे बुरे दिन जलन मैक्सवेल को देखने को मिलता है वह जीरो रन बनाकर बाहर हो जाते हैं, और फिर कप्तान डुप्लेसी भी 61 रन बनाकर बुमराह के गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पात हैं। Lomror और  विसक कप्तान के बाहर जाने के बाद दोनों बुमराह के गेंदबाजी से के सामने आउट हो जाते हैं

खेल के अंत में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 196  रन बनाकर और 8 विकेट गावकर मुंबई इंडियंस को 197 का टारगेट देते हैं। 

मुंबई की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा उतरते हैं, इशान किशन उतरते ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं छक्के और चौक की बरसात कर देते है, और अपना अर्थ शतक सिर्फ 23 गेंद में जड़ देते हैं, पर उनका किस्मत हमेशा के लिए साथ नहीं देता है और 69 रन बनाकर सिर्फ 33 गेंद में छक्के मारने की कोशिश में कैच आउट (विराट कोहली) हो जाते हैं। इशान किशन के आउट होने के बाद सूर्य कुमार बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और उतरते ही छक्के चौके मारना शुरू कर देते हैं।

वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अपनी बेहतरीन पारी खेलते हैं और 38 रन बनाकर कैच आउट हो जाते है, रोहित शर्मा के बाहर जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या उतरते हैं सूर्य कुमार अपनी अच्छी पारी खेल कर अर्थशतक रस देते हैं और 52 रन सिर्फ 18 गेंदें  बनाकर आउट हो जाते हैं  

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

22 March से शुरू होगा IPL 2024 – जाने सबकुछ

22 March से शुरू होगा IPL 2024 – जाने सबकुछ

By Abhishek Paswan –   20 March 2024

IPL 2024 का ऐलान हो चुका है और जल्दी यह मैच 22 मार्च से डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे कि मोबाइल फोन लैपटॉप और टेलीविजन पर देखने को मिलेगा। 

IPL का सबसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा हर एक टीम को 14 मैचेस खेलने होगा। 

कहां पर फ्री में देख पाएंगे IPL 2024?

देखा जाए तो अगर मोबाइल फोन पर IPL 2024 देखना है तो जिओ सिनेमा एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें IPL बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेगा और टेलीविजन पर देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। 

कहां पर फ्री में देख पाएंगे IPL 2024?

देखा जाए तो अगर मोबाइल फोन पर IPL 2024 देखना है तो जिओ सिनेमा एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें IPL बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेगा और टेलीविजन पर देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। 

Jio Cinema में IPL 2024 कैसे देखे? 

जिओ सिनेमा ऐप में आईपीएल देखने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

1. सबसे पहला स्टेप है अपने Android या फिर iPhone में जिओ सिनेमा ऐप को Play Store या फिर App store से डाउनलोड कर ले। 

2. दूसरा स्टेप है जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन पर ओपन करें।

3. तीसरा स्टेप है ओपन करने के बाद फ्रंट पेज में ही मैच स्टार्ट होने के बाद “watch now” का बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करके फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

IPL 2024 मैच कोन से टाइम में शुरू होगा? 

IPL मैच 2024 की टाइमिंग पहले की मैचेस की तरह 7:30 बजे शुरू होगी, और अगर एक दिन में दो मैचेस है तो पहला मैच 3:30 बजे और दूसरा मैच 7:30 बजे शुरू होगा। इन matches को 12 भासनों मे देखा जा सकता है। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Republic day के अवसर पर Amazon में मिल रहा है भारी discount 

Republic day के अवसर पर Amazon में मिल रहा है भारी discount 

By Abhishek Paswan –   13 Januray 2024

Amazon ने भारत में Republic day (26 जनवरी) के अवसर पर Mobile फोन, घर के समान, Style & outfit, Furniture और भी बहुत कुछ का sale शुरू कर दिया है। 

यह सेल 13 Jan से 18 Jan तक ही चलेगा उसके बाद से कीमत वापस उतना ही हो जाएगा।  हर साल की तरह Amazon इस साल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारी भारी कटौती के साथ समान में डिस्काउंट दे रहा है। 

Item 

Discount  

Mobile phones (Redmi Note 13, Galaxy M34....) 

30 to 35% की छूट  

Home Products (bedsheet, garbage bags, clothes hanging hook, Philips bulbs, Wall clock) 

72% की छूट  

Gaming Laptop (HP Victus, Asus Tuf Gaming, Dell G15)  

42% की छूट 

Television  

67% की छूट 

Clothes & Shoes  

62% की छूट 

देखा जाए तो इस सेल में मोबाइल फोंस में 30% से 35% की छूट, 72% की छूट होम प्रोडक्ट्स में जैसे की बेडशीट, गार्बेज बैग्स, हैंगिंग हुक इत्यादि, वही गेमिंग लैपटॉप्स  में 42% और टेलीविजन में 67% की छूट, कपड़ों में 84% की भारी छूट भी देखने को मिल रहा है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Australia ने छठी बार लिखा World कप में अपना खिताब

