Windows 11 में Settings का दिखा नया रूप

Windows 11 में Settings का दिखा नया रूप

By Abhishek Paswan –  25 August 2023

Image credit :- Microsoft

नमस्कार दोस्तों,

Windows Insider Preview Build 22631, 24 अगस्त 2023 को लॉन्च हो गया है, जिसमे कई सारे नई अपडेट देखने को मिल रहा है।

उन अपडेट में से एक है windows 11 का settings का नया interface, जिसमे settings को बिलकुल ही एक नया रूप दिया गाय है।

Image credit :- Microsoft

Windows settings में नया क्या है?

नए windows settings में सात card/बॉक्स बने हुए है, जिसमे हर एक फीचर्स के सेटिंग्स को आसानी से खोलकर बदलाव कर सकते है।

1. रिकमेंड सेटिंग्स – ज्यादातर उपयोग किए गए फीचर्स के सेटिंग्स में जाने का ऑप्शन देखने को मिलता है।

2.Cloud स्टोरेज – इसमें आपके online storage में यानी onedrive/cloud storage में कितना जगह बाकी है वह देखने को मिलता है, और कितना उपयोग किया गया है।

3. Personalization – जिसके मदद से अनेक तरह के wallpaper को बदल कर दूसरा लगा सकते है।

4. Account Recovery – इस फीचर के जरिए आप अपने अकाउंट को और भी सुरचित बना सकते है और additional ईमेल को डाल कर रिकवर भी कर सकते है।

5. Microsoft 365 – इसमें आप अपने Microsoft 365 के subscription plan को देख और renew कर सकते है।

6. Xbox – इसमें भी आप अपने subscription plan को देख और renew कर सकते है।

7. Bluetooth device – इस फीचर के जरिए आप अपने कोई भी bletooth डिवाइस को quickly सर्च करके कनेक्ट कर सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Realme 11 series हुआ लॉन्च, कई सारे नए फीचर के साथ

Realme 11 series हुआ लॉन्च, कई सारे नए फीचर के साथ

By Abhishek Paswan –  23 August  2023

Image credit :- Realme

विशेष बिंदु:-

  • 15 min में 100% बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।
  • RAM को virtually बढ़ाया जा सकता है।

Realme 11 & Realme 11 pro के बाद कंपनी ने Realme 11 series को लॉन्च कर दिया है, जिसमे दो मॉडल देखा जा सकता है Realme 11 और Realme 11x

कंपनी के मुताबिक Realme 11 सीरीज काफी सस्ता और भरपूर फीचर्स के साथ भरा होगा। तो चलिए जानते हैं रियलमी 11 सीरीज के specs और कीमत क्या है?

Image credit :- Realme

Realme 11 का specs क्या है?

MediaTek Dimensity 6100 Octa core प्रोसेसर, Android 13 OS पर काम करता है।

Realme 11 दो वेरियंट्स में उपलब्ध है – 8GB+128GB & 8GB+256GB उसके साथ 8GB RAM को virtually भी बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा को देखे तो पीछे की तरफ 108MP +2MP का ड्यूल कैमरा है, और आगे की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Image credit :- Realme

6.72 इंच स्क्रीन साइज, 1080 x 2400p resolution, 120Hz रिफ्रेश रेट और साइड फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है।

WiFi 5, Bluetooth v5.2, 5G/4G/3G connectivity, GPS, USB type C. 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आता हैं।

Image credit :- Realme

Realme 11 की कीमत क्या है?

8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹18,999 है, और 8GB+256GB वाले वेरिएंट कीमत ₹19,999 है।

Image credit :- Realme

Realme 11x का specs क्या है?

Realme 11x भी MediaTek Dimensity 6100 plus octa core प्रोसेसर के साथ आता है, और Android 13 OS पर काम करता है।

6GB+128GB & 8GB+128GB वाले दो वेरियंट्स है, जिसमे 6GB RAM virtually और स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Image credit :- Realme

64MP + 2 MP का ड्यूल real कैमरा के साथ, 8MP का selfi कैमरा भी दिया गाय है।

6.72इंच स्क्रीन साइज, 1080×2400p रेजोल्यूशन, IPS स्क्रीन टाइप और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Image credit :- Realme

Wi-Fi, Bluetooth v5.2, 5G/4G/3G networks, Dual SIM, GPS, USB type C Port, NFC दिया गया है।

76mm लंबा x 165.7mm चौड़ा x 7.89 mm डाइमेंशन, 190g वजन, Midnight Black & Purple Down रंगो में देखने को मिलता है।

5000mAh बैटरी के साथ 33w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आता है।

Realme 11x की कीमत क्या है?

जहां 6GB+128GB की कीमत ₹14,999 है, वही दूसरी तरफ 8GB+128GB वाले वेरिएंट कीमत ₹15,999 है।

भारत में इसकी sale कब से शुरू होगी?

भारत में इसकी सेल 23 अगस्त  2023 से शुरू होगा।

Realme  11 को कहां से खरीद सकते है?

