मुंबई इंडियन ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया – match 25

मुंबई इंडियन ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया – match 25

By Abhishek Paswan –  12 APRIL 2024

मुंबई इंडियन बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मैच काफी रोमांचक भरा रहा इस मैच में मुंबई इंडियन टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला करते है

बैंगलुरु की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और कप्तान डुप्लेस सी उतरते हैं इस मैच में तीसरे ओवर की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह को दी जाती है जिसमें वह विराट कोहली को 3 तीन रन देते हुए बाहर का रास्ता देखा देते हैं, उसके बाद जैक भी सिर्फ 8 रन बनाकर कैच आउट हो जाते हैं, फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 100 पारी खेलने के बाद रजत पाटीदार जिन्होंने अपना आधार अर्ध शतक पूरा करने के बाद वह भी आउट हो जाते हैं

पर देखा जाए तो सबसे बुरे दिन जलन मैक्सवेल को देखने को मिलता है वह जीरो रन बनाकर बाहर हो जाते हैं, और फिर कप्तान डुप्लेसी भी 61 रन बनाकर बुमराह के गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पात हैं। Lomror और  विसक कप्तान के बाहर जाने के बाद दोनों बुमराह के गेंदबाजी से के सामने आउट हो जाते हैं

खेल के अंत में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 196  रन बनाकर और 8 विकेट गावकर मुंबई इंडियंस को 197 का टारगेट देते हैं। 

मुंबई की तरफ से पहले बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा उतरते हैं, इशान किशन उतरते ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं छक्के और चौक की बरसात कर देते है, और अपना अर्थ शतक सिर्फ 23 गेंद में जड़ देते हैं, पर उनका किस्मत हमेशा के लिए साथ नहीं देता है और 69 रन बनाकर सिर्फ 33 गेंद में छक्के मारने की कोशिश में कैच आउट (विराट कोहली) हो जाते हैं। इशान किशन के आउट होने के बाद सूर्य कुमार बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और उतरते ही छक्के चौके मारना शुरू कर देते हैं।

वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी अपनी बेहतरीन पारी खेलते हैं और 38 रन बनाकर कैच आउट हो जाते है, रोहित शर्मा के बाहर जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या उतरते हैं सूर्य कुमार अपनी अच्छी पारी खेल कर अर्थशतक रस देते हैं और 52 रन सिर्फ 18 गेंदें  बनाकर आउट हो जाते हैं  

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.