Australia ने छठी बार लिखा World कप में अपना खिताब

By Abhishek Paswan –  19 November 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का फाइनल मैच जो की दुनिया की सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ICC MENS वर्ल्ड कप (50 ओवर) में अपना नाम दर्ज किया।

भारतीय टीम की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने 54 गेंद में 61 रन की पारी खेली, सुभम गिल ने 32 गेंद में 51 रन मारा, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन लगा कर अर्ध शतक मारा, वहीं दूसरी तरफ KL Rahul और S. Iyer  दोनों ने शतक रचा।

ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद सबसे पहले बॉलिंग करने का फैसला भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गया, क्योंकि पहली इनिंग में भारत ने जब बाल भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी की तब रोहित शर्मा ने 47 रन सिर्फ 31 गेंद में मार कर कैच आउट हो गए, वहीं विराट कोहली भी 54 रन मारा कर 63 गेंद में बोल्ड होकर बाहर हो गए। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने 107 गेंद में 67 रन मारा और शुभम गिल एवं S Iyer जैसी बल्लेबाज भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने 107 गेंद में 67 रन मारा और शुभम गिल एवं S Iyer जैसी बल्लेबाज भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।

देखते ही देखते भारतीय टीम की विकेट धड़ाधड़ गिरने लगी और आखिरी ओवर  पहुंचते पहुंचते भारतीय टीम 240 में लिपट गई।

पहली बारी मैच खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि 240 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम यूं ही बना सकती है क्योंकि ज्यादा t20 मैचेस में 240 का आंकड़ा आम बात है वही 50-50 मैचेस में 240 का आंकड़ा कोई बड़ी टारगेट नहीं है।

Australia team की तरफ से सबसे पहले बालेबाजी करने के लिए डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड उतरते हैं। मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने डेविड वार्नर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो जाते हैं। फिर तीसरा बैट्समैन मिचेल मार्स भी सिर्फ 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के धुआंधार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाते हैं।

वही स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान भी केवल 4 रन 9 गेंद में बनाकर बाहर हो जाते हैं। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थम सा जाता है और फील्ड में ट्रेविस हेड का बल्ला रुकता नही है। रोहित शर्म के कप्तानी के अंदर कई सारे गेंद बाज बदले जाते है फिर भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रोकता, और आखिर मे Trevis Head की बलबाजी से उन्हे सतक भी मिलता है और ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत भी।  

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

160 रनो के साथ भारत ने नीदरलैंड को हराया

160 रनो के साथ भारत ने नीदरलैंड को हराया

By Abhishek Paswan –  12 November 2023

भारत बनाम नीदरलैंड का मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के तरफ से कई सारे शतक और बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिला। जहां टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का चयन किया और नीदरलैंड के खिलाफ जमकर छक्के चौके की बरसात की और 410 रनो का बड़ा लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट गावकर नीदरलैंड को दिया.

भारतीय टीम की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने 54 गेंद में 61 रन की पारी खेली, सुभम गिल ने 32 गेंद में 51 रन मारा, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन लगा कर अर्ध शतक मारा, वहीं दूसरी तरफ KL Rahul और S. Iyer  दोनों ने शतक रचा।

KL Rahul ने 64 गेंद में 102 रन मारा वही  S. Iyer ने 94 गेंद में 128 रन की पारी खेली। इन सभी के बीच विराट कोहली ने अपना 49वा शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया। इस भव्य जीत के बाद भारतीय टीम ने 9 में से 9 माचो को जीतकर अपना स्थान table श्रेणी में ऊपर में कायम रखा।

नीदरलैंड की पारी में Wesley Barresi ने 5 गेंद में 4 रन मारा, Max O’Dowd 42 गेंद में 30 रन,  Teja Nidamanuru ने 39 गेंद में 54 रन मारा, Sybrand Engelbrecht ने 80 गेंद में 45 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के खिलाफ नीदरलैंड  की टीम ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जहां तेज निदामानुर ने अर्ध शतक रचा, वही सब्रेंट एंगल ब्रेस्ट ने 45 रन की परी खेली और सारे टीम भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

नीदरलैंड की टीम 250 रनो के साथ वह भी 47.5 ओवर में ही लिपट गई। आखिर में भारतीय टीम ने गेंदबाजी कर नीदरलैंड टीम को 160 रनों के साथ हराया।

माना यह भी जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा जल्द से जल्द मैच को खत्म करके दिवाली का जसन मनाना चाहते हैं, और उन्होंने ऐसा ही किया दिवाली के अवसर पर भारतीय टीम को एक नीदरलैंड टीम के खिलाफ भव्य जीत दिलाया।

भारतीय टीम की गेंदबाजी?

सबसे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरा ओवर और पांचवा गेंद में Wesley Barresi को सिर्फ 4 रन देते हुए बाहर किया (catch out)। जसप्रीत बुमरानी 44 रन देखकर 2 विकेट लिया, मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए, कुलदीप यादव ने 41 रन देकर विकेट लिया, रविंद्र जडेजा ने भी 49 रन देकर 2 रन 2 विकेट लिए, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने एक एक  विकेट लेकर बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.