Realme 11 सीरीज फोन के सारे मॉडल्स को फिलहाल Realme store और flipkart से खरीद सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Threads जल्द आ रहा है PC और लैपटॉप में

Threads जल्द आ रहा है PC और लैपटॉप में

By Abhishek Paswan –  20 August 2023

Image credit :- Meta

नमस्कार दोस्तों,

बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने threads को वेब वर्जन में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

जल्दी आने वाले दिन में threads सोशल मीडिया एप जिसे पीसी या फिर लैपटॉप में ब्राउजिंग के जरिए चला सकेंगे।

Image credit :- Meta

जिस तरह से सिर्फ 5 घंटो में threads ने करोड़ों का डाउनलोड का आंकड़ा छू लिया था, इस तरह से हाल ही में आए खबरों के अनुसार threads ने कई सारी यूजर्स भी खो दिया है।

Threads app जिसे खासकर Twitter (अभी का नाम “X”) को टक्कर देने के लिए बाजार में उतर गया था, आज वही एप के यूजर्स threads से ट्विटर में शिफ्ट हो रहे हैं। इस सभी चीजों को देखते हुए threads जल्द ही web mode में भी देखने को मिलेगा।

Threads web में कब लॉन्च होगा?

खबरों की माने तो Threads इसी सप्ताह कभी भी ऑफीशियली लॉन्च किया जा सकता है।

Threads web के फीचर क्या हो सकते हैं?

Threads web में वह सारे फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे जो की threads app में देखने को मिलता है। जैसे की post, like, follow, replies, repost और भी बहुत कुछ।

Threads web को कैसे चला पाएंगे?

Threads web को चलाने के लिए कोई भी ब्राउज़र को खोले और address bar में सर्च करे threads.net . इस तरह से Threads को web मोड में चला पाएंगे।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

100MB/s का speed देगा Aritel Xstream AirFibre

100MB/s का speed देगा Aritel Xstream AirFibre

By Abhishek Paswan –  7 August 2023

Image credit :- Airtel

नमस्कार दोस्तों,

Bharti Airtel ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन को लेकर एक नया portable device भारत के दो मुख्य नगरों में लॉन्च किया है, इस पोर्टेबल डिवाइस का नाम है Airtel Xstream AirFibre.

ये पोर्टेबल डिवाइस Fixed Wireless Access FWA पर काम करता है यानी कोई भी एक जगह और बिल्डिंग में wireless इंटरनेट कनेक्शन देने में सक्षम है।

कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस को आसानी से अपने घर में इंस्टॉल किया जा सकता है, 100MB/s का स्पीड के साथ 64 डिवाइस को Wi-Fi router से जोड़ा जा सकता है, फिलहाल यह पोर्टेबल डिवाइस मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में ही उपलब्ध है और आने वाले दिन में और भी जगह देखने को मिलेगा।

प्लान के बात करे तो ₹7,99/month और ₹4,435 – 6 month में 100mb/s का स्पीड मिलता है जिसमे ₹2500 का security deposit भी करना पड़ेगा।

Airtel Xstream AirFibre क्या है?

Airtel Xstream AirFibre एक portable device है जो की Fixed Wireless Access (FWA) यानी wirelessly Airtel 5G Plus नेटवर्क पर काम करता है।

Airtel Xstream AirFibre कैसे काम करता है?

FWA एक receiver है जो की घर या दफ्तर में लगाया जाएगा जो एक antenna से जुड़ा होगा जिसके जरिए करीबी cellular नेटवर्क सिग्नल से कम्युनिकेट करेगा।

जो वायरलेस सिग्नल टावर भेजेगा उसे reciever डाटा में बदल देगा, जिसे यूजर्स अपने computer या फिर मोबाइल डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Airtel Xstream AirFibre कैसे इंस्टॉल करें?

इस डिवाइस को आसान तौर पे कोई भी इंस्टॉल कर सकता है।

Steps को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले Airtel Xstream AirFibre डिवाइस को अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर से खरीद कर घर ले आए।

2. दूसरा स्टेप है, Xstream AirFibre app को अपने Android या फिर iOS में डाउनलोड करें।

3. तीसरा स्टेप है, QR code scan कर के डिवाइस से कनेक्ट कर इंटरनेट का आनंद उठा सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

iOS 17 NameDrop feature आ रहा है लोगो को काफी पसंद

iOS 17 NameDrop feature आ रहा है लोगो को काफी पसंद

By Abhishek Paswan –  5 August 2023

Image credit :- Apple

नमस्कार दोस्तों,

Apple का iOS 17 beta version अभी टेस्टिंग में चल रहा है, और  iOS 17 का एक नया NameDrop फीचर काफी सुर्खियां बटोर है।

जिसमें देखा जा सकता है कि अगर दो iPhone को करीब लाया जाए तो contacts को शेयर  कर सकता है।

माना जा रहा है कि आने वाला नया iPhone 15 में NameDrop feature को देखा जा सकता है।

NameDrop feature क्या है?

NameDrop feature के जरिए किसी दो iphone को करीब लाकर contact list को शेयर कर सकते है, सिर्फ contacts ही नहीं movies, content, playing song और भी बहुत कुछ.

ये फीचर अभी iOS 17 beta वर्जन में टेस्टिंग में चल रहा है यानी इसे कुछ ही लोग उपयोग कर सकते हैं। 

NameDrop कैसे काम करता है?

NameDrop भी बिल्कुल AirDrop की तरह ब्लूटूथ पर काम करता है, यानी अगर कोई भी चीज को शेयर करना हो तो bluetooth के जरिए किया जा सकता है